अपने 10 साल के इंटरनैशनल करियर में विराट कोहली रिकार्ड का पर्याय बन चुके हैं. अब जब भी विराट बल्ला थामे क्रीज पर पहुंचते हैं, तो वहां कोई न कोई खास रिकार्ड उनके स्वागत के लिए तैयार होता है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे वनडे मैच में भी उन्होंने कुछ रिकार्ड अपने नाम किए. अपने वनडे करियर का 213वां मैच खेल रहे कोहली ने आज 10 हजार इंटनरनैशनल रन के खास क्लब में एंट्री की. विराट इस क्लब में सबसे तेज जगह बनाने बल्लेबाज हैं. उन्होंने मात्र 205 पारियों में इस क्लब में जगह बनाई.

वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम मैच के दौरान बुधवार को उन्होंने पारी के 37वें ओवर में एश्ले नर्स की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए. विराट से पहले सबसे तेज 10,000 रन बनाने का यह रिकार्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 31 मार्च 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे. इस लिहाज से देखें तो विराट ने सचिन से 54 पारियां कम खेली हैं. इस पर सचिन और कई खिलाड़ियो ने ट्वीट कर विराट को बधाइयां दीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...