आप कम जोखिम में अच्छा मुनाफा चाहते हैं? कुछ पैसा कम समय के टारगेट के लिए और कुछ लंबे समय के लिए रखना चाहते हैं? यदि हां तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना आप के लिए एक अच्छा औप्शन है. जानें कि क्या है म्यूचुअल फंड और इस में निवेश कैसे करें. म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और इस फंड में से फिर बाजार में निवेश किया जाता है.

यानी, यह बहुत सारे लोगों के पैसों का एक फंड होता है जिस में लगाया गया पैसा अलगअलग जगह निवेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और कोशिश की जाती है कि निवेशक को उस के निवेश पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दिया जाए. म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमैंट कंपनियों (एएमसी) द्वारा मैनेज किया जाता है. जो लोग ज्यादा प्रौफिट के लिए रिस्क लेना चाहते हैं पर शेयर बाजार में निवेश के बारे में ज्यादा नहीं जानते, उन के लिए म्यूचुअल फंड निवेश का अच्छा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- लव जिहाद: पौराणिकवाद थोपने की साजिश

फायदे सुविधाजनक निवेश : म्यूचुअल फंड किसी भी दिन खरीदे या बेचे जा सकते हैं जबकि बैंक के एफडीए, पीपीएफ या बीमा आदि सरकारी छुट्टी या रविवार के दिन खरीदेबेचे नहीं जा सकते. विकल्प अधिक : म्यूचुअल फंड आप को कई तरह के स्टौक और बौंड लेने की सुविधा देता है. आप जिस म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं उस फंड में से किसी एक जगह पैसा नहीं लगाया जाता है बल्कि अलगअलग जगह निवेश किया जाता है.

इस से किसी एक क्षेत्र में मंदी आने से भी अन्य क्षेत्र से आप को लाभ मिलने की उम्मीद बनी रहती है. ज्यादा पारदर्शिता : म्यूचुअल फंड सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड औफ इंडिया द्वारा रैगुलेट किए जाते हैं और उन के नैट एसेट वैल्यू या कीमत की घोषणा प्रतिदिन के आधार पर की जाती है. उन के पोर्टफोलियो की घोषणा भी हर महीने की जाती है. इन के बारे में जनता को हर तरह की जानकारी दी जाती है. इस तरह यह काफी पारदर्शी निवेश औप्शन है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...