पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रैकिंग में नंबर एक पर पहुंचा है. इससे पहले उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर दो की थी जो उसने हाल के दिनों के अलावा नवंबर 2015 में यूएई में इंग्लैंड पर 2-0 से जीत के बाद हासिल की थी. वैसे पाकिस्तान को शीर्ष पर बने रहने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वैसे भी इस साल नंबर वन की रैंकिंग इधर से उधर होती रही है.

पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल कर दुनिया की बेस्ट टेस्ट क्रिकेट टीम बन गई है. साल 2014 से टीम के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को यह मुकाम हासिल हो सका है. पाक ने छह सीरीज खेलीं, जिसमें से उसने 4 सीरीज अपने नाम कीं. पिछले 17 टेस्ट मैचों में से महज 4 में हार कर उसने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी. उसे श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से फायदा मिला और वह 111 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया. भारत ने वेस्ट इंडीज को सेंट लूसिया टेस्ट मैच में हराया और वह नंबर एक पर पहुंच गया. चौथे टेस्ट मैच से पूर्व भारत के 112 अंक थे, लेकिन यह मैच ड्रॉ होने से उसके 110 अंक रह गए और वह दूसरे स्थान पर खिसक गया.

कौन से थे ये 10 बेहतरीन मैच जिसने पाक को अव्वल बनाया

विपक्षी टीम: ऑस्ट्रेलिया

जुल्फिकार बाबर का कमाल

साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में यूं तो यूनुस खान ही छाए रहे जिन्होंने दोनों ही पारियों में शतक ठोंका. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने भी बेहतरीन जवाब देते हुए अपना शतक पूरा किया, लेकिन जुल्फिकार बाबर के बेहतरीन प्रदर्शन ने इस पूरे मैच का रुख ही पलट कर रख दिया.

जुल्फिकार ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटका दिए और पाकिस्तान यह मैच 221 रन के बड़े अंतर से जीत गया.

विपक्षी टीम: ऑस्ट्रेलिया

मिस्बाह का शानदार प्रदर्शन

साल 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ था. सीरीज के दूसरे मैच में भी यूं तो वही चेहरे खास रहे जिन्होंने पहले मैच में अपनी धाक जमाई थी, फिर चाहे वह जुल्फिकार बाबर हों जिन्होंने इस मैच में भी पांच विकेट चटकाए, या फिर युनुस खान जिन्होंने एक बार फिर शतक ठोंक दिया.

लेकिन यह मैच मिस्बाह के शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने 56 गेंदों पर शतक ठोंक कर विवियन रिचर्ड्स के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली. मिस्बाह ने दूसरी पारी में भी शतक (नाबाद 101 रन) जमाया. पाकिस्तान यह मैच 356 रन से जीता.

विपक्षी टीम: न्यूजीलैण्ड

अहमद शहजाद का धांसू शतक

ऑस्ट्रेलिया को धराशायी करने के बाद अब अगला नंबर न्यूजीलैण्ड का था. तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में अहमद शहजाद के शानदार 176 रन की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैण्ड को 248 रनो के अंतर से मात दे दी.

हालांकि इसमें राहत अली की भी बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने कुल छह विकेट चटकाए.

विपक्षी टीम: बांग्लादेश

अजहर अली का दोहरा शतक

ढाका में खेले गए इस मैच में अजहर अली ने 428 गेंदों पर 20 चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 226 रन बनाए थे. दो मैचों की सीरीज के इस दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 328 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी.

विपक्षी टीम: श्रीलंका

यासिर शाह का कमाल

पिछले दस सालों के भीतर पाकिस्तान की श्रीलंका में यह पहली टेस्ट जीत थी. सरफराज अहमद के 96 और असद शफीक के शतक की बदौलत टीम ने 117 रनों की लीड ले रखी थी.

हालांकि यह कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह की फिरकी में श्रीलंकाई बैट्समैन फंसते चले गए और इस अंतर को पाट नहीं सके. शाह ने इस मैच में कुल 76 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.

विपक्षी टीम: श्रीलंका

युनुस खान एक बार उभरे

पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में घरेलू मैदान से बाहर यह शायद सबसे बड़ा चेज था, जो कि युनुस खान के शानदार 173 रनों की बदौलत मुमकिन हो सका. युनुस ने 18 बाउंड्री की बदौलत 271 गेंदों पर यह स्कोर बनाया था.

पाकिस्तान ने न सिर्फ इस मैच में जीत दर्ज की, बल्कि सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर ली.

विपक्षी टीम: इंग्लैण्ड

मिस्बाह का उम्दा परफॉर्मेंस

मिस्बाह उल हक की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैण्ड के खिलाफ 491 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में पांचवें दिन तक इंग्लैण्ड 178 रनों के अंतर से पीछे रह गया.

मिस्बाह ने पहली इनिंग्स में 102 जबकि दूसरी में 87 रनों की उम्दा पारी खेली.

विपक्षी टीम: इंग्लैण्ड

हफीज का बेहतरीन 151

पाकिस्तान के शारजाह में खेले गए दो मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हफीज ने शानदार 151 रनों की पारी खेली थी. इस मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी.

विपक्षी टीम: इंग्लैण्ड

लॉर्ड्स में यासिर का कमाल

एक बार फिर यासिर शाह ने पाकिस्तान को जीत का गौरव दिलाया. एशिया के बाहर खेले गए मैचों में यह उनका पहला निर्णायक प्रदर्शन था, जिसमें उन्होंने 10 विकेट चटकाए.

लगभग हाथ से निकल चुके इस मैच में पाकिस्तान की इस जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को वाकई चौंका दिया था.

विपक्षी टीम: इंग्लैण्ड

युनुस के शानदार 218 रन

टेस्ट मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे युनुस खान पर ऐसा लगता था कि उम्र का कोई असर ही नहीं है. उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन बैटिंग का मुजायरा करते हुए पाकिस्तान की डूबती नैया को पार लगा दिया.

31 चौकों और 4 छक्कों की मदद से उन्होंने 308 गेंदों पर अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया. युनुस ने 218 रन बनाए थे. हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन इससे पाकिस्तान की हार का खतरा टल गया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...