चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी हुए 319 रन बनाए. मुकाबले में तेजी से एक रन लेने की कोशिश में रोहित शर्मा 91 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर ये मैच अक्टूबर में खेला जाता तो रोहित रनआउट होने से बच जाते.

दलअसल आईसीसी 1 अक्टूबर 2017 से रन आउट के लिए नए नियम लागू करने जा रही है. बस यही नए नियम रोहित को बचा देते.

क्रिकेट के नियम तय करने वाली संस्था मैरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किए हैं. रन आउट को लेकर भी एक बदलाव किया गया है. बदले गए नियम एक अक्टूबर 2017 से लागू होंगे.

पहले के नियम के अनुसार जब गेंद स्टंप में लगती है तब बल्लेबाज का बैट या बॉडी, पॉपिंग क्रीज में जमीन पर होनी चाहिए. यानी अगर बल्लेबाज पहले से पॉपिंग क्रीज में अपने बैट या बॉडी को ग्रॉउंडेड कर चुका है, लेकिन जब गेंद स्टंप पर लगी तब उसका बल्ला या बॉडी हवा में है तो उसे आउट दिया जाता था.

नए नियम के तहत बल्ला और बॉडी एक बार पॉपिंग क्रीज क्रॉस कर लेता है तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जायेगा चाहे गेंद स्टंप में लगते वक्त उसका बल्‍ला हवा में ही क्‍यों न हो. यदि यह नियम अभी लागू होता तो रोहित शर्मा नॉट आउट होते.

मालूम हो कि रविवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच का महामुकाबला एकतरफा बनकर रह गया. विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान को 124 रन (डकवर्थ लुईस नियम) से हरा दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...