हाल ही में दिल्ली के आदर्श नगर की महिला को कष्ट हरने और मनोकामना पूरी करने का भरोसा दे कर दो बाबाओं ने लूट लिया. ये दो 'फूंक मार' बाबा थे जिन्होंने माल डबल करने के बहाने नीलम नाम की इस महिला से गहने मंगाए और सब ले कर फरार हो गए.
नीलम का पति फ्रूट शौप चलाता है. वह अपने पति को खाना दे कर दोपहर 3 बजे घर लौट रही थी. तभी गली में दो लोग मिले जिन्होंने तांत्रिकों जैसे कपड़े पहने थे. वे नीलम को रोक कहने लगे कि उन पर हनुमानजी की कृपा रहती है. इसलिए मंत्र फूंक कर किसी की भी मनोकामना पूरी कर देते हैं. दोनों ने नीलम से पूछा कि इन दिनों परिवार में पैसों की तंगी बनी रहती है. नीलम के हामी भरते ही दोनों ने उसे मंदिर चलने को कहा ताकि मंदिर में पूजा अनुष्ठान कर के सारे कष्ट हमेशा के लिए खत्म कर दें. नीलम उन की बातों में आ गई और दोनों के साथ पैदल शनि मंदिर पहुंची.
फिर पास के पार्क में बैठ कर दोनों ने पहले कुछ मंत्र फूंके. फिर उस की सोने की बालियां ले लीं. साथ ही मोबाइल भी रख लिया. दोनों बाबाओं ने कहा कि घर में जो भी सोने की जूलरी और कैश है वह ले आओ. उस पर फूंक मार कर जूलरी और कैश को डबल करने का दावा किया. महिला दोनों बाबाओं पर भरोसा कर के अपने घर पहुंची और एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लौकेट और 20 हजार कैश ले कर आ गई. फिर यह सब तिकोना पार्क में उन दोनों बाबाओं को दे दिया. दोनों ने पूरे सामान में फूंक मारी. मंत्र पढ़े फिर राख जैसी चीज मुट्ठी में देकर कहा कि चौराहे पर जा कर अपने सिर से घुमाकर पीछे की और फेंक देना. रास्ते में पीछे मुड़ कर मत देखना. नीलम ने वैसा ही किया. फिर लौट कर वापस पहुंची तो वो दोनों बाबा गायब मिले.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन