औस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को दूसरे तरीके से लिया गया. कमिंस ने बीते दिनों कहा था कि कोहली औस्ट्रेलियाई दौरे पर एक भी शतक नहीं बना पाएंगे. उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
अब कमिंस ने कहा है कि कोहली के खिलाफ उन्होंने जो बयान दिया उस पर जो प्रतिक्रियाएं मिलीं, उससे वह बेहद हैरान हैं.
क्रिकेट डौट कौम डौट एयू ने कमिंस के हवाले से लिखा है, 'जिस तरह मेरे बयान को लिया गया, मैं उससे उलट कहना चाहता था. मैं कोहली की तारीफ करना चाहता था और कहना चाहता था कि मेरी ख्वाहिश है कि कोहली औस्ट्रेलिया में शतक नहीं बनाएं. वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसलिए अगर वह रन नहीं बना पाते हैं, तो इससे हमें जीतने में मदद मिलेगी.'
कमिंस ने की थी ये भविष्यवाणी
आपको बता दें कि इसके पहले औस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि इस साल औस्ट्रेलियाई दौरे पर शतक नहीं बना पाएंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली. 10 जुलाई को एक कार्यक्रम के में शिरकत करते हुए पैट कमिंस ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही थी कि मुझे लगता है कि इस बार औस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली शतक नहीं जमा पाएंगे और हम उन्हें यहां आसानी से शिकस्त दे देंगे.
ब्रेट ली ने की थी कोहली की तारीफ
औस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस के बयान के बाद औस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कोहली की तारीफ की थी. उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा था कि कोहली इस बार भी औस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगाएंगे. ली ने कहा कि कोहली की तारीफ करते हुए साल 2014-15 वाले दौरे की याद दिलाते हुए कहा कि औस्ट्रेलिया में कोहली अपना पिछला प्रदर्शन एक बार फिर से दोहराएंगे. साल 2014-15 के औस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने 4 टेस्ट में 4 शतक लगाए थे. पूरी सीरीज में विराट ने 692 रन बनाए थे.