भारतीय स्टेट बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बङी राहत दी है. इस से बैंक के लगभग 44 करोङ लोगों को फायदा होगा. बैंक के बचत खाताधारकों को अब जीरो बैलेंस रखने पर कोई जुरमाना नहीं देना होगा. बैंक ने बचत खाते पर ब्याज की दर को भी 0.25 से घटा कर 3 फीसदी कर दिया है. अब अगर बैंक में आप के खाते में एक भी पैसा नहीं है यानी जीरो बैलेंस है तो यह डर नहीं रहेगा कि बैंक से जुरमाना वसूला जाएगा.

न्यूनतम राशि में छूट

अभी तक बचत खाते में महानगर में 3 हजार, छोटे शहरों में 2 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार रूपए रखने की बाध्यता थी. जो ग्राहक न्यूनतम राशि नहीं रखते थे, बैंक उन से जुरमाना वसूलता था. इस की घोषणा एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दी है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,"न्यूनतम राशि में छूट के साथसाथ बैंक बचत खाताधारकों से हर 3 माह पर लिए जाने वाले SMS शुल्क से भी राहत दिया है."

ये भी पढ़ें- ज्यादा पगार फसाद हजार

कर्ज लेना हुआ आसान

वहीं बैंक से कर्ज लेना भी अब मंहगा नहीं होगा. मगर वहीं बैंक ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. नई दरें 10 मार्च से लागू हो गई हैं.

होम लोन और कार लोन पर घटी ईएमआई EMI

SBI ने बैंक के 1 साल की एमसीएलआर (MCLR) 0.10% से घटा कर 7.75% कर दी है. यह पहले 7.85% थी. एक दिन की अवधि और एक महीने के लिए 0.15% घटा कर 7.75% कर दीगई है. 3 माह की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.65% से घटा कर 7.50%, 2 और 3 साल के लिए 0.10% घटा कर 7.95% और 8.05% कर दिया है. इस घोषणा से होम लोन, कार लोन आदि पर ईएमआई सस्ती हो जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...