राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से आसानी से परास्त कर दिया. इससे पहले दिल्ली में हुए पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात दी थी. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानि की 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम ने खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों को लिए निर्णायक होगा, जिसमें सीरीज के विजेता का फैसला तय होगा.

दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कई गलतियां कीं, जिसकी कीमत भारतीय टीम को हार के रूप में चुकानी पड़ी. तीसरे टी-20 मैच में होने वाले निर्णायक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को इन गलतियों को दोहराने से बचना होगा. आइए जानते हैं भारतीय टीम की गलतियों के बारे में, जिनके चलते भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

खराब गेंदबाजी

हालांकि राजकोट की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान थी लेकिन इससे भारतीय गेंदबाजों की कमी को छुपाया नहीं जा सकता है. इसी पिच पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लक्ष्य को बचाकर दिखाया है. भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही रन लुटाना शुरू कर दिया था.

फील्डिंग में फिसड्डी

इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया फील्डिंग के मामले में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं, लेकिन दूसरे मैच में शायद कोई दूसरी ही टीम खेलने आई थी. भारतीय फील्डरों ने कौलिन मुनरो को एक नहीं बल्कि तीन जीवनदान दिए और नतीजा ये रहा कि उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया. युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने आसान मौके गंवाए, जिसका नतीजा टीम को भुगतना पड़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...