'मैन औफ द मैच' रोहित शर्मा (89) और सुरेश रैना (47) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बाद वौशिंगटन सुंदर (22-3) के दम पर भारत ने बुधवार (14 मार्च) को निदास ट्रौफी ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं. भारत ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश के सामने 177 रनों की चुनौती रखी थी. बांग्लादेश की टीम मुश्फीकुर रहीम की नाबाद 72 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. वाशिंगटन सुंदर के अलावा भारत के लिए शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए.

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा काफी लंबे वक्त बाद अपने रंग में लौटते नजर आए. उन्होंने 61 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली. बता दें कि 2017 में ही रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और साथ ही टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले क्रिकेटर भी बने थे, लेकिन 2018 की शुरुआत से ही रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और फिर श्रीलंका में चल रही निदास ट्रौफी में भी अब तक रोहित शर्मा अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे थे.

इस मैच से पहले तक की पिछली पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में रोहित शर्मा का स्कोर 17, 0, 11, 0 और 21 रहा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का फौर्म वापस लौट आया. इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...