भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से क्रिकेट सीखने वालों की कमी नहीं है. टीम इंडिया से रिटायर होने के बाद अभी तक सचिन ने औपचारिक तौर पर अपनी खुद की कोई कोचिंग एकेडमी नहीं खोली है. लेकिन अब सचिन खुद की ही एक एकेडमी खोलने जा रहे हैं. सचिन ने बुधवार को खुद के मिडिलसेक्स क्रिकेट से जुड़ने की घोषणा की है. सचिन मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ मिलकर अब तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी (टीएमजीए) खोलने जा रहे हैं.

टीएमजीए एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमैंट लिमि़टेड और मिडिलसेक्स क्रिकेट के बीच एक संयुक्त उपक्रम होगा. एकेडमी की शुरुआत इंग्लैंड के नार्थवुड मके मर्चेंट टेलर्स स्कूल में आगामी 6 से 9 अगस्त तक होगी. इसके बाद सचिन मुंबई और लंदन में अलग अलग जगहों पर भी बच्चों को अपने अनुभवों का लाभ देंगें. एकेडमी में 9 से 14 साल के बच्चों को प्रशिक्षण किया जाएगा. इस एकेडमी का कोर्स दिग्गज कोचों के साथ सचिन ने खुद तैयार किया है. एकेडमी प्रतिभाशाली गरीब बच्चों को सौ प्रतिशत स्कौलरशिप भी देगी.

उल्लेखनीय है कि मि़डिलसेक्स क्रिकेट से एंड्रयू स्ट्रौस, माइक गैटिंग, डेनिस कामप्टन, जौन एंबुरी, माइक ब्रेयर्ले जैसे दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं. सचिन ने इस मौके पर कहा, “मुझे मिडिलसेक्स के साथ इस नए उपक्रम के लिए साझेदारी करने पर खुशी है. एकेडमी का उद्देश्य केवल अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि बढ़िया वैश्विक नागरिक बनाना भी है. अपने छात्रों के लिए हम अपना ध्यान श्रेष्ठ क्रिकेटीय शिक्षा देने पर केंद्रित कर रहे हैं.”

मिडिलसेक्स के सीईओ रिचर्ड गोटले ने कहा, “ यह हमारा सौभाग्य है कि पिछले छह महीने में हमें सचिन तेंदुलकर के साथ काम करने का मौका मिला जिससे हम दुनिया का सबसे बेहतरीन कोचिंग प्रोग्राम तैयार कर सके. हमारा प्रतिष्ठित एकेडमी प्रोग्राम, जिसमें सचिन के अनुभव,ज्ञान और क्षमताओं का खास समावेश है, बच्चों का ऐसा प्रशिक्षण देंगे जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...