कहते हैं 'घर का भेदी लंका ढावे' यानी घर के राज़ जानने वाला ही घर को तबाह करता है और यही कुछ पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है. कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़ास सिपहसालारों में शुमार रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा के गढ़ में जाते ही ममता के लिए विभीषण बन गए हैं. ममता के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला के खिलाफ सीबीआई को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज शुभेंदु अधिकारी द्वारा सौंपे गए हैं. उन्होंने बंगाल के चर्चित कोल घोटाले में 'मैडम नरूला' को बड़ी धनराशि प्राप्त करने वाला बताया है और इसके सबूत के रूप में सीबीआई को एक रसीद मुहैय्या करवाई है जिसके अनुसार रुजिरा के खाते में एक बहुत बड़ी राशि ट्रांसफर की गई है.

दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने की चाहत में इस वक़्त भाजपा अपना पूरा जोर लगाए हुए है. केंद्रीय जांच एजेंसियों की सक्रियता इस समय बंगाल में अपनी चरम पर है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई की नज़र टिक गयी है. सीबीआई और ईडी दोनों ही एजेंसियों ने ममता के नज़दीकियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हालांकि दीदी की तरफ से भी पलटवार हो रहा है मगर भाजपा के मुकाबले कमजोर पड़ रहा है. दो दिन पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था. और अब सीबीआई की ओर से कोयला घोटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला और उनकी साली मेनका गंभीर से पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...