पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रैकिंग में नंबर एक पर पहुंचा है. इससे पहले उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर दो की थी जो उसने हाल के दिनों के अलावा नवंबर 2015 में यूएई में इंग्लैंड पर 2-0 से जीत के बाद हासिल की थी. वैसे पाकिस्तान को शीर्ष पर बने रहने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वैसे भी इस साल नंबर वन की रैंकिंग इधर से उधर होती रही है.

पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल कर दुनिया की बेस्ट टेस्ट क्रिकेट टीम बन गई है. साल 2014 से टीम के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को यह मुकाम हासिल हो सका है. पाक ने छह सीरीज खेलीं, जिसमें से उसने 4 सीरीज अपने नाम कीं. पिछले 17 टेस्ट मैचों में से महज 4 में हार कर उसने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी. उसे श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से फायदा मिला और वह 111 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया. भारत ने वेस्ट इंडीज को सेंट लूसिया टेस्ट मैच में हराया और वह नंबर एक पर पहुंच गया. चौथे टेस्ट मैच से पूर्व भारत के 112 अंक थे, लेकिन यह मैच ड्रॉ होने से उसके 110 अंक रह गए और वह दूसरे स्थान पर खिसक गया.

कौन से थे ये 10 बेहतरीन मैच जिसने पाक को अव्वल बनाया

विपक्षी टीम: ऑस्ट्रेलिया

जुल्फिकार बाबर का कमाल

साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में यूं तो यूनुस खान ही छाए रहे जिन्होंने दोनों ही पारियों में शतक ठोंका. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने भी बेहतरीन जवाब देते हुए अपना शतक पूरा किया, लेकिन जुल्फिकार बाबर के बेहतरीन प्रदर्शन ने इस पूरे मैच का रुख ही पलट कर रख दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...