भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपने फैंस को एक खास संदेश दिया है. विराट कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर महिलाओं को पुरुष के बराबर नहीं बल्कि उनसे बेहतर बताया है. उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा समेत सभी महिलाओं के लिए बड़ी बात कही है.
कोहली ने कहा, ‘सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं. महिलाएं किसी से कम नहीं है, सेक्सुअल हैरसमेंट, भेदभाव, घरेलू हिंसा जैसी कई चीजों को झेलने के बाद भी महिलाएं रोजाना आगे बढ़ रही हैं, फिर भी आप सोचते हैं कि वे पुरुषों के बराबर हैं? नहीं वे पुरुषों के बराबर नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं. मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनिया भर की महिलाओं को बधाई देता हूं.'
Tag the extraordinary woman in your life who is #BetterThanEqual @Staywrogn@AnushkaSharma ♥️ pic.twitter.com/NdjNEPYQjD
— Virat Kohli (@imVkohli) March 8, 2018
विराट कोहली ने पिछले साल महिला दिवस पर अपनी मां और अनुष्का शर्मा को खुद के लिए बेहद लकी बताया था. कोहली ने लिखा था, ‘ मेरी मां ने जिंदगी के कठिन दौर में ख्याल रखा, जबकि अनुष्का शर्मा हमेशा गलत लोगों के खिलाफ खड़ी हुईं और सही चीजों का समर्थन किया.’
गौरतलब है विराट कोहली समय-समय पर भारतीय महिला क्रिकेटरों की भी हौसला अफजाई करते रहते हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की थी और उनको अच्छे प्रदर्शन की बधाई भी दी थी. इसके अलावा अलग-अलग खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों का भी कोहली काफी सम्मान करते हैं और समय-समय पर ट्वीट करके बधाई देते रहते हैं.