अपने 10 साल के इंटरनैशनल करियर में विराट कोहली रिकार्ड का पर्याय बन चुके हैं. अब जब भी विराट बल्ला थामे क्रीज पर पहुंचते हैं, तो वहां कोई न कोई खास रिकार्ड उनके स्वागत के लिए तैयार होता है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे वनडे मैच में भी उन्होंने कुछ रिकार्ड अपने नाम किए. अपने वनडे करियर का 213वां मैच खेल रहे कोहली ने आज 10 हजार इंटनरनैशनल रन के खास क्लब में एंट्री की. विराट इस क्लब में सबसे तेज जगह बनाने बल्लेबाज हैं. उन्होंने मात्र 205 पारियों में इस क्लब में जगह बनाई.
वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम मैच के दौरान बुधवार को उन्होंने पारी के 37वें ओवर में एश्ले नर्स की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए. विराट से पहले सबसे तेज 10,000 रन बनाने का यह रिकार्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 31 मार्च 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे. इस लिहाज से देखें तो विराट ने सचिन से 54 पारियां कम खेली हैं. इस पर सचिन और कई खिलाड़ियो ने ट्वीट कर विराट को बधाइयां दीं.
The intensity and consistency with which you bat is just amazing. @imVkohli, congratulations on achieving 10,000 runs in ODIs. Keep the runs flowing. pic.twitter.com/tQUhY8bHna
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 24, 2018
Software update all the time. Virat Kohli has redefined what consistency means. Got his 9000th odi run just 11 innings ago and got his 10000 th today, to go with his 37th century. Enjoy the phenomena #KingKohli pic.twitter.com/OPhvIsBRDJ
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे