टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा क्यूट स्टार किड्स में शुमार है. तभी तो उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर धूम मचाती रहती हैं.

धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर जीवा की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में जीवा का 36 सेकेंड का शानदार वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें जीवा क्यूट एक्सप्रेशन के साथ मलयाली गाना गाती हुए नजर आ रही हैं.

लेकिन जहां कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो पसंद किया गया, किसी ने उनकी तारिफ की, किसी ने कहा वाह…तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस वीडियो पर सवालिया निशान लगाया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि जीवा इतनी छोटी है, फिर भी उन्होंने मलयाली भाषा के गाने को इतनी आसानी से गा लिया, जबकि ये भाषा बहुत कठिन है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर जीवा ने कैसे मलयाली सीखी.

मालूम हो कि जीवा का खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. यह अकाउंट उनके पापा धोनी ने बनाया है. इस अकाउंट में आपको जीवा की कई सारी तस्वीरें देखने को मिलेगी.

धोनी और साक्षी के लिए जीवा बहुत ही स्पेशल है.  बता दें कि उनकी बेटी जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था. अपनी बेटी जीवा के जन्म के समय धोनी घर पर नहीं थे, जिसकी वजह से साक्षी को जीवा को जन्म की खबर अपने पति से पहले सुरेश रैना को देनी पड़ी थी. दरअसल धोनी उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ थे और साल 2015 में होने वाले विश्व कप की तैयारियां कर रहे थे. प्रैक्टिस करते वक्त उनका दिमाग डाइवर्ट न हो जाए इसलिए वह अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे. इसलिए जब जीवा का जन्म हुआ तब साक्षी ने इसकी जानकारी सुरेश रौना को फोन पर दी, फिर रैना ने ये खुशखबरी जा कर धोनी को बताई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...