VIDEO : ये नया हेयरस्टाइल ट्राई किया आपने 

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को महंगी पड़ी. टी-20 ट्राई सीरीज में भारत की खराब शुरुआत हुई है. मंगलवार रात भारतीय टीम निदहास ट्रौफी के शुरुआती मुकाबले में मेजबान श्रीलंका से हार गई. लेकिन, इसी झटके के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली छुट्टियों का पूरा फायदा उठा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली की कुछ वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह पंजाबी गाने की धुन पर जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक फैन ने अपने पेज पर शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विराट कोहली का यह डांस वीडियो उनके एक दोस्त की शादी का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट अपने दोस्‍त गगन और मलिका के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. अपलोड किए गए इस वीडियो क्लिप में उनकी पत्नी अनुष्का तो नहीं दिख रही हैं, लेकिन उनके साथी क्रिकेटर शिखर धवन और केएल राहुल उस डांस में जरूर शामिल नजर आ रहे हैं.

A post shared by DJ FRENZY (@desifrenzy) on

विराट वैसे भी डांस में माहिर हैं, ये पहला मौका नहीं है जब उनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कई बार विराट के भांगड़ा से लेकर वेस्टर्न डांस वायरल हुए हैं.

जैसा कि आपको पता है विराट कोहली इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. विराट टैटू के बहुत शौकीन हैं, तभी तो साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद स्वदेश लौटते ही नए टैटू बनवाना नहीं भूले. 58 दिन लंबे साउथ अफ्रीका दौरै से मुंबई लौटे विराट ने अनुष्का की फिल्म ‘परी’ देखी और ट्वीट के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा- ‘यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है.’

भारतीय टीम श्रीलंका में ट्राईसीरीज खेलने के लिए गई हुई है लेकिन कोहली ने इस सीरीज से आराम ले रखा है. उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं. ऐसे में अपनी छुट्टियों में विराट कोहली खूब मौज मस्ती कर रहे हैं. कभी वह अपनी पत्नी अनुष्का के साथ नजर आते हैं तो कभी टैटू बनवाते दिखते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...