ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पोलो वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में गुलाबी नगर यानि कि पिंक सिटी के 18 साल के पद्मनाभ सिंह का इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में चयन किया गया है. पद्मनाभ के चयन के साथ ही उनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. मैदान में उतरने के साथ ही पद्मनाभ सिंह वर्ल्ड कप मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे.

ऑस्ट्रेलिया में होगा पोलो वर्ल्ड कप : हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस ग्यारहवें पोलो वर्ल्ड कप के जोनल प्ले ऑफ का आयोजन आगामी 29 जून से 7 जुलाई 2017 के बीच ईरान में होगा. वहीं वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा और बहुत जल्द भारतीय टीम कोचिंग प्रोग्राम के लिए विदेश रवाना होगी.

पोलो (Polo) : ये एक टीम खेल है जिसे घोड़ों पर बैठ कर या घुड़ सवारी करते हुए खेला जाता है. इसका उद्देश्य प्रतिद्वंदी टीम के विरुद्ध गोल करना होता है. भारत में पोलो खेल का प्रचलन तुर्को ने किया था, पर ब्रिटिश काल के दौरान इस खेल को काफी ख्याति मिली थी. आपको शायद पता हो कि इस खेल में, एक टीम का खिलाड़ी एक प्लास्टिक या लकड़ी की गेंद को बड़े हॉकी जैसे डंडों से मारकर दूसरी टीम के गोल में डालने की कोशिश करते हैं. परम्परागत तरीके से ये खेल बडी रफ्तार से और एक बड़े खुले मैदान में खेला जाता है. इस खेल में हर टीम में चार खिलाड़ी होते हैं. पोलो वर्तमान में ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं है.

1957 में जीता था वर्ल्ड कप : जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की कप्तानी में भारत ने 1957 में फ्रांस में वर्ल्ड कप जीता था. उल्लेखनीय है कि वर्तमान वर्ल्ड कप को अब ’जयपुर वर्ल्ड कप’ के नाम से जाना जाता है. पूर्व महाराजा सवाई भवानी सिंह ने 1982 में ब्यूनस आयर्स में इस ट्रॉफी को प्रदान की थी.

खेल में लेफ्ट हैंड खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं : पोलो के खेल में लेफ्ट हैंड खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं है. साल 1930 तक पोलो में लेफ्ट हैंड खिलाड़ियों के खेलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध था, पर दूसरे विश्व युद्द के बाद ये प्रतिबंध हटा लिया गया. इसके बाद यूएस पोलो एसोसिएशन जो कि विश्व में पोलो खेल से संबंधित नियम बनाने वाली संस्था है, ने साल 1974 में एक बार फिर लेफ्ट हैंड खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके पीछे तर्क दिया गया कि लेफ्ट व राइट हैंड के दो अलग-अलग खिलाड़ी जब आमने-सामने होते हैं तो इनके बीच टक्कर लगने की आशंका सबसे अधिक रहती है. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है.

भारतीय टीम : पद्मनाभ के अलावा भारतीय पोलो टीम में चुने गए अन्य खिलाड़ियों में लेफ्टिनेंट कर्नल रवि राठौड़, अभिमन्यु पाठक,अंगद कलान,सिद्धांत शर्मा, और प्रणव कपूर शामिल हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...