इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने पार्टनर से हर वक्त जुड़े रहना, सारी जानकारियां रखना लगभग असंभव सा है. यहां हम आपको ऐसे 5 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप जान सकते हैं कि किस वक्त आपका पार्टनर क्या कर रहा है?

उन लोगों के लिए यह ऐप बहुत ही कारगार है जिन्हें अपने पार्टनर की वफादारी पर शक हो. हालांकि, हम तो आपको यही सलाह देंगे कि इन ऐप्स का इस्तेमाल दिल के करीबी लोगों से जुड़ने में करें, जासूसी में नहीं.

कपल ट्रैकर (Couple Tracker)

इस ऐप के जरिए आप अपने पार्टनर की फोन कॉल हिस्ट्री, टेक्सट मेसेज हिस्ट्री, लोकेशन, डिलीट किए हुए मेसेज तो देख ही सकते हैं, साथ ही यह ऐप फेसबुक ऐक्टिविटीज को भी ट्रैक कर आपको जानकारी देने में सक्षम है. यह दो वर्जन में मौजूद है.

फाइंड माई पार्टनर (Find my partner)

इस ऐप के जरिए आप अपने पार्टनर, परिवार, बच्चों आदि की लोकेशन पता लगा सकते हैं. बेहतर परिणामों के लिए अपना जीपीएस, डेटा ऑन करके रखें. यह ऐप बाकी लोकेशन फाइंडर ऐप्स की तरह ही काम करता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आपको कहीं साइन-अप करने की जरूरत नहीं पड़ती.

ट्रैक योर कपल (Track your couple)

इस ऐप के जरिए आप अपने पार्टनर की कॉल, मेसेज डीटेल्स पा सकते हैं. जीपीएस लोकेशन के साथ-साथ यह साथी के फोन के सभी इनकमिंग-आउटगोइंग स्टफ्स आप तक पहुंचा देगा.

कपल मॉनिटर डिवाइस ट्रैकर (Couple monitor device tracker)

यह ऐप भी आपके पार्टनर के फोन कॉल अपडेट्स, टेक्सट मेसेज का ब्यौरा, लोकेशन आप तक पहुंचा देगा. साथ ही विडियोज, फोटोज, ऑडियो रेकॉर्डिंग्स की जानकारी भी आप तक मुहैया करवा देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...