चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से शिकस्त दी है. ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 319 रन बनाए. पाकिस्तान को 324 रनों का लक्ष्य मिला, हालांकि बारिश की वजह से बार-बार पाकिस्तान का लक्ष्य बदला. हालांकि पाकिस्तान की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रही और 164 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
भारत पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में खेला गया मुकाबला मैदान पर जितना रोचक था उससे ज्यादा वह रोचक आंकड़ों की जंग में साबित हुआ. आईए इस महामुकाबले के दौरान हुए कुछ रोचक कारनामों पर नजर डालते हैं.
सबसे महंगे गेंदबाज बने वहाब
पाकिस्तान के वहाब रियाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने 8.4 ओवर्स में 87 रन दिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के टी पन्यनगारा के नाम था, उन्होंने 2004 में इंग्लैंड को एक मुकाबले में 86 रन दिए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी सबसे सफल जोड़ी
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी रविवार को पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़ने के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन गई. इस जोड़ी से ज्यादा रन वेस्टइंडीज के शिवनरायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल की जोड़ी ने बनाए हैं.
भारत-पाक मुकाबले में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. यह युवराज का वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. युवराज से ज्यादा तेजी से पाक के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने 26 और संदीप पाटिल ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है.