Download App

शालीन ने दिया बिग बॉस को खुला चैलेंज, कहा- इस शर्त पर रहूंगा घर में?

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 16 आएं दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलते रहता है. इस शो में शालीन भनोट और टीना दत्ता जितने अच्छे दोस्त थें. वहीं अब एक -दूसरे के खिलाफ हो गए हैं.

शुरुआत में टीना और शालीन को एक करने की कोशिश की गई लेकिन अब दोनों लगातार एक-दूसरे के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं. शुरुआत में शिव ठाकरे ने इनको शांत कराने की कोशिश किए लेकिन बाद में जब शालीन से बात की गई तो उन्होंने शिव पर अटैक करने के आरोप लगाएं हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

शिव ने अपनी दोस्त का परिचय कराया और बाद में सबकुछ ठिक करने की कोशिश किया, इस लड़ाई वाले मामले पर बात करने के लिए शालीन भनोट ,टीना दत्ता और शिव ठाकरे को कंफरेंश रूम में बुलाया है.

जब कंफरेश रूम में गए तो शालीन ने दावा किया कि शिव ने उन्हें मारने की कोशिश की है, उन्होंने बल का प्रयोग किया है, शालीन भनोट ने सभी के सामने खुलकर बात की है.

कंफेश रूम में टीना दत्ता ने एमसी स्टेन की क्लास लगा दी है. वहीं शालीन भनोट ने बिग बॉस से बात करने से साफ मना कर दिया उन्होंने कहा कि इस घर में या तो मैं रहूंगा या फिर एमसी स्टेन और शिव ठाकरे रहेंगे. टीना ने जब स्टेन का साथ दिया तो शालीन परेशान हो गए उन्होंने कहा कि मैं इस घर में अब बिल्कुल भी नहीं रहूंगा.

टीना के इस की बातों से शालीन नाराज भी हो गए थें, बिग बॉस लाख कोशिश करते रहें समझाने की लेकिन शालीन उनकी बातों को नहीं माने तो बिग बॉस ने कहा कि अब अगले एपिसोड में सलमान खान आपसे बात करेंगे.

आइरा खान की हुई सगाई, फातिमा और आमिर ने पहनी एक कलर की ड्रेस

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने आखिरकर अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है. फैंस को इरा का यह डिसीजन काफी ज्यादा अच्छा लगा, आइरा खान को सभी बधाई दे रहे हैं.

जहां आइरा खान लाल रंग की गाउन पहने नजर आईं तो वहीं उनके मंगेतर नुपुर शिखरे कोर्ट पैंट पहने नजर आएं. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती नजर आईं, वह सगाई के बाद लगातार अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई सारी तस्वीरें खींचवाती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आमिर खान की बेटी की सगाई में कई सारे सुपर स्टार शामिल हुए इसके साथ ही परिवार के करीबी रिश्तेदार भी नजर आएं. इसके साथ ही आमिर खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख भी शामिल हुईं.

आमिर खान की बेटी आइरा खान की तस्वीर खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो री है, दरअसल कुछ लोगों का कहना यह भी है कि आइरा खान की सगाई में आमिर खान और फातिमा सना शेख एक तरह के कपड़े पहनते नजर आएं.

दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी थी, इस पार्टी मेंआमिर खान पूर्व पत्नी किरण राव भी नजर आईं. आमिर खान अपनी मां के साथ पोज देते नजर आ रहे थें. वहीं कुछ लोगों ने इरा खान को उनके ड्रेस के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

विंटर स्पेशल : हाय! मुझे इतनी ठंड क्यों लगती है

अब ठंड का मौसम है तो ठंड तो लगेगी ही, ठंड का मजा लेना चाहिए. आखिर साल में यह तीन महीने ही तो होते हैं जब दिल्ली वाले भी शिमला और कश्मीर का आनन्द ले पाते हैं, वरना बाकी नौ महीने तो वही गर्मी, चिपचिपाहट, प्रदूषण और पसीना. लेकिन सर्दियां शुरू होते ही अनुराधा तो ऊपर से नीचे तक बिल्कुल पैक हो जाती है. मोजे, टोपे, ग्लव्ज, कोट, स्कार्फ, मफलर और न जाने क्या क्या. सुबह दस बजे से पहले रजाई से नहीं निकलती. सूरज कोहरे में छिपा रहे तो बारह बजे तक बिस्तर में घुसी रहती है. तीन-तीन, चार-चार दिन हो जाते हैं, नहाती नहीं है. हाथ-मुंह धोने के लिए भी पहले पानी गर्म करती है. शाम से पहले ही खाना बना कर रख देती है, ताकि जल्दी-जल्दी डिनर करके सब लोग बिस्तर में घुस जाएं. उसकी इन हरकतों से घर के दूसरे सदस्य बड़े परेशान रहते हैं.

सर्दी की शामें कितनी रूमानी होती हैं. कोट की जेबों में हाथ डाले लोग सड़कों पर घूमते-टहलते मौसम का लुत्फ उठाते हैं. कुछ नौजवान जोड़े तो ठंड भी आइसक्रीम खाकर सेलिब्रेट करते हैं. ठंड की शाम किसी चाय वाले की दुकान की रौनक देखिए. कुल्हड़ चाय से उठता धुआं कितना अच्छा लगता है. मगर ठंड शुरू होते ही अनुराधा तो घर में ही कैद हो जाती है. उसको हर वक्त यह डर बना रहता है कि बाहर की ठंडी हवा लगी नहीं, कि सर्दी-जुकाम ने पकड़ा. और फिर सारी सर्दियां वह छींकते-खांसते परेशान रहना पड़ेगा. वह कहती है कि ठंड जैसे उसकी हड्डियों में समा जाती है. पूरा बदन दर्द करता है. कभी-कभी तो बुखार भी हो जाता है. इसीलिए ठंड शुरू होने से पहले ही वह अपने सारे गर्म कपड़े निकाल कर धूप दिखा कर सामने की अलमारी में रख लेती है. रात को मोटी रजाई के नीचे गर्म-ऊनी कम्बल लेती है और सिर को गर्म शॉल से लपेट कर सोती है.

सर्दी के मौसम में ठंडक का अहसास अगर शरीर पर हावी होने लगे और इसकदर हावी हो जाए कि आप रोजमर्रा के काम सामान्य तौर पर न कर पायें तो यह सामान्य स्थिति नहीं है. जिन लोगों को अन्य लोगों से सर्दी का अहसास ज्यादा होता है, उन्हें कोई न कोई शारीरिक समस्या होती है. इन समस्याआें को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, क्योंकि बाद में ये समस्याएं बहुत गम्भीर हो जाती हैं. आइये जानें कि ऐसी क्या वजहें हैं कि आपको अन्य लोगों से ज्यादा ठंड का अहसास होता है –

नींद पूरी ना हो पाना

जब आप किसी भी कारण से पूरी नींद नहीं ले पाते हैं तो आपको ठंड का अहसास ज्यादा होता है. चौबीस घंटे में सात से आठ घंटे की नींद प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है. अगर आपके शरीर को पूरा रेस्ट नहीं मिलेगा तो वह अपना टेम्प्रेचर मेंटेन नहीं रख पाएगा. नींद पूरी ना होने की स्थिति में मेटाबॉलिजम धीमे होने लगता है, इससे शरीर में ऊर्जा का उत्पादन भी कम होता है और अधिक ठंड महसूस होने लगती है.

ब्लड सर्कुलेशन धीमा होना

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से ना हो पाना भी हर समय ठंड महसूस होने की वजह होता है. यह स्थिति आमतौर पर डायबिटीज और हार्ट पेशंट्स में देखने को मिलती है. इसके अलावा मसल्स का स्टिफ होना, जोड़ों में दर्द होना या पेट में क्रैंप्स के साथ दर्द होना भी ठंड लगने की निशानी होती है. इनका कारण भी शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से ना हो पाना होता है. इस स्थिति की मुख्य वजह ब्लड की थिकनेस और सही डायट का अभाव होता है.

शरीर में खून की कमी होना

बहुत अधिक डायटिंग करने या फास्ट फूड पर निर्भर रहने के कारण शरीर को पूरा पोषण नहीं मिल पाता है. सर्दियों में हल्दी, तिल, गुड़, चना, मूंगफली आदि चीजों का सेवन ज्यादा किया जाना चाहिए, लेकिन फास्ट फूड पर जिन्दगी बसर करने वाले ज्यादातर बच्चे और टीनेजर्स प्रॉपर न्यूट्रिशन की कमी के चलते एनिमिया के शिकार हो जाते हैं. यह स्थिति महिलाओं में भी अधिक देखने को मिलती है. शरीर में खून की कमी होने पर भी शरीर को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलती है और ठंड अधिक महसूस होती है.

अंडर वेट होना

जिन लोगों का वजन उनकी हाइट और उम्र के हिसाब से नहीं होता है, उन लोगों को भी ठंड अधिक महसूस होती है. इसकी वजह यह है कि बहुत अधिक पतले लोगों में या जो लोग वेट लॉस मिशन पर ऐक्टिव होते हैं उनकी बॉडी में स्टोर्ड फैट अमाउंट कम होता है, जिसे बॉडी एनर्जी और हीट जनरेट करने के लिए इस्तेमाल करती है. यह फैट ना मिलने पर बॉडी अपनी जरूरत के हिसाब से गर्मी नहीं जनरेट कर पाती और आपको अधिक ठंड महसूस होती है.

हाइपोथाइरौइडिज्म

शरीर में हॉर्मोन की गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार होती है हाइपोथाइरॉइडिज्म की स्थिति. यह एक हॉर्मोनल डिसऔर्डर है. इस स्थिति में बौडी में हौर्मोन्स का उत्पादन उतनी मात्रा में नहीं हो पाता है, जितनी बॉडी को जरूरत होती है. इसके चलते मेटाबॉलिज्म बॉडी टेम्प्रेचर मेंटेन नहीं कर पाता है और आपको ज्यादा ठंड लगती है.

विंटर स्पेशल: सर्दी में पीजिए ये 4 गरमागरम चाय और ड्रिंक

सर्दी के मौसम में गरमाहट लाने के लिए कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सेहतमंद होने के साथसाथ गरमाहट भी दे. इस सर्दी में मजा लीजिए कुछ ऐसे हैल्दी ड्रिंक्स का.

  1. ट्रोपिकल टी

सामग्री :

6 कप उबला पानी, 6 टी बैग्स, 11/2 कप संतरे का जूस, 11/2 कप पाइनऐप्पल जूस, 1/3 कप चीनी, 2 छोटे चम्मच शहद.

विधि :

एक पैन में उबला पानी ले कर उस में टी बैग्स डाल कर 5 मिनट के लिए ढक कर रख दें. फिर टी बैग्स निकाल कर बाकी सामग्री मिलाएं और धीमी आंच पर 5 मिनट तक मिश्रण को पकाएं. गरमगरम सर्व करें.

2. हौट ऐप्पल ड्रिंक

सामग्री :

2 कप सेब का जूस, 1/3 कप ब्राउन शुगर, 2 दालचीनी के टुकड़े, 2 लौंग.

विधि :

एक पैन में सारी सामग्री मिला कर उबालने के बाद 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं और फिर छान कर गरमगरम सर्व करें.

3. होममेड हौट चौकलेट

सामग्री :

1/2 कप चीनी, 1/4 कप कोकोआ, 1/2 छोटा चम्मच नमक, 1/3 कप गरम पानी, 4 कप दूध, 3/4 छोटा चम्मच वैनिला ऐक्स्ट्रैक्ट.

विधि :

एक पैन में चीनी, कोकोआ, नमक और पानी डाल कर 2 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. अब इस में दूध डाल कर कुछ देर तक पकाएं. ध्यान रखें कि मिश्रण में उबाल न आए. अब मिश्रण को आंच से उतार कर उस में वैनिला ऐक्स्ट्रैक्ट मिला कर तब तक फेंटें जब तक कि उस में झाग न बनने लगे. फिर सर्व करें.

4. लैमन बेसिल टी

सामग्री :

2 कप पानी, 1 छोटा चम्मच तुलसीपत्ती बारीक कटी, 1 छोटा चम्मच नीबू का छिलका कद्दूकस किया, 2 छोटे चम्मच काली चायपत्ती.

विधि :

पानी को उबाल कर पैन को आंच से उतार लें और फिर उस में तुलसीपत्ती, नीबू का छिलका और चायपत्ती डाल कर 4 मिनट तक ढक कर रखें. फिर छान कर गरमगरम सर्व करें.

दुनिया की बढ़ती आबादी और भारत

15 नवंबर 2022 का दिन दुनिया के मानव की बढ़ती आबादी का एक ऐसा दिन इतिहास के रूप में दर्ज हो गया जब फिलीपींस में प्रतीकात्मक रूप से आठवां अरबवां बच्चा पैदा हुआ और दुनिया की महत्ती संस्थाओं ने इसे अपनी अपनी तरह उत्सव के रूप में दर्ज किया और यह संदेश दे दिया कि यह जितनी खुशी का क्षण हैउतना ही मनुष्य को सोचने के लिए भी विवश करने वाला है.

महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मनुष्यता के एक अहम रास्ते पर बीते 12 वर्षों में एक अरब लोगों को जोड़ने के बाद मंगलवार 15 नवंबर को वैश्विक जनसंख्या आठ अरब तक पहुंच कर इतिहास में दर्ज हो गई.

सच तो यह है कि बढ़ती वैश्विक आबादी के बीच चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत का अगले साल दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश तय माना जा रहा है .  दरअसल,दुनिया की जनसंख्या घड़ी ने 15 नवंबर को आठ अरब का आंकड़ा दर्शाया है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) नं. ट्वीट किसी कवि की कविता की तरह किया -” आठ अरब उम्मीदें आठ अरब सपने आठ अरब संभावनाएं हमारा ग्रह अब आठ अरब लोगों का घर है.”

यही नहीं संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या के “आठ अरब” तक पहुंचने को मील का पत्थर‘ करार दिया” है.

हमें इस संपूर्ण परिदृश्य को समझने के लिए कुछ आंखों को जानना चाहिए दरअसल मानव आबादी लगभग 1800 सन  तक एक अरब से कम थीऔर एक से दो अरब तक बढ़ने में 100 से अधिक वर्षों का समय लगा. यूएनएफपीए ने कहा -” हमारी आबादी की वृद्धि मानवता की उपलब्धियों का एक प्रमाण हैजिसमें गरीबी और लैंगिक

असमानता में कमीस्वास्थ्य देखभाल में प्रगति और शिक्षा तक पहुंच का विस्तार शामिल है. उसने कहा है-” इनके परिणामस्वरूप अधिक महिलाएं प्रसव के बाद जीवित रहींअधिक बच्चे अपने प्रारंभिक वर्षो में जीवित रहेऔर उनका जीवनकाल दशक दर दशक लंबा व स्वस्थ रहा.”

यहां पाठकों को हम यह भी बताते चलें कि दिलचस्प आंकड़े यह है कि संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है वैश्विक जनसंख्या 2037 के आसपास नौ अरब होने तथा 2058 के आसपास 10 अरब से अधिक हो जाएगी. इस साल जुलाई में जनसंख्या विभाग के आर्थिक और सामाजिक मामलों के संयुक्त राष्ट्र विभाग द्वारा जारी विश्व जनसंख्या संभावना 2022 में कहा गया कि वैश्विक जनसंख्या के 2080 के दौरान लगभग 10.4 अरब लोगों के साथ शिखर पर पहुंचेगी और इसके वर्ष 2100 तक उस स्तर पर रहने का अनुमान है.

भारत सरकार नीति निर्धारण करें

उल्लेखनीय है कि आगामी वर्ष भारत में लोकतांत्रिक महोत्सव है अर्थात आम चुनाव का महाकुंभ. ऐसे में भारत के लिए वर्ष 2023 एक ऐतिहासिक वर्ष भी हो सकता है क्योंकि उसके दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष एक भारतीय की औसत आयु 28.7 वर्षजबकि चीन के लिए औसत आयु 38.4 वर्ष है. जनसंख्या संभावना रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की 1.426 अरब आबादी की तुलना में 2022 में भारत की जनसंख्या 1.412 अरब है. 2050 में भारत की आबादी 1.668 अरब होने का अनुमान है,

जो सदी के मध्य तक चीन की 1.317 अरब जनसंख्या से काफी आगे है. संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के अनुसारदेश की 27 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 15-29 वर्ष की आयु के बीच है. 25.3 करोड़ के साथ भारत दुनिया की सबसे बड़ी किशोर आबादी (10-19 वर्ष) का भी घर है.  भारत 2030 तक दुनिया की सबसे युवा आबादी वाले देशों में से एक बना रहेगा.वहीं चीन की बात करें तो संयुक्त राष्ट्र अनुमानों के मुताबिकउसकी आबादी 2035 में गंभीर उम्र‘ के दौर में होगी और वहां लगभग 40 करोड़ लोगों की उम्र तब 50 साल से ज्यादा होगी. संयुक्त राष्ट्र संघ के इन आंकड़ों से हटकर के हमें अब यह चिंतन भी करना होगा कि भारत जैसे विकासशील देश के लिए आबादी का यह महा विस्फोट क्या परिणाम लेकर आएगा सच तो यह है कि हमारे देश की सरकार आबादी की इस महा विस्फोट के संदर्भ में एक तरह से कुंभकर्णी निद्रा में है. अब यह सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वह इस संदर्भ में एक नीति  निर्धारण करें. 

आखिर कितना घूरोगे?-भाग 2: गांव से दिल्ली आई वैशाली के साथ क्या हुआ?

दिल्ली देश की ही नहीं, खबरों की भी राजधानी है. आम आदमी तो खबरें पढ़पढ़ कर वैसे घबराया रहता है जैसे सारे अपराध दिल्ली में ही होते हों. जितना हो सकता था उन्होंने वैशाली को ऊंचनीच समझाई. फिर भी डर था कि जाने का नाम नहीं ले रहा था.

दिल्ली में निवास करने वाले अड़ोसपड़ोस के दूरदराज के रिश्तेदारों के पते लिए जाने लगे. न जाने कितने नंबर इधरउधर के परिचितों के ले कर वैशाली के मोबाइल की कांटैक्ट लिस्ट में जोड़े जाने लगे. तसल्ली इतनी थी कि किसी गाढ़े वक्त में बेटी फोन मिला देगी तो कोई मना थोड़ी न कर देगा. आखिर इतनी इंसानियत तो बची ही है जमाने में. उन्हें क्या पता कि दिल्ली घड़ी की नोंक पर चलती है.

मां ने डब्बाभर कर लड्डू व मठरी रख दिए साथ में. कुछ नहीं खा पाएगी, तो भी ये लड्डू, मठरी, सत्तू तो साथ देगा ही. दिल लाख आगेपीछे कर रहा हो, पर बेटी की इच्छा तो पूरी करनी ही थी. लिहाजा, कदम चल पड़े दिल्ली की ओर.

औफिस के श्याम ने ‘ओय’ होटल बुक कर दिया था. यह सस्ता होता है, दोचार दिन तो टिकना ही पड़ेगा, यही ठीक रहेगा. वैशाली के लिए गर्ल्स पीजी की ढूंढा जाने लगा. आखिरकार, लक्ष्मीनगर में एक गर्ल्स पीजी किराए पर ले लिया था. खानानाश्ता मिल ही जाएगा. औफिस, बस, 2 मेट्रो स्टेशन दूर था. यहां सब लड़कियां ही थीं. पिता बेफिक्र हुए कि उन की लड़की सुरक्षित है.

वैशाली अपना रूम एक और लड़की से शेयर करती थी. उस का नाम था मंजुलिका. मंजुलिका वेस्ट बंगाल से थी. जहां वैशाली दबीसिकुड़ी सी थी, मंजुलिका तेजतर्रार, हाईफाई. कई साल से दिल्ली में रह रही थी. चाहे आप इसे आबोहवा कहें या वक्त की जरूरत, दिल्ली की ख़ास बात है कि वह लड़कियों को अपनी बात मजबूती से रखना सिखा ही देती है. मंडे को जौइनिंग थी. मातापिता जा चुके थे.

अब शनिवार, इतवार पीजी में ही काटने थे. बड़ा अजीब लग रहा था इतनी तेजतर्रार लड़की के साथ दोस्ती करना, पर जरूरत ने दोनों में दोस्ती करा दी. शुरुआत मंजुला ने ही की. पर जब उस ने अपने लोक के किस्सों का पिटारा खोला, तो खुलता ही चला गया. मंजुलिका रस लेले कर सुनती रही.

उस के लिए यह एक अजीब दुनिया थी. अपना लोक याद आने लगा जहां लोगों के पास इतना समय होता था कि कभी भी, कहीं भी महफिलें जम जातीं. लोग चाचा, मामा, फूफा होते… मैडम और सर नहीं. देर तक बातें करने के बाद दोनों रात की श्यामल चादर ओढ़ कर सो गईं.

औफिस का पहला दिन था. वैशाली ने जींस और लूज शर्ट पहन ली. गीले बालों पर कंघी करती हुई वह बाथरूम से बाहर निकली ही थी कि मंजुलिका ने सीटी बजाते हुए कहा, ‘पटाखा लग रही हो, क्या फिगर है तुम्हारी.’ वह हंस दी. वैसे, जींसटौप तो कभीकभी देवास में भी पहना करती थी वह. कभी ऐसा कुछ अटपटा महसूस ही नहीं हुआ था. उस ने ध्यान ही कहां दिया था अपनी फिगर पर.

उस का ऊपर का हिस्सा कुछ ज्यादा ही भारी है, यह उसे आज महसूस हुआ जब औफिस पहुंचने पर बौस सन्मुख ने उसे अपने चैंबर में बुलाया और उस से बात करते हुए पूरे 2 मिनट तक उस के ऊपरी भाग को घूरते रहे. वैशाली को अजीब सी लिजलिजी सी फीलिंग हुई. जैसे सैकड़ों चीटियां उस के शरीर को काट रही हों. उस ने जोर से खांसा. बौस को जैसे होश आया हो. उसे फ़ाइल पकड़ा कर काम करने को कहा.

फ़ाइल ले कर वैशाली अपनी टेबल पर आ गई यी संज्ञाशून्य सी. देवास में उस ने लफंगे टाइप के लड़के देखे थे, पर शायद हर समय मां या पिताजी साथ रहने या फिर सड़क पर घूमने वाले बड़ों का लिहाज था, इसलिए किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई थी. उफ़, कैसे टिकेगी वह यहां? जब शीशे के पार केबिन में बैठे हुए उस ने सन्मुख को देखा था तो पिता की ही तरह लगे थे वे. 50 वर्ष के आसपास की उम्र, हलके सफेद बाल, शालीन सा चेहरा. बड़ा सुकून हुआ था कि बौस के रूप में उसे पिता का संरक्षण मिल गया है. लेकिन, क्यों एक पुरुष अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के लिए भी, बस, पुरुष ही होता है. अपने विचारों को झटक कर वैशाली ने अपना ध्यान काम पर लगाने का मन बनाया.

आखिर वह यहां काम करने ही तो आई है. कुछ बनने आई है. सारी मेहनत सारा संघर्ष इसीलिए तो था. वह हिम्मत से काम लेगी और अपना पूरा ध्यान अपने सपनों को पूरा करने में लगाएगी. पर जितनी बार भी उसे बौस के औफिस में जाना पड़ता, उस का संकल्प हिल जाता. अब तो बौस और ढीठ होते जा रहे थे. उस के खांसने का भी उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा था.

पीजी में लौटने के बाद वैशाली खुद को बहुत समझाती रही कि उसे, बस, अपने सपनों पर ध्यान देना है. पर उस लिजलिजी एहसास का वह क्या करे जो उसे अपनी देह पर महसूस होता, चींटियां सी चुभतीं, घिन आती. घंटों साबुन रगड़ कर नहाई, पर वह फीलिंग निकलने का नाम ही नहीं ले रही थी. काश, सारे मैल साबुन से धोए जा सकते. आज उसे अपने शरीर से नफरत हो रही थी. पर क्यों? उस की तो कोई गलती नहीं थी. अफ़सोस, यह एक दिन का किस्सा नहीं था. आखिर, रोजरोज उन काट खाने वाली नज़रों से वह खुद को कैसे बचाती.

लेखिकावंदना बाजपेयी

Bigg Boss 16 : अर्चना गौतम ने बनाया साजिद खान की उम्र का मजाक, घर में हुआ हंगामा

बिग बॉस 16 के घर में सभी लोग एक-दूसरे के खिलाफ जानें के लिए परेशान नजर आ रहे हैं, इस घर में हर रोज किसी  न किसी की लड़ाई होती रह रही है.

बीते दिनों अर्चना गौतम ने जमकर हंगामा मचाया हुआ है, पहले तो अर्चना ने साजिद को खूब परेशान किया फिर लड़ाई कर ली. उसके बाद घर के सभी सदस्यों को खूब परेशान कर रही हैं. कोई भी उनके साथ अब रूम शेयर नहीं करना चाह रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इतना ही नहीं अर्चना गौतम ने तो साजिद खान की उम्र की भी खिल्ली उड़ा दी, बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अर्चना गौतम साजिद खान से अपना पुराना बदला लेती नजर आ रही हैं. किचेन का काम करने के दौरान अर्चना गौतम ने खूब हंगामा करना शुरू कर दिया है.

इसके बाद से अर्चना गौतम ने निमृत से अपने समान को लेकर लड़ाई की है, इस दौरान एम सी स्टेन और शिव ठाकरे भी अर्चना गौतम को खूब खरी खोटी सुनाते नजर आएं. जब शिव ठाकरे ने कहा कि जाओ फूटेज देख लो तो पता चल जाएगा , शिव के इस बात पर नाराज होकर अर्चना ने कहा कि मुझे जानना है कि अश्लील हरकते मेरे साथ कौन करते नजर आ रहा है.

साजिद खान ने अर्चना को कहा कि बिग बॉस के घर में मेमसाहब हैं बाकी लोग  नौकरानी हैं इन्हें बकबक करने दों. जिसके बाद से अर्चना गौतम को गुस्सा आ गया और फिर अर्चना ने कहा कि मुझे फिर से टारगेट किया जा रहा है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये बुढ्ढा साजिद खान कर क्या रहा है. यहां पर

 

GHKKPM: सई ने टीम के साथ मनाया नंबर वन होने का जश्न, नहीं दिखे विराट और पाखी

सीरियल गुम है किसी के प्यार में इऩ दिनों लगातार टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है, टीआरपी लिस्ट में आते ही सीरियल के सभी एक्टर्स और एक्ट्रेस ने मिलकर जश्न मनाया है. सेट पर सभी हंसी खुशी केक काटते नजर आएं.

सेट पर चल रही पार्ट्री में सभी तो नजर आ रहे थें, लेकिन विराट और पाखी नहीं नजर आएं, तस्वीर को देखने के बाद से फैंस कह रहे हैं कि टीम ने एश्वर्या शर्मा और नीट भट्ट को भाव नहीं दिया . पार्टी के दौरान आयशा और आरिया सकारिया ने मिलकर पार्टी किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by + (@ghkkpm_4)

इस तस्वीर में सवि सभी को केक खिलाते नजर आ रही है, लाख ट्रोल होने के बाद भी ये सीरियल नंबर वन पर बना हुआ है. इस वजह से लोग सेट पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

इस बार तो इस सीरियल ने अनुपमा को पछाड़ दिया है, इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नील भट्ट शो में सभी को खूब पसंद आ रहे हैं. इस तस्वीर में आयशा अपने फैन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सेट पर आयशा काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं.

खबर है कि इस सीरियल में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, भवानी सवि का डिएनए टेस्ट करवाने वाली है.

ये प्यार न कभी होगा कम -भाग 4: अनाया की रंग लाती कोशिश

सौम्या को अब हर पल उस के संदेश का इंतजार रहने लगा. कुछ और आगे बढ़े तो वे कभी कौफी शौप या फिर आइसक्रीम पार्लर में मिल लेते.

एक दिन किसी आइसक्रीम पार्लर की शीशे वाली दीवार के पार से रूपक और सौम्या की एक झलक सी जीतेश की बीवी निशा ने देखी, जो अपनी कार से कहीं जा रही थी. उस ने बिना सोचेसमझे अरुणेश भैया से सौम्या की शिकायत कर दी.

न असली हाल जानने की कोशिश की, न नलिनी या मितेश को बताया.

अरुणेश भैया अपने स्वभाव के अनुरूप छोटे भाई मितेश पर चढ़ बैठे.

मितेश तो इस धक्के से ठगे से रह गए. बेटी सौम्या के बारे में वे यह क्या सुन रहे थे.

रूपक और सौम्या इन 3-4 महीनों में बहुत कम सा ही खुले थे. मसलन, उन की पढ़ाई, कैरियर, शौक, परिवार, सपने आदि के बारे में एकदूसरे को शालीनता से बताने की कोशिश करते, और आधे घंटे में जैसेतैसे वे अपने घर लौट जाते.

मितेश ने जब परिवार को एक जगह बुला कर सौम्या से पूछताछ की, तो घर के सारे सदस्य सदमे में थे.
अरुणेश ने कहा था कि मितेश की गरीबी ने उस की बेटी को बाजार का रास्ता दिखा दिया. गिटार बजा कर पैसे भी आ रहे हैं, और छोकरे भी. हमारे पुश्तैनी घर को चौपट कर रहा है मितेश.

इतना कह कर वे अपने कमरे में चले गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

नलिनी घबरा कर मितेश के पीछे गई, लेकिन तब तक उस के सामने ही दरवाजा बंद हो चुका था.

अपनी मां नलिनी का पीला पड़ा चेहरा देख कर सौम्या ने तुरंत निर्णय लिया, और सारा मोहमाया त्याग कर पापा के दरवाजे के पास जा कर बड़े जोर से चिल्ला कर कहा, “पापा, दुनिया एक तरफ और मेरे पापा मेरे लिए एक तरफ. आज से गिटार क्लास बंद. और मैं ने एक लड़के के साथ बाहर आइसक्रीम खाई जरूर थी, लेकिन वह एक सामान्य सी मुलाकात थी. अब नहीं मिलूंगी. लड़का अपने भाई को छोड़ने क्लास आता था, पढ़ने में बहुत होशियार था, इसलिए जानपहचान हुई थी, और कोई बात नही.

“पापा, आप तो जानते हैं हमारे बड़े पापा को. क्या आप उन की बातों में आ कर मुझ पर भरोसा नहीं रखेंगे?”

नलिनी ने साहस कर के बाहर से दरवाजा पीटना शुरू किया, बाहर से स्निग्धा भी ‘पापा’ कह कर हल्ला करने लगी, तो मितेश ने चुपचाप दरवाजा खोल दिया और उन से कहा कि उसे वे लोग अभी अकेला छोड़ दें.

गिटार क्लास बंद करने में अभी 4-6 महीने बाकी ही थे, लेकिन सौम्या की पढ़ाई बता कर क्लास को बंद कर दिया गया.

सौम्या ने रूपक को छोटा सा संदेश लिखा.

“छोटी सी एक मुलाकात ने घर में कोहराम कर दिया, मेरी खुशी ऐसी भी क्या मायने रखती है कि मुलाकातों का सिलसिला जारी रखा जाए. हमारा आगे मिलना अब संभव नहीं है. जिंदगी आप की खुशियों भरी हो, इसी तमन्ना के साथ जिंदगीभर यादों में आप को सुरक्षित रखूंगी.”

रूपक ने संदेश देख कर कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया. सौम्या को अफसोस हुआ कि एक पत्थर पर सिर फोड़ने के लिए वह जमाने में मुफ्त बदनाम हुई.

सौम्या जहां तक संभव था, अपनी पढ़ाई में ध्यान लगा रही थी, लेकिन उस के भटके ध्यान और जिंदगी के प्रति अरुचि पर स्निग्धा की बराबर नजर थी.

एक दिन उस ने दीदी के फोन से टटोल कर रूपक का नंबर अपने फोन में लिया और अपना परिचय देते हुए रूपक को सौम्या का सारा दिल का हाल कह सुनाया.

रूपक ने मिनटों में जवाब दिया, “अपनी दीदी को कह देना, रूपक के दिल में अगर कोई एक बार आ कर बसा है तो जिंदगीभर वो शख्स वहीं रहेगा.

“तुम्हारी दीदी को यह भी कहना कि सही समय आने तक अपना कैरियर बना ले, मैं वक्त आने पर ही उस से फिर से संपर्क करूंगा.”

सौम्या की मुंबई के एक नामी फैशन डिजाइनिंग कालेज में अब भरती प्रक्रिया पूरी हो गई थी. अब सारी समस्या सौम्या के मुंबई शहर में अकेले रहने पर टिक गई थी.

खैर, कुछ मशक्कत के बाद सौम्या को अपने कालेज के पास ही एक पीजी मिल गया और वह वहां रहने चली गई.

पीजी में कई सारी व्यक्तिगत परेशानियां तो थीं, लेकिन सौम्या जैसी सीधीसादी, जिंदगी में आगे बढ़ने की चाह रखने वाली लड़की इन परेशानियों को भाव नहीं देती.

अरुणेश ने बेटी अनाया को एक दिन फोन पर बताते हुए खुद की पीठ ठोंकी, “सौम्या को मितेश तुम्हारे फ्लैट में डालना चाह रहा था, भई. कामकाजी जवान लड़की है, उस का अपना शेड्यूल है. उसे क्यों डिस्टर्ब करना? प्राइवेट लाइफ में दूसरों की ताकाझांकी… मैं ने उन्हें सख्ती से खारिज कर दिया.”

अनाया ने अपने पापा को कुछ कहा नहीं, और उसी रात सौम्या को फोन किया,
“पीजी में मेरे पापा के कहने से धकेला गया तुम्हें?”

“कोई बात नहीं. मैं यहां ठीक हूं.”

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें