दिलीप ट्रॉफी की हिस्ट्री में पहली बार खेले जा रहे डे-नाइट मैच के पहले दिन बॉलर्स का बोलबाला रहा. इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच हो रहे मैच के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. ऐसा लगा जैसे बैट्समैन पिंक बॉल का सामना करने में कम्फर्ट महसूस नहीं कर रहे थे.
इंडिया रेड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 161 रन पर ढेर हो गई. जवाब में इंडिया ग्रीन की पारी भी लड़खड़ा गई. खेल खत्म होने तक 116 रन जोड़ने में उसने सात विकेट गंवा दिए.
फ्लड लाइट ने कराई किरकिरी
पहली बार पिंक बॉल से चैलेंजर्स ट्रॉफी फॉर्मेट में खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले देश के पांचों जोनों की टीमें हिस्सा लेती रही हैं. यह पहला मौका है जब यह टूर्नामेंट फ्लड लाइट्स के बीच खेला जा रहा है.
मैच के ऑर्गनाइजर्स को उस बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब मैच के दौरान दो बार फ्लड लाइट बंद हो गई. मैच शुरू होने से पहले ही फ्लड लाइट ने धोखा दे दिया, जिसकी वजह से मैच करीब 17 मिनट की देरी से शुरू हुआ.
डिनर ब्रेक के बाद मैच करीब सात बजे शुरू होना था लेकिन फ्लड लाइट के बल्ब ही खराब हो गए. इन्हें दोबारा ठीक किया गया. इस बारे में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के एक अधिकारी ने कहा "बिजली ट्रिप कर गई थी जिससे समस्या हुई और मैच में कुछ देरी हुई."
मैच के बीच में दो बार फ्लड लाइट बंद होने के कारण रात नौ बजे खत्म होने वाला मैच रात साढ़े दस बजे तक चला.
पहले दिन बॉलर्स का रहा बोलबाला
इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. मुकुंद (77 रन) के अलावा अनुरीत (32) और ईश्वर पांडे (17) बेस्ट स्कोरर रहे.
कप्तान युवराज ने निराश किया और वे 9 बॉल पर एक चौका लगाकर चार रन ही बना सके. वहीं टीम के केवल चार बैट्समैन ही डबल डिजिट तक पहुंच सके. पहले ही दिन 17 विकेट गिरे.
इंडिया ग्रीन के लिए सौरभ तिवारी 27 और अशोक डिंडा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले दिन इंडिया ग्रीन के लिए संदीप शर्मा ने 4, प्रज्ञान ओझा ने 3 और अंकित राजपूत ने 2 विकेट लिए.
वहीं इंडिया रेड के लिए नत्थू सिंह, कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके.
कब हुआ था पिंक बॉल से पहला मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 27 नवंबर 2015 से ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया था.
भारत में कब हुआ पहली बार इस्तेमाल
इस साल जून में सुपर लीग के फाइनल के दौरान ईडन गार्डन मैदान भारत में पहली बार पिंक बॉल से कोई टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में मोहन बागान और भवानीपुर क्लब के बीच मुकाबला हुआ था.
इस साल भारत भी खेलेगा पिंक बॉल से पहला डे-नाइट टेस्ट
क्रिकेट मैचों के दौरान स्टेडियम में लगातार कम हो रही दर्शक संख्या को देखते हुए बीसीसीआई ने अब टेस्ट मैच को भी डे-नाइट कराने का फैसला किया है. इस साल अप्रैल में मुंबई में हुई बीसीसीआई की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया था.
टीम इंडिया इस साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम के इंडिया दौड़े के वक्त एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इसी टेस्ट मैच की रिहर्सल दिलीप ट्रॉफी के दौरान की जा रही है. रिहर्सल करने का मकसद आर्टिफिशल लाइट्स में पिंक बॉल के बिहैवियर को चेक करना है.