हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने चौथी बार इस खिताब को अपने नाम किया. जहां एक तरफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के टीम की तारिफे हो रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अनुकूल राय पर आरोप लगाया गया है कि वे 19 साल से ज्यादा उम्र के हैं और 2017 में BCCI की तरफ से एज वेरिफिकेशन प्रोसेज (AVP) टेस्ट में दोषी पाए गए थे.

आईपीएल स्पौट फिक्सिंग केस के पिटिशनर आदित्य वर्मा ने BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है कि उन्होंने ओवरएज अनुकूल राय को अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिलाने के लिए फर्जीवाड़ा किया था. वर्मा ने आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और भारतीय क्रिकेट को चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त कमिटी औफ ऐडमिनिस्ट्रेटर (COA) के प्रमुख विनोद राय को इस बारे में खत लिखा है.

आदित्य वर्मा ने आईसीसी और बीसीसीआई को लिखे खत में कहा कि, ”अनुकूल राय 2017 में BCCI के AVP (एज वेरिफिकेशन प्रोसेस) टेस्ट में दोषी पाए गए थे. उस वक्त चौधरी ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर अनुकूल राय को घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की अंडर-19 टीम में शामिल कराया था. JSCA के प्रेसिडेंट होने के नाते चौधरी और सेक्रटरी होने के नाते राजेश वर्मा अच्छी तरह जानते थे कि JSCA के 33 खिलाड़ी 2013 में AVP टेस्ट में ओवरएज पाए गए थे. अनुकूल राय भी उस लिस्ट में शामिल थे और उन्हें 2016 के बाद अंडर-19 में खेलने की इजाजत नहीं थी, लेकिन बीसीसीआई का सचिव और जूनियर सिलेक्शन कमिटी का संयोजक होने के नाते चौधरी ने उन्हें टीम में शामिल करा लिया.”

वर्मा ने आगे लिखा कि, ”अमिताभ चौधरी बीसीसीआई के ऐक्टिंग सेक्रटरी हैं और हर कोई जानता है कि वह इंडियन क्रिकेट बोर्ड में सबसे बड़े कानून तोड़ने वाले हैं. मैंने चौधरी के गैरकानूनी कृत्यों के बारे में COA को कई खत लिखे लेकिन किसी का भी जवाब नहीं मिला. आदित्य वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि बीसीसीआई में सीईओ राहुल जौहरी समेत हर कोई चौधरी के इशारे पर नाच रहा है. वर्मा ने कहा कि वह इस मामले में विनोद राय से इंसाफ चाहते हैं.

बता दें कि झारखंड के अनुकूल राय अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 को जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...