10 वीं पास कर छात्र 12 वीं में एडमिशन को लेकर बड़ी उलझन मे पड़ जाता है. क्योंकि उसे जब तक यह पूरी तरह पता भी  नहीं होता की आगे चल कर उसे करना क्या है. कौन सा फील्ड उस के लिये ठीक रहेगा. कई बार बच्चे अपने पेरेंट्स द्वारा चुना गया विषय अपना लेते हैं तो कभी अपने दोस्त की होड़ कर उनकी पसंद के विषय चुन लेते हैं और यही बात वो कौलेज में भी करते हैं जो कि उन्हें सही करियर के रस्ते से भटका देती है कभी कभी उनकी यही गलती उन्हें भरी पड़ जाती है. कई बार हम नौकरी कर तो रहे होते हैं लेकिन सिर्फ पैसो के लिये. क्योंकि जो काम कर रहे  होते हैं उस मे उनकी रूचि नहीं होती.

करियर का अर्थ

करियर का अर्थ है आपके मन की सन्तुष्टि. वो जौब या व्यवसाय  जिसे करके आपको  मन को सन्तुष्टि मिले. आपका मन उस काम से ऊबे नहीं बल्कि हर रोज कुछ नया करने का दिल करे. और आपका उस काम के प्रति उत्साह बना रहे . अगर ऐसा करियर हो तो आप अपने जीवन से बेहद खुश रहेंगे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिस के द्वारा आप अपना सही करियर चुनने मे सफल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें- जानिए, कैसे बनाएं बेहतर रिज्यूमे

अपनी दिलचस्पी को जानें

आपकी किस क्षेत्र  मे दिल चस्पी है पहले ये जान ले .कई लोगों को पेंटिंग का शौक होता है कुछ लोग नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं तो कोई नेटवर्किंग का शौकीन होता है. ऐसे में करियर उसी चीज में चुने जिस में आपका शौक हो अपनी हौबीज को ध्यान मे रखते हुए ही अपने लिये करियर का चुनाव करना बहुत अच्छा रहता है. कई लोग अपनी हौबीज से ही अपना करियर बना लेते है, जिससे वो पूरी तरह  संतुस्ट भी रहते हैं.

किसी के दबाव में न आये

करियर के चयन के समय याद रखें कि आप किसी के दबाव में आकर चयन न करें. क्योंकि जिस चीज में आपकी रूचि न हो आप उसमे कभी सफलता  नहीं पा सकते.   कई बार छात्र अपने माता पिता  के दबाव में आकर गलत निर्णय  ले लेते हैं तो कई  दोस्तों के बहकावे  में आ जाते है. तो सुनो सब की, करो अपने मन की.. ‘जब निर्णय लेन का समय आय तो सुझाव सभी के लें. लेकिन करियर चुनते वक्त अपने मन की सुनें .

करियर कौंसलर से लें सलाह

अगर आप करियर को लेकर किसी प्रकार की दुविधा में  है तो जरूरी है कि आप किसी कौंसलर की मदद लें. इसके लिये कई मार्गदर्शन संस्थान खुली हुई है.  जिससे की आप करियर काउंसलर से बात करके करियर का चुनाव कैसे करें. इसके लिए सही सलाह पा सकते हैं . साथ ही आपको करियर विकल्प के बारे में भी पता चलेगा जो शायद आपकी जानकारी से भी बाहर होंगे . लेकिन सलाहकार सिर्फ सलाह दे सकते हैं. सही करियर का चुनाव आपको खुद ही करना होगा .

डर को करो खत्म

करियर को लेकर डरे नहीं. अगर आप सोचते हैं कि  जिस चीज को आप करना चाहते  हैं. उसमे मेंहनत बहुत है या संघर्ष बहुत ज्यादा करना होगा या आप उसमे कामयाब हो भी पाएंगे या  नहीं. डर इस बात का कि लोग क्या कहेंगे या फिर कम पैसों में गुजारा कैसे होगा. जिस दिन आप इस डर को निकाल देंगे. उस दिन आप अपने सपनों को पाने की पहली सीढ़ी पर चढ़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- इंटरव्यू: कहीं आपके रिजेक्शन का कारण सौफ्ट स्किल्स तो नहीं ?

इंटर्नशिप या स्वेच्छाकर्मी करें

जिस फील्ड मे आप जाना चाहते हैं. उस फील्ड के लोगों से बातचीत करें . उस के बारे मे  पूरी जानकारी लें, हो सके तो अगर आपको उस फील्ड मे पार्ट टाइम काम करने का मौका मिले  तो अवश्य करें. उस फील्ड से संबंधित कोई अभियान चल रहा हो तो उससे जुड़े  .जिससे आपको उस फील्ड में काम करने का अनुभव मिलेगा और आप समझ पाएंगे कि आप सही करियर चुन रहे हैं या नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...