अगर आप नौकरी की तलाश मे हैं तो जरा ठहरे! क्योंकि उसके लिये जरूरी है एक बेहतर रिज्यूमे का होना. कहीं भी आप जौब के लिए जाते हैं तो नियुक्ता आप से पहले आपका रिज्यूमे ही देखता है और उसके बाद वो आपके बारे में राय बनाता है. रिज्यूमे आपका पहला इम्प्रेशन होता है. कई लोग रिज्यूमे बनाते तो हैं लेकिन वही पुराने तरीके से . आज कल नए ट्रेंड का दौर है हर चीज में समय समय पर बदलाव होते रहे है तो रिज्यूमे भी इस प्रतिस्पद्धा मे पीछे क्यों रहे. इसमे भी एक्सपर्ट्स द्वारा बदलाव होते रहे है. जरूरी है की रिज्यूमे बनाते वक्त आप अपडेट रहे और इन बातों का रखें ख्याल .
ज्यादा लम्बा न बनाये
नियोक्ता आपकी सीवी पर सिर्फ 6 सेकेंड खर्च करता है. इसमें ही उसे समझ आ जाता है कि इस पर आगे बढ़ना है या नहीं. आपके लिए इसी छह सेकेंड का महत्व है. अपने रिज्यूमे को पढ़ने में आसान बनायें.कम शब्दों मे ज्यादा जानकारी देते हुए अपने रिज्यूमे को बनाये . ज्यादा लम्बा रिज्यूमे उबाऊ लगता है अगर आप यह सोचते है की लम्बे रिज्यूमे से आप ज्यादा टेलेंटेड दिखते है तो यह बिलकुल गलत है . सीधा, सटीक रिज्यूमे इंटरव्यू लेने वाले के लिए पढ़ना भी आसान होता है और वह आपके बारे मे आपकी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर पाता है.
ये भी पढ़ें- इंटरव्यू: कहीं आपके रिजेक्शन का कारण सौफ्ट स्किल्स तो नहीं ?
व्याकरण की गलती न करें
अधिकतर लोग रिज्यूमे मे व्याकरण व स्पेलिंग की गलतियां कर बैठते है तो उससे बचे क्यों की नियुक्ता आपकी छोटी छोटी गलतियों को ही देखते है और यही गलतियां आपके इंटरव्यू से पहले ही आपकी छवि उनकी नज़रों मे खराब कर देती हैं . कहीं भी रिज्यूमे भेजने से पहले खुद भी चेक करें और हो सके तो किसी और को भी एक बार दिखा दे .