10 वीं पास कर छात्र 12 वीं में एडमिशन को लेकर बड़ी उलझन मे पड़ जाता है. क्योंकि उसे जब तक यह पूरी तरह पता भी  नहीं होता की आगे चल कर उसे करना क्या है. कौन सा फील्ड उस के लिये ठीक रहेगा. कई बार बच्चे अपने पेरेंट्स द्वारा चुना गया विषय अपना लेते हैं तो कभी अपने दोस्त की होड़ कर उनकी पसंद के विषय चुन लेते हैं और यही बात वो कौलेज में भी करते हैं जो कि उन्हें सही करियर के रस्ते से भटका देती है कभी कभी उनकी यही गलती उन्हें भरी पड़ जाती है. कई बार हम नौकरी कर तो रहे होते हैं लेकिन सिर्फ पैसो के लिये. क्योंकि जो काम कर रहे  होते हैं उस मे उनकी रूचि नहीं होती.

करियर का अर्थ

करियर का अर्थ है आपके मन की सन्तुष्टि. वो जौब या व्यवसाय  जिसे करके आपको  मन को सन्तुष्टि मिले. आपका मन उस काम से ऊबे नहीं बल्कि हर रोज कुछ नया करने का दिल करे. और आपका उस काम के प्रति उत्साह बना रहे . अगर ऐसा करियर हो तो आप अपने जीवन से बेहद खुश रहेंगे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिस के द्वारा आप अपना सही करियर चुनने मे सफल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें- जानिए, कैसे बनाएं बेहतर रिज्यूमे

अपनी दिलचस्पी को जानें

आपकी किस क्षेत्र  मे दिल चस्पी है पहले ये जान ले .कई लोगों को पेंटिंग का शौक होता है कुछ लोग नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं तो कोई नेटवर्किंग का शौकीन होता है. ऐसे में करियर उसी चीज में चुने जिस में आपका शौक हो अपनी हौबीज को ध्यान मे रखते हुए ही अपने लिये करियर का चुनाव करना बहुत अच्छा रहता है. कई लोग अपनी हौबीज से ही अपना करियर बना लेते है, जिससे वो पूरी तरह  संतुस्ट भी रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...