आज तक आपने अपने मोबाइल की बैटरी बिजली से चार्ज की है,लेकिन आगे ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही आप अपने फोन की बैटरी बिजली से नहीं बल्कि घर के गमले में लगे पौधे से चार्ज कर सकेंगे.

दरअसल स्पेन के तीन युवाओं ने एक ऐसी बैटरी बनाई है जो घर में रखे गमलों के पौधों से चार्ज हो सकेगी. इस बैटरी को बायो नाम दिया गया है जो कि एक बायोलॉजिकल बैटरी है और पौधों द्वारा फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया के दौरान पैदा हुई ऊर्जा को बिजली में कन्वर्ट कर देती है. इस प्रक्रिया से प्राकृतिक एनर्जी पाई जा सकती है.

इस तरह पौधों से चार्ज होती है बैटरी

1. पत्थर के एक छोटे टुकड़े में यूएसबी अडैप्टर डालकर उसे गमले में डाला जाता है.

2. ऐसा करके मिट्टी में उपलब्ध एनर्जी को इकट्ठा किया जाता है.

3. इस प्रोसेस के दौरान पैनल इंस्टॉल करके ऊपर से मिट्टी डाली जाती है और पौधा रख दिया जाता है.

4. एक वर्ग मीटर से तकरीबन 3 से 40 वॉट बिजली पैदा की जा सकती है. वैसे बिजली की कैपेसिटी पौधे के प्रकार और आकार पर निर्भर करती है.

5. इस डिवाइस को पाबलो मैनुएल ने अपने साथियों राफेल रेबोलो, शावेर और रोड्रिज के साथ मिलकर डिजाइन किया है. इन तीन युवाओं ने इस तरीके से इस बैटरी को चार्ज किया है.

इस बैटरी को बाजार में उताने की है तैयारी

इन तीनों नौजवानों ने इस अनोखी बैटरी को मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है. बकौल पाबलो इस प्रोटोटाइप से फोन चार्ज किए जा सकते है, इस अनोखी टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराया जा चुका है और जल्द ही इसे बार्सिलोना में लगाकर टेस्ट किया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...