कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे दिन अनिल त्यागी के आग्रह पर इंटरव्यू देने के लिए साहिल शर्मा नियत समय पर रेडियो स्टेशन पहुंच गया. सागर कपूर स्टूडियो में उसका इंतजार कर रहे थे. अनिल त्यागी के साथ अन्दर आते उस नौजवान को देखकर एकबारगी तो सागर कपूर हक्का-बक्का से रह गये. अनिल त्यागी ने दोनों का परिचय कराया. साहिल को देखकर सागर कपूर को ऐसा महसूस हो रहा था जैसे वह साहिल नहीं, बल्कि उसकी जगह पर वह स्वयं खड़े हों... पच्चीस-छब्बीस साल पहले का सागर... ऐसा ही लम्बा... खूबसूरत... वही चेहरा... वही आंखें...

आज सफेद बालों और झुर्रियों वाले पचपन साला सागर को देखकर कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता कि पच्चीस साल पहले वे बिल्कुल इस नौजवान की तरह दिखते थे. साहिल को देखकर तो सागर कपूर सारे सवाल ही भूल गये. वे टकटकी लगाये उस चेहरे में डूब गये. साहिल अनिल त्यागी से बातें कर रहा था... उसकी खिलखिलाहट, उसकी उन्मुक्त हंसी, उसकी बातचीत का ढंग हर चीज में सागर को बार-बार कोई जानी-पहचानी सी छवि दिख रही थी... कौन...? उसे याद नहीं आ रहा था.

उस दिन सागर कपूर ने बड़ी मुश्किल से साहिल का इंटरव्यू खत्म किया. बीस मिनट के अपने कार्यक्रम के लिए उन्होंने मॉडलिंग और रैम्प से जुड़े साहिल के अनुभवों और स्ट्रगल के बारे में बातें कीं... उसकी पसन्द के कई गानों के रिकॉर्ड्स भी बजाए... लेकिन कुछ सवाल रह गये जो सागर कपूर के सीने में तूफान बन कर उठ रहे थे... होंठों पर आने के लिए मचल रहे थे... मगर कैसे? हिम्मत नहीं हो रही थी....

इंटरव्यू खत्म हो चुका था. साहिल जाने की तैयारी में था. उसने सागर कपूर से हाथ मिलाया, ‘थैंक यू’ कहा और बाहर की ओर चल पड़ा. सागर कपूर उसके साथ ही उठ खड़े हुए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...