भारतीय टीम आज कोलकाता में औस्ट्रेलिया से दूसरे वनडे में भिड़ेगी. लेकिन उससे पहले बुधवार (20 सितंबर) को टीम इंडिया लगातार हो रही बारिश के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पाई. मगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यह मौका भी हाथ से जाने नहीं दिया. फैन्स ने धोनी का हेलीकौप्टर शौट तो बहुत बार देखा है, लेकिन इस बार धोनी ने सबको पिस्तौल चलाकर भी हैरान कर दिया. धोनी अपनी शूटिंग स्किल्स आजमाने कोलकाता पुलिस शूटिंग रेंज पहुंच गए.

कोलकाता पुलिस ने इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें धोनी पिस्तौल से कई राउंड गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. इस फेसबुक पोस्ट में लिखा है, हमारे इनबौक्स में ढेरों मैसेज आ रहे हैं कि हम पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में शूटिंग की प्रैक्टिस करते महेंद्र सिंह धोनी की वीडियो पोस्ट करें. एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार दोपहर शूटिंग प्रैक्टिस की और उनका निशाना सांस रोक देने वाला था. धोनी का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए नामांकित किया था. एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि बोर्ड ने सर्वसम्मति से इस साल के पद्म सम्मानों के लिए इकलौता महेंद्र सिंह धोनी का नाम भेजा है. एक इंटरव्यू में बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा था कि सदस्यों के बीच धोनी के शानदार रिकौर्ड को लेकर कोई शक नहीं था. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 विश्व कप और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है. 90 टेस्ट मैच खेल चुके धोनी 10000 वनडे रनों से वह ज्यादा दूर नहीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...