मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय चुनाव आयोग कोरोना वायरस महामारी के दौरान चुनावी रैलियों को अनुमति देने को लेकर कड़ी फटकार लगाई है. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, स्पष्ट रूप से नाराज दिख रहे चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है. चीफ जस्टिस ने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि 2 मई को काउंटिंग के दिन के लिए कोविड प्रोटोकॉल बनाए जाएं और उनका पालन हो. ऐसा नहीं हुआ तो हम काउंटिंग शेड्यूल को रोकने पर मजबूर हो जाएंगे.
जब रैलियां हो रही थीं, तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे?
मुख्य न्यायाधीश ने अदालत के आदेश के बावजूद रैलियों में कोविड दिशानिर्देशों- जैसे मास्क, सैनेटाइजर का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी का पालन न होने की बात कही, तब आयोग के वकील ने कहा इनका पालन हुआ था. इस पर जस्टिस बनर्जी नाराज हो गए और उन्होंने चुनाव आयोग से कहा, जब चुनावी रैलियां हो रही थीं, तब आप क्या किसी और ग्रह पर थे? जस्टिस बनर्जी ने आगे कहा, सार्वजनिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है और यह चिंताजनक है कि संवैधानिक अधिकारियों को इस बारे में याद दिलाना पड़ता है. नागरिक जब जिंदा रहेगा तभी वह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र द्वारा प्रदत्त अधिकारों का लाभ ले सकेगा. मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी तथा जस्टिस सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार है सामूहिक नरसंहार की जिम्मेदार
इससे पहले 5 राज्य की हाईकोर्ट पहले ही लगा चुकी हैं फटकार
19 और 22 अप्रैल 2021 : बॉम्बे हाईकोर्ट -