पाकिस्तान सुपरलीग में धूम मचाने वाले आल राउंडर शाहिद अफरीदी का पाला विवादों में पड़ गया है. जूनियर खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी है. यह घटना कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच शनिवार(10 मार्च) को हुए मुकाबले के दौरान हुई.
जब 19 वर्षीय सैफ बादर ने शाहिद अफरीदी की गेंद पर गगनभेदी छक्का जड़ दिया. इसके अगले ही गेंद पर अपने अनुभव का पुरजोर इस्तेमाल करते हुए अफरीदी ने सैफ बदर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि बाद में जो कुछ हुआ वह चौंकाने वाला था. इसके बाद अफरीदी ने बल्लेबाज को बाहर की तरफ जाने का इशारा कर दिया. अफरीदी का यह व्यवहार देखकर लोग हैरान रह गए और उनके अंगुली दिखाने पर प्रतिक्रिया जताने लगे.
OUT! 9.5 Shahid Afridi to Saif Badar
Watch ball by ball highlights at https://t.co/0U1go038Vz#MSvKK #HBLPSL #PSL2018 @_cricingif pic.twitter.com/km66BUvqa9— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 10, 2018
शाहिद अफरीदी की कप्तानी और गेंदबाजी की बदौलत कराची ने मुल्तान सुल्तान्स पर 63 रनों से जीत दर्ज की. कराची ने 125 रनों पर ही मुल्तान सुल्तान्स को समेट दिया. बहरहाल, जब पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने औफिशियल ट्विटर हैंडल से सैफ बदर के विकेट का वीडियो जारी किया तो बल्लेबाज सैफ बदर ने उसे रिट्वीट करते हुए लिखा-स्टिल लव यू शाहिद भाई.
इस ट्वीट पर शाहिद का दिल पिघल गया और वे माफी मांगने को मजबूर हो गए. बाद में शाहिद अफरीदी ने माफी मांगते हुए कहा कि वह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रह सके, जिससे खेल के दौरान रुखा व्यवहार किया.
Im sorry what happened that was momentum of the game..I always support my youngester.Good luck
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे