खाली वक्त में ज्यादातर लोगों को स्मार्टफोन पर गेम्स खेलना पसंद होता है. लेकिन कुछ गेमिंग ऐप ऐसे होते हैं जो स्मार्टफोन में ज्यादा स्पेस लेते हैं और फोन के स्टोरेज को कम कर देते हैं. ऐसे में उन स्मार्टफोन्स में गेम खेलना मुश्किल हो जाता है जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी और फास्ट ना हो.

चाहते हुए भी आप अपने पसंदीदा गोम ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. तो आज हम आपके कुछ ऐसे गेमिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप आसानी से कम स्टोरेज के साथ डाउनलोड कर सकते हैं.

पिक्सल डंग्योन (Pixel Dungeon)

यह पिक्सल-आर्ट ग्राफिक्स और साधारण इंटरफेस के साथ एक roguelike गेम है. इस गेम में, आप पिक्सल डंगऑन की गहराई का पता लगा सकते हैं, उपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा कर सकते हैं, एजेंडर की ताबीज खोजने के लिए भयंकर राक्षसों से लड़ सकते हैं.

यह बहुत कम स्टोरेज में आती है. इसके लिए आपके फोन में सिर्फ 2.84MB स्टोरेज की आवश्यकता है और बिना किसी अतिरिक्त अनुमति के इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

गायरो (Gyro)

यह एक पजल गेम है. यह खेलने में आसान है. इसके अलावा, गैरो आपके मोबाइल फोन में 3.36 MB के आसपास स्टोरेज लेती है.

हॉपलाइट (HopLite)

यह गेम मैप में इस्तेमाल होने वाले कम ग्राफिक्स के टैक्टिकल मूवमेंट पर फोकस करता है. आप इस गेम को कई उपकरणों में प्रीमियम फीचर्स के लिए भी खरीद सकते हैं. यह एक आसान गेम है, जो लगभग 5.5 MB साइज में आता है.

इंफेक्टोनेटर (Infectonator)

यह गेम 56.7 MB साइज की है. यह एक सरल बिंदु और टैप खेल है. आप इसे प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...