तकनीकी तरक्की ने दुनिया को वरदान दिए हैं तो इस के कुछ अभिशाप भी हैं. अभिशापों में एक है सेहत पर बुरा असर होना. लेकिन इसी तकनीकी तरक्की ने सेहत पर पड़ने वाले बुरे असर से बचाने की तकनीक भी अब ईजाद कर ली है. हालांकि यह तकनीक नई नहीं है लेकिन हमारे देश में अभी यह आम नहीं हो सकी है.
यह खुला सच है कि भारत में डौक्टरों की कमी है. देश में डौक्टर कम तो हैं ही, उन में से ज्यादातर बड़े शहरों में रहते हैं. छोटे शहरों में रहने वालों के लिए गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सेवा पाना अभी भी एक सपना है. ऐसे में तकनीक की मदद से शहर, मेट्रो व दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य से जुडी समस्यायों को दूर किया जा सकता है. इस संबंध में ईजाद तकनीक को टेलीमेडिसिन कहा जाता है.
पश्चिमी देशों में टेलीमेडिसिन काफी लोकप्रिय है. मौजूदा समय में भारत में डिजिटल इकौनमी की ग्रोथ अच्छी बनी हुई है, इसलिए यहां भी ओन-डिमांड हेल्थकेयर सर्विस घर तक पहुंचाई जा सकती है.
देश में डौक्टर इन्स्टा आप को घर बैठे मेडिकल सलाह देने के साथ आप के घर पर दवाएं भी पहुंचाने का काम कर रही है. डौक्टर इन्स्टा कंपनी का मकसद डौक्टर और मरीज के बीच की दूरी को दूर करना है. मरीजों को घर बैठे हेल्थ विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा देना है.
डौक्टर इन्स्टा ऐप के जरिए कोई मरीज हफ्ते के सातों दिन चौबीसों घंटे वौइस, वीडियो और चौट के जरिए हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से राय ले सकता है. मरीज ही नहीं, बल्कि सेहतमंद लोग अपनी सेहत को बेहतर करने या अच्छी सेहत को बरकरार रखने के लिए भी इस ऐप के जरिए विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें