दिलीप ट्रॉफी की हिस्ट्री में पहली बार खेले जा रहे डे-नाइट मैच के पहले दिन बॉलर्स का बोलबाला रहा. इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच हो रहे मैच के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. ऐसा लगा जैसे बैट्समैन पिंक बॉल का सामना करने में कम्फर्ट महसूस नहीं कर रहे थे.

इंडिया रेड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 161 रन पर ढेर हो गई. जवाब में इंडिया ग्रीन की पारी भी लड़खड़ा गई. खेल खत्म होने तक 116 रन जोड़ने में उसने सात विकेट गंवा दिए.

फ्लड लाइट ने कराई किरकिरी

पहली बार पिंक बॉल से चैलेंजर्स ट्रॉफी फॉर्मेट में खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले देश के पांचों जोनों की टीमें हिस्सा लेती रही हैं. यह पहला मौका है जब यह टूर्नामेंट फ्लड लाइट्स के बीच खेला जा रहा है.

मैच के ऑर्गनाइजर्स को उस बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब मैच के दौरान दो बार फ्लड लाइट बंद हो गई. मैच शुरू होने से पहले ही फ्लड लाइट ने धोखा दे दिया, जिसकी वजह से मैच करीब 17 मिनट की देरी से शुरू हुआ.

डिनर ब्रेक के बाद मैच करीब सात बजे शुरू होना था लेकिन फ्लड लाइट के बल्ब ही खराब हो गए. इन्हें दोबारा ठीक किया गया. इस बारे में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के एक अधिकारी ने कहा "बिजली ट्रिप कर गई थी जिससे समस्या हुई और मैच में कुछ देरी हुई."

मैच के बीच में दो बार फ्लड लाइट बंद होने के कारण रात नौ बजे खत्म होने वाला मैच रात साढ़े दस बजे तक चला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...