बीसीसीआई की वेबसाइट में अचानक एक गलती हो गई जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई. गुरूवार रात को बीसीसीआई की वेबसाइट पर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की प्रोफाइल में गलती हो गई. साइट ने गलती से धोनी की प्रोफाइल में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बता दिया. बाद में बीसीसीआई ने अपनी गलती सुधार तो ली, लेकिन इससे लोगों को उसे ट्रोल करने का मौका मिल गया और कई मजेदार कमेंट भी कर डाले. इसे संयोग ही कहेंगे कि यह कारनामा ऐसे वक्त पर हुआ जब धोनी के वनडे से संन्यास लेने की अटकलों की सफाई दी जा रहीं थी.
गुरुवार रात को बीसीसीआई की साइट पर एमएस धोनी की प्रोफाइल में उनके नाम के नीचे और उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर के बगल में ‘कैप्टन, टीम इंडिया’ लिखा दिखाई देने लगा. लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने अपनी गलती को सुधार भी लिया लेकिन मामला सोशल मीडिया में जम कर चला और लोगों ने अपने कमेंट्स भी खूब दिए.
Well BCCI ow dont tell me MS Dhoni forced them to do so or his fans are doing it pic.twitter.com/XticFc4isp
— MS Dhoni Fanclub (@msdiansworld) July 19, 2018
बहुत पहले ही संन्यास ले चुके हैं धोनी
उल्लेखनीय है कि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से ही संन्यास 2014 में ले लिया था. इसके बाद 2017 के शुरुआत में ही उन्होंने एक साथ ही वनडे और टी20 मैचों की भारतीय कप्तानी भी छोड़ दी थी. लेकिन तब से उन्होंने वनडे और टी 20 में बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर खेलना जारी रखा है. इस समय वे टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी का टीम में सम्मान कम होने के बजाए बढ़ता ही गया. वे इस दौरान साथी खिलाड़ियों के लिए मेन्टौर की भूमिका भी निभा चुके हैं. कप्तान विराट कोहली भी धोनी की सलाह को खासा महत्व देते हैं. कोच रवि शास्त्री भी धोनी का कई बार बचाव कर चुके हैं.