भारतीय टीम के खिलाड़ी मुहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां ने फेसबुक के जरिये अपने शौहर पर कई संगीन आरोप लगाये थे. आरोप लगाने के 48 घंटे बाद उन्होंने एक और विस्फोटक बयान देकर इस बार सीधे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को हैरत में डाल दिया है. हसीन जहां ने अपने एक बयान मे कहा, टीम इंडिया के साथ दलाल घूमते हैं, जो खिलाडि़यों को वेश्या उपलब्ध कराते हैं.
हसीन ने एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, बीसीसीआइ खिलाडि़यों को अपनी जिम्मेदारी पर विदेश ले जाता है. उन्हें फाइव स्टार होटलों में ठहराता है लेकिन उसी होटल में दलाल घूमते हैं, जो खिलाडि़यों को लड़कियां मुहैया कराते हैं. ये एक रात की बात नहीं है, हर रोज ऐसा होता है. कुलदीप नामक एक व्यक्ति मेरे पति को लड़कियां उपलब्ध कराता था. इतनी उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में लड़कियां खिलाडि़यों के कमरे में रात भर रहती हैं. यह कैसे हो रहा है, बीसीसीआइ को इसकी जांच करनी चाहिए.'
फेसबुक पोस्ट गंदगी फैलाने या मनोरंजन के लिए नही
हसीन ने आगे कहा, मेरे मायके का बैंकग्राउंड कमजोर है. वे लड़ाई करने की हालत में नहीं है. शमी इस बात को बखूबी जानते हैं. ऐसे में मैं अकेली महिला क्या कर सकती थी इसलिए जब चारों तरफ से मजबूर हो गई तो फेसबुक का सहारा लिया. मैंने फेसबुक पर जो पोस्ट किया है, वह गंदगी फैलाने या मनोरंजन के लिए नही किया है. अपने हक के लिए किया है. मैंने जो भी कहा है, उसे साबित करके शमी को सजा दिलाकर रहूंगी. उनसे सुलह का कोई सवाल ही नहीं है.