मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा उनके उपर लगाएं गये कई गंभीर आरोपों के बाद अब शमी के समर्थन में दो अहम लोगों ने बयान दिया है. इनमें से एक हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जबकि दूसरे शख्स हैं मोहम्मद शमी के ससुर मोहम्मद हसन. धोनी ने शमी को लेकर कहा है कि वो एक बेहतरीन इंसान हैं. जहां तक मैं जानता हूं शमी ऐसे शख्स नहीं है कि पैसे के लिए अपनी पत्नी और अपने मुल्क को धोखा दें. हालांकि, धोनी का ये भी कहना है कि वह इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहेंगे क्योंकि ये मामला परिवार और शमी की निजी जिंदगी से जुड़ा है. हम लोगों को इस पर कमेंट नहीं करना चाहिए.
मोहम्मद शमी के समर्थन में आएं दूसरे शख्स यानी कि शमी की पत्नी हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन ने एक हिन्दी समाचार पत्र से बातचीत करते हुए कहा कि शमी और हसीन जहां के बीच झगड़े की वजह उन्हें और उनके परिवार को पता नहीं है, इस बारे में जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली है. उन्होंने कहा कि सिर्फ शमी और हसीन ही इस बारे में जानकारी दे सकेंगे. मोहम्मद हसन ने कहा, “शमी एक अच्छे इंसान हैं. वह कम बोलते हैं, इसके बारे में हमें कोई शक नहीं है, सिर्फ ऊपर वाले को ही पता है कि चीजें इस तरह कैसे हो गईं. हसीन अपनी जिंदगी में जो कुछ भी पाना चाहती थीं उससे वह कभी पीछे नहीं हटी और उसने कभी भी गलत चीजे बर्दाश्त नहीं की.”
बता दें कि आईपीएल का सीजन नजदीक है और शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी हैं. शमी ने भी मामले को सुलझाने के संकेत दिये हैं. शमी पर लगाए गए आरोपो की वजह से शमी की परेशानियां और बढ़ रही हैं. शमी का कहना है कि अगर यह मामला बातचीत से सुलझाया जा सकता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए जो अच्छा होगा वो करेंगे.
VIDEO : फेस मेकअप का ये है सबसे आसान तरीका
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.