निदास ट्रौफी ट्राई सीरीज के चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. लंबे समय बाद श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को टीम में ऋषभ पंत की जगह शामिल किया गया, लेकिन वह इस मैच में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए. बारिश की वजह से मैच एक घंटे देरी से शुरू हुई, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टौस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत जीतने में कामयाब रहा. ओवरों की संख्या प्रति पारी 19 ओवर कर दी गई थी, श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने सबसे अधिक 55 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही.

टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद सुरेश रैना और केएल राहुल ने टीम को संभालने की कोशिश की, रैना अच्छी शुरुआत एक बार फिर गलत शौट खेलकर आउट हो गए. रैना ने 15 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली, इस दौरान वो दो चौके और दो छक्के लगाने में कामयाब रहे. रैना के आउट होने के बाद केएल राहुल भी हिट विकेट आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कार्तिक और पांडे ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने का काम किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...