टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद गहराता जा रहा है. मोहम्मद शमी पर खुद को धोखा देने और अपने खिलाफ हिंसा का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने अब शमी पर मैच फिक्सिंग का संगीन आरोप लगाया है. हसीन ने शमी के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

उधर, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गांव सहसपुर अली नगर में स्थित अपने आवास पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुए और अपना पक्ष रखा. शमी ने कहा कि जहां फिक्सिंग का आरोप है तो मै हमेशा देश के लिए हमेशा देश के लिए खेलता आया हूं और खेलता रहूंगा. मै इन आरोप के लगने से पहले मर जाना पसंद करूंगा.

शमी ने कहा कि पाकिस्तानी लड़की के साथ पैसे के लेनदेन की बात बिलकुल गलत है. दोनों परिवारों के द्वारा समझौते की बात के सवाल पर कहा कि मेरे परिवार ने भी उसके पापा से संपर्क किया है. सब लोगों से हमारी बात हुई है. हसीन से भी बात हो चुकी है पर ये चीज समझ में नहीं आ रही है कि इन लोगो को कौन भड़का रहा है.

शमी ने कहा कि एफआईआर होने के बाद मै भी कानूनी रास्ते पर जाऊंगा और हमारी बात अब भी चल रही है और मै चाहता हूं कि हमेशा की तरह जैसे खुश दिखता था, वैसे खुश रहूं. मेरी उनसे बात भी चल रही है. यह मेरा पारिवारिक मामला है और मै इसे बैठकर निपटाऊंगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...