Download App

प्यूर्टो रिको: मजा अमेरिका का, आनंद गोवा का

फ्लोरिडा, कैलिफोर्निया जैसे कुछ राज्यों को छोड़ कर अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में सर्दी का मौसम भारतीयों के लिए असहनीय हो जाता है. ऐसे में अमेरिका के वंडर्स देख पाने के बजाय भारतीय टूरिस्ट गरम होटलों, कमरों, आर्ट गैलरियों में या फिर म्यूजियमों आदि में अपना समय व्यतीत करते हैं, क्योंकि सर्दी के मौसम में यहां हर घर, दुकान, मौल, गैलरी, म्यूजियम, भवन, औफिस अंदर से गरम रखा जाता है. सर्दी में जबतब बर्फ गिरती है. हिम, पाला, तुषार के इस मौसम के लिए आप को छाता, गरम कपड़े, कोट, दस्ताने, कैप तो चाहिए ही, शायद स्नो शूज भी खरीदने पड़ें.

ऐसे मौसम में आप की अमेरिकी यात्रा के सिलसिले में एक खास सुझाव यह है कि इस यात्रा के बीच समय निकाल 1 हफ्ते के लिए प्यूर्टो रिको हो आएं. अमेरिका के इस सहदेश की राजधानी सैन जुआन है. यहां जा कर आप को अमेरिका की कड़ाके की सर्दी से न केवल राहत मिलेगी, बल्कि सागर के मध्य बसे इस देश में आप को गोवा जैसा आनंद भी मिलेगा. नारियल, केले, पपीते के मनोहारी वृक्ष, गोवा जैसी गरमाहट, सुंदर चौपाटियां, सागर की मादक हवा, स्विमिंग पूल, भरपूर हरियाली आदि आप का मन मोह लेंगे. यहां के लोग भी हमीं जैसे हैं. अंगरेजी भाषा से यहां काम चल जाएगा, यह भी लाभ है.

नया जोश नई ऊर्जा

प्यूर्टो रिको देखने के बाद मन में पहला विचार यही आया कि वहां के आनंदकारी अनुभव गृहशोभा के पाठकों से शेयर करूं. खास बात यह है कि अगर आप ने अमेरिका का वीजा प्राप्त कर लिया है तो प्यूर्टो रिको को देखने से आप को कोई नहीं रोक सकता. जी हां, अमेरिकी वीजा व करेंसी ही चलते हैं वहां. दिलचस्प तथ्य यह भी है कि मेजर महानगरों न्यूयौर्क, अटलांटा, शिकागो, लास एंजिल्स, मियामी आदि से प्यूर्टो रिको की सीधी उड़ानें हैं जोकि आप को जल्दी सैन जुआन पहुंचा देंगी. इन सुविधाओं के अलावा यहां खानापीना, घूमना वगैरह भी अमेरिका के मुकाबले सस्ता है.

वहां जा कर अमेरिका की कड़ाके की सर्दी से 1 सप्ताह राहत पा जश्न मनाएं, फिर अमेरिका देखने पहुंचें, नए जोश, नई ऊर्जा के साथ. मैं परिवार संग अमेरिका गई तो मैं ने भी यही किया. जी हां, 6 दिन का वह सुंदर ट्रिप मुझे भूलता नहीं. तो आइए, आप को भी प्यूर्टो रिको घुमा लाऊं…

प्यूर्टो रिको में कायदाकानून अमेरिका का ही चलता है. अत: इसे अमेरिका का 51वां राज्य भी बोला जाता है, पर आप यहां महसूस करेंगे कि यह आजाद देश जैसा ही है. यहां की प्रमुख भाषा स्पैनिश है, यद्यपि अंगरेजी बोलसमझ लेने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत नहीं. यहां साइनबोर्ड स्पैनिश में हैं, फिर भी हर साल यहां 40-45 लाख टूरिस्ट आते हैं. हमें कुछ लोग ऐसे भी मिले जोकि पूरी सर्दी यहीं बिता कर बाद में अमेरिका जाते हैं.

विशाल और भव्य दृश्य

मैं अपने पति, बेटेबहू, पोतेपोती के संग न्यूयौर्क से निकली तो हम लोग 4 घंटों में ही सैन जुआन पहुंच गए. युनाइटेड की इस फ्लाइट में पानी और जूस तो मुफ्त सर्व हुआ, परंतु खाने का सामान खरीदना पड़ा. सैन जुआन में दुनिया के कई देशों से रोज फ्लाइटें आती हैं. अत: यह काफी बड़ा एअरपोर्ट है. खाने के स्थानीय व अमेरिकन जौइंट्स सभी एअरपोर्ट पर उपलब्ध हैं. यहां एअरपोर्ट पर थोड़ा खापी कर हम ने यहीं से किराए पर एक बड़ी कार ले ली, जिस ने 6 दिन का हम से 500 डौलर किराया लिया. इसे ड्राइव कर फिर अपने होटल विंढम पहुंचे, जहां 5 रातें ठहरने के लिए हम ने 3 कमरों का कोंडो किराए पर लिया. इस का टोटल किराया 1,500 डौलर था. कोंडो में बढि़या फर्नीचर, बरतन, फ्रिज, माइक्रोवेव जैसी सभी सुविधाएं थीं. थोड़ीबहुत खाद्यसामग्री हम बाजार से खरीद लाए. बाकी होटल से मंगाते थे.

2-3 घंटे आराम कर हम 4 बजे शहर देखने निकले. इस पहले दिन हमें पूरा माहौल खूब सुंदर दिखा मानो हम गोवा में हों. अलबत्ता गोवा के मुकाबले भीड़ व ट्रैफिक काफी कम था. खानेपीने और सामान खरीदने के लिए अमेरिकन रेस्तरां व दुकानों के साथसाथ स्थानीय रेस्तरां व दुकानें भी थीं. सड़क के किनारे हम ने केले, सेब, पपीते वगैरह भी खरीदे, न्यूयौर्क से आधे भाव में. फिर हम पहुंच गए पुराने सैन जुआन इलाके में एक सुंदर पुराना किला देखने. 1539 में इस किले का निर्माण स्पेनी लोगों ने शुरू किया था और जब पूरा बन गया तो इसे नाम दिया गया ‘कैस्टिलो सैन फैलिपे डेल मोरो.’ आज इस के अवशेष देखें तो भी मुंह से ये शब्द निकलेंगे कि विशाल, भव्य, रोमांचक. सागर से 140 फुट ऊंचा निर्मित यह किला पुराने सैन जुआन इलाके में है, जहां खूब रौनक है. असंख्य छोटीछोटी दुकानें हैं और हैं पुराने किस्म के सुंदर मकान. स्थानीय भोजन के अनेक रेस्तराओं में चुन कर एक में हम ने भोजन किया. रेस्तरां के बाहर स्ट्रीट डांसर व गायक टूरिस्टों के लिए परफौर्म कर रहे थे. लाइव डांस, म्यूजिक और पेट भर भोजन ने हमें करीबकरीब मदहोश कर दिया.

रोमांचक नजारे

एक और पुराना किला भी है सैन जुआन में जिस का नाम है ‘कैसिलो द सैन क्रिस्टोबल’ परंतु वह बंद हो चुका था. अत: देख नहीं पाए. पुराने सैन जुआन में हम ने एक ऐसी दुकान भी देखी जिस पर लिखा था, ‘आयुर्वेदिक मैडिसिन’ परंतु दुकान बंद थी. बहरहाल, हमारा पहला दिन संतुष्टि भरा गुजरा. रात को बढि़या नींद आई, मगर पंखा चला कर. लगा हम गोवा के किसी होटल में हैं अपनों के बीच. अगले दिन नाश्ता कर स्विमिंग कौस्ट्यूम में स्विमिंग पूल पहुंच गए. होटल के ग्राउंड फ्लोर पर 4 पूल्स हैं. इन में एक छोटे बच्चों के लिए है. बड़े बच्चों के लिए पूल में कूदने के लिए टेढ़ीमेढ़ी मजेदार स्लाइड्स हैं. घंटों जी भर के नहाए. बीचबीच में पास बने रेस्तरां में खातेपीते भी रहे.

बाद में होटल की दीवार से सटे सागर तट पर खूब घूमे. सागर जल एकदम स्वच्छ था. कहीं कोई गंदगी नहीं. सागर जल सूर्य की किरणों को पकड़ कभी सुनहरा, कभी हरा तो कभी नीला रंग इख्तियार कर लेता. 3-4 बजे कमरे में आ कर सो गए, फिर शाम को अनोखे अनुभव के लिए बायो बे गए. कहते हैं कि पूरी दुनिया में केवल 5 बायो बे स्थल हैं, जिन में से 3 प्यूर्टो रिको में हैं. इस नजरिए से प्यूर्टो रिको अनोखा है. हम ने इन में केवल एक ही बायो बे देखा और वह भी 2 किस्तों में, रात के वक्त. दूसरे और तीसरे दिन रात को 2-2 टिकट ही मिल पाए. रात 8 से 10 बजे के बीच देखे ये बायो बे वाकई रोमांचक थे.

अनोखा पर्यटक स्थल

सागर के कुछ ऐसे उथले अनोखे स्थल होते हैं जहां मैंग्रोट्ज के मध्य कुछ अद्भुत जीवाणु पनपते हैं, जो रात के समय जुगनुओं की तरह चमकते हैं. ये लाखोंकरोड़ों जीटाणु नीले, हरे प्रकाश से और ज्यादा चमकते हैं. इन्हीं स्थलों को बायो बे कहा जाता है, परंतु इन के पनपने के लिए खास कुदरती इकोलौजी चाहिए. इन स्थलों पर आप पैट्रोल, डीजल वाली मोटरबोट नहीं ले जा सकते, क्योंकि प्रदूषण इन जीवाणुओं को नष्ट कर देता है. इसीलिए हम लोग चप्पू चला कर साधारण बोटों से एक लीड बोट के पीछेपीछे बायो बे देखने गए. इस प्रकार की बोटिंग को कयाकिंग कहा जाता है. चढ़तेउतरते वक्त आप को कमर तक पानी में घुसना पड़ता है, परंतु प्रकृति की इस अद्भुत लीला का आनंद ही जुदा है. प्यूर्टो रिको की जो बायो बे हम ने देखी वह सैन जुआन में ही है. फ्जार्दो नामक स्थान पर बायो बे की बुकिंग बहुत पहले हो जाती है. अत: हमें वही टिकट मिल पाए थे जो कैंसल हुए थे. इसी कारण हम 2 किस्तों में गए थे.

2 अन्य बायो बे हैं- ला पार्गुयेरा और वियेक्स मैस्किटो बे. यद्यपि हम इन्हें देख नहीं पाए पर इन की भी तारीफ खूब सुनी. सैन जुआन में हमें स्थानीय लोगों ने बताया कि टूरिस्टों की अधिकता के कारण इन बे स्थलों पर प्रदूषण बढ़ रहा है और जीवाणुओं की संख्या कम हो रही है. हो सकता है कि कुछ वर्षों में ही ये बायो बे खत्म हो जाएं. प्यूर्टो रिको में अमेरिकन मैक डोनाल्ड, सबवे, डंकिन डोनट्स वगैरह सभी हैं, पर हम ‘चिलीज’ में ज्यादा जाते रहे. यहां वैजिटेरियन फूड मिलता है. चायकौफी, दूध वगैरह का स्टाक तो कमरे में ही था, बाहर से लेने की जरूरत नहीं पड़ी. इस प्रकार 3 दिन आराम से गुजर गए. तीसरी रात भी जी भर कर सोए. होटल के कमरे में आप को अतिरिक्त सुविधाएं चाहिए हों तो पहले ही सूचित कर देना बेहतर रहता है. वैसे जब भी आप होटल स्टाफ से बात करेंगे, वे सेवा के लिए तत्पर दिखाई देंगे.

अद्भुत प्राकृतिक नजारे

चौथे दिन हम अमेजौन, इंडोनेशिया, कांगो आदि वर्षावनों को देखने गए. छातेवाते लिए और थोड़े सैंडविच वगैरह बांधे निकल पड़े रेन फौरैस्ट देखने. कुछ किलोमीटर ही हमारी कार चली होगी कि घने वृक्ष शुरू हो गए. अचानक एक सुंदर बड़ा झरना दिखा तो कार रोक उस का आनंद लिया. उसे ‘ला कोका’ फौल कहते हैं. आगे 1-2 किलोमीटर के बाद हम पहुंच गए ‘एल यंग’ रेन फौरैस्ट. वाह, क्या नजारा. अद्भुत वृक्षलताएं, स्थानीय तोते और कोकी मेढक (बहुत छोटा मेढक है यह मगर खास आवाज में चिल्लानाटर्राना खूब जानते हैं), अन्यान्य लिजर्ड, रंगबिरंगे वृक्ष. टूरिस्टों के लिए जंगल में कैनोपियां बनी हैं ताकि अचानक बारिश शुरू होने पर उन में शरण ले सकें.

एक कैनोपी में बैठ कर सैंडविचचाय का आनंद लिया, फिर थोड़ा और घूमे. वापस आने का मन नहीं था. बीचबीच में वर्षा होती रही. 3-4 बजे भारी मन से कोंडो लौटे. थोड़ा आराम किया, खायापिया और फिर शाम ‘चिलीज’ रेस्तरां के नाम की. यहां खूब भीड़ थी. पेट भर खाया फिर कोंडो लौट आए.

दुनिया में हरी, नीली, पिंक और सफेद बालू वाले अनेक बीच हैं. 5वें दिन हम जल्दी जगे, बिना नहाए निकल पड़े कुलेब्रा आइलैंड के लिए जहां सफेद बालू वाले कई बीच हैं. इस के लिए पहले हम ने एक फैरी ली, जिस ने हमें कुलेब्रा पहुंचाया. फिर एक जीप किराए पर ले कर हम कुलेब्रा के सर्वाधिक लोकप्रिय बीच फ्लेमेंको पहुंचे. यह बीच विश्व के सर्वाधिक प्रसिद्ध बीचेज में शामिल है. यहां कोई पर्यटक सनबाथ, कोई स्नान, कोई कैंप आउट, कोई बोटिंग, कोई कयाकिंग तो कोई अन्य स्नोर्कलिंग में व्यस्त था. इस बीच को ‘बीच औफ व्हाइट सैंड्स ऐंड क्लियर ब्लू वाटर्स’ यों ही नहीं कहते. जल वाकई नीला व स्वच्छ था. हम ने भारत में इतना सुंदर, स्वच्छ, बढि़या बीच पहले नहीं देखा. यहां तक कि अमेरिका का ऐटलांटिक सिटी बीच भी इतना सुंदर नहीं. बहरहाल, कुल मिला कर लगा हम अपने प्रिय गोवा में हैं. शाम तक होटल वापस आ गए. फिर स्विमिंग पूल में घुस जलक्रीड़ा में मग्न हो गए.

नियमों का पालन जरूरी

स्विमिंग पूल्स के पास एक छोटा बगीचा भी है जहां 10 इगुआना पाली हुई हैं. टूरिस्ट उन्हें पत्ते खिला कर उन से दोस्ती करते हैं. इगुआना यहां की प्रसिद्ध लिजर्ड है जोकि बेबी मगरमच्छ जैसी लगती है. हम ने पहले इगुआना किसी भी म्यूजियम में नहीं देखी थीं. पूल्स से निकल हम इगुआना देखने चले गए पर खेलखेल में जब इगुआना ने हमारे पोते को काट लिया तो हम टैंशन में आ गए. पर गार्ड ने आश्वस्त किया कि कटे स्थान को साबुनपानी से धो निश्चिंत हो जाएं.

अगले दिन होटल से चैकआउट कर एअरपोर्ट के लिए निकल पड़े. फ्लाइट पकड़ न्यूयौर्क आ गए. नई ऊर्जा और नए ज्ञान के साथ लोग जिस रेसिज्म की बातें करते हैं वह हम ने न अमेरिका में महसूस की और न ही प्यूर्टो रिको में. हम तो यही कहेंगे कि वसुधा वाकई एक कुटुंब है. खूब पर्यटन कीजिए और कुटुंबीजनों से मिलते रहिए. हां, कोई ऐसा काम वहां न करें जिस कारण लज्जित होना पड़े खासकर कचरा तो कचरा डब्बे में ही डालें. स्थानीय नियमों का पालन करें और पर्यटन का पूरापूरा लुत्फ उठाएं.

झुग्गी झोंपड़ी तोड़ने से उपजे कुछ सवाल

आज के समय में झुग्गी बस्ती मेहनतकश जनता के लिए वैसी ही है, जैसी मछली के लिए पानी. अगर झुग्गियां नहीं रहीं, तो मजदूरों को रहने के लिए कोई दूसरी सुविधा मुहैया नहीं है. इस के बावजूद सालों पुरानी झुग्गियों को उजाड़ा जाता है.

दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में 12 दिसंबर, 2015 को तकरीबन एक हजार झुग्गियां तोड़ दी गईं. झुग्गियों को तोड़ने की कार्यवाही को सही ठहराने के लिए रेलवे ने कई बातें कहीं, जैसे 3 बार नोटिस दिया जा चुका था, रेलवे को इस जगह की जरूरत है, झुग्गी वाले रेलों पर पत्थर फेंकते हैं, चोरी करते हैं वगैरह.

शकूरबस्ती की झुग्गियां साल 1978 से हैं. इन को रेलवे कालोनी के रूप में बसाने के बजाय उजाड़ रही है. इस झुग्गी बस्ती में बिजली, पानी व शौचालय के नाम पर कोई सुविधा नहीं है. 3 सौ रुपए प्रति महीने पर कुछ लोग प्राइवेट बिजली लिए हुए हैं, जिस से एक सीएफएल बल्ब जलता है. शौचालय के लिए खुले में जाना पड़ता है.

शकूरबस्ती में 90 फीसदी लोग बिहार से आ कर बसे हैं, जो मालगाड़ी से सीमेंट खाली करने का काम करते हैं, जिसे दिल्ली व दूसरे इलाकों में ट्रक द्वारा सप्लाई किया जाता है. साल 1978 में अजमेरी गेट से सीमेंट उतारने का काम शकूरबस्ती में शिफ्ट किया गया था. तब जो मजदूर अजमेरी गेट में थे, वे शकूरबस्ती में आ गए थे.

साल 1978 से यहां रह रहे कैलाश यादव बताते हैं कि उन्हें बंधुआ मजदूर जैसा काम करना पड़ता है. मोहम्मद अजहर आलम मधेपुरा के रहने वाले हैं, जो 1983 से शकूरबस्ती में रह कर सीमेंट उतारने का काम करते हैं. वे बताते हैं कि शुरुआती समय में मालगाड़ी समय से खाली हो, इस के लिए डिस्ट्रिब्यूटर आराम करते मजदूरों से जबरदस्ती काम कराने के लिए जीआरपी पुलिस को पैसा देते थे.

मुख्तीर खातून बिहार की सहरसा जिले की रहने वाली हैं. वे अपने बुजुर्ग व विकलांग पति मुहम्मद इलियास के साथ 18-20 साल से शकूरबस्ती में रहती हैं. उन्होंने अपने बेटे मोहम्मद सबीर को बहुत ही मेहनत से पाला था. उन्होंने उस की शादी आइसा से कुछ साल पहले कर दी थी. मोहम्मद सबीर दिन में मालगाड़ी से सीमेंट उतारता, रात को ट्रक में लोड करता. 24 सितंबर, 2015 की रात को मोहम्मद सबीर सीमेंट से लदी गाड़ी को खाली करने के लिए जा रहा था. गाड़ी 4-5 किलोमीटर ही चली थी कि वह पलट गई. मोहम्मद सबीर गंभीर रूप से घायल हुआ. रात को 1 बजे उसे महावीर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 5 घंटे बाद उस की मौत हो गई.

आसपास के लोगों ने 36 हजार रुपए चंदे में जमा कर के मोहम्मद सबीर के परिवार को मदद पहुंचाई. अब मुख्तीर खातून झुग्गी टूटने से काफी परेशान हैं और नेताओं को कोसते हुए कहती हैं कि झुग्गी टूट गई, लेकिन उन को एक कंबल या टैंट तक नहीं मिला है. 22 साला मुहम्मद असीम विकलांग है. वह अपनी बहन के पास रह कर ही बस्ती में दुकान चलाता है. बहन घरों में साफसफाई करने का काम करती है. मुहम्मद असीम परिवार के लिए 14-15 साल की उम्र में दिल्ली आ गया था और लारैंस रोड की एक फैक्टरी में काम करता था.

साल 2008 में वह मालगाड़ी के नीचे से गुजरा था कि अचानक गाड़ी चल पड़ी और वह विकलांग हो गया. वह एक छोटी सी दुकान खोल कर रोजीरोटी चला रहा था, लेकिन उस की दुकान भी तोड़ दी गई. शकूरबस्ती पंजाबी बाग का वही इलाका है, जहां पर प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादा है. उस की अहम वजह शकूरबस्ती में सीमेंट का गोदाम है, जहां पर लाखों बोरी सीमेंट रोज उतारे जाते हैं. 

सीमेंट के गरदे से बचने के लिए मजदूर 3-4 पैंट और कमीज पहनते हैं. अंदर वाली पैंट और कमीज को वे रस्सी से बांधते हैं, जिस से कि वे शरीर में पूरी तरह चिपके हों और सीमेंट से शरीर का बचाव हो. वे चेहरे पर तौलिया बांधते हैं, ताकि नाक द्वारा सीमेंट अंदर नहीं जाए. ठंड में तो इतने कपड़े पहनना चल जाता है, लेकिन गरमियों में 40-50 डिगरी के तापमान में जब लोग एयरकंडीशंड घरों, गाडि़यों और दफ्तरों में रहते हैं, उस समय भी वे इन 3-4 कपड़ों में लिपटे होते हैं और सिर पर 50 किलो का वजन ले कर दौड़ लगाते हैं.

जिस तरक्की को दिखा कर सरकार तरक्की का ढोल पीटती है, तो उस तरक्की में एक बड़ा योगदान शकूरबस्ती के लोगों का भी है. इस तरक्की का खमियाजा इन बस्ती वालों को बीमारी के रूप में भुगतना पड़ता है. रेलवे ने चोरी करने और गंदगी फैलाने का आरोप लगा कर झुग्गी तोड़ने को सही ठहराया है. क्या वह यह बता सकता है कि शकूरबस्ती रेलवे से क्या चोरी हुआ है, जो बस्ती वालों ने चुराया है? इस मामले में क्या किसी की कभी गिरफ्तारी हुई है?

साल 2012 के दिल्ली अर्बन डेवलपमैंट अथौरिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 685 झुग्गी बस्तियों की 4,18,282 झुग्गियों में 20,29,755 लोग रहते हैं. साल 2014 में झुग्गी बस्तियों की तादाद 675 हो गई, जिन में 3,32,022 झुग्गियों में 16,17,239 लोग रहते हैं. आखिरी 2 साल में 10 झुग्गी बस्तियों के 4,12,516 लोग कहां गए? उन को कहां दोबारा बसाया गया है? सरकार के पास क्या इस का कोई आंकड़ा है?

दरअसल, सरकार जिन लोगों को उजाड़ती है, उस में से ज्यादातर लोग दूसरी जगह की झुग्गी बस्तियों में जा कर रहना शुरू कर देते हैं, इसलिए झुग्गी बस्तियों की तादाद कम होती है, लेकिन आबादी बढ़ती जाती है. गांव से उजड़े नए लोग भी इन बस्तियों में आ कर ही रहते हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की आधा फीसदी जमीन में 16,17,239 लोग रह रहे हैं, जबकि असलियत यह है कि इस से भी कम जमीन पर तकरीबन 40 लाख लोग इन बस्तियों में रहते हैं.

जब ऐसी बस्तियां तोड़ी जाती हैं तो नेता वहां से उजाड़े गए लोगों के हमदर्द बन कर जाते हैं, पर उन के लिए कोई ठोस काम नहीं करते हैं. सामाजिक रूप से इन्हें चोर, गंदगी फैलाने वाले बता कर उजाड़ा जाता है. क्या समाज हमेशा ही बेरहम बना रहेगा

औड-ईवन फार्मूला स्वागत योग्य

दिल्ली सरकार के सड़कों पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास की सराहना की जानी चाहिए, चाहे यह कामयाब हो या न हो सरकार ने दिल्ली की खराब होती हवा के लिए जनता को खुद जिम्मेदारी दे कर एहसास करा दिया है कि पर्यावरण से ज्यादा खिलवाड़ करना ठीक नहीं होगा और अगर इस की कीमत जान दे कर नहीं चुकानी तो थोड़ी कठिनाई सहिए.

यह ठीक है कि फैलते शहरों में आम लोगों की जरूरत के लायक परिवहन व्यवस्था नहीं बन पाई पर इस का मतलब यह नहीं कि हर नागरिक हर चीज को गारंटीड ले. आज दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में लोग नए मकान, नए दफ्तर, नए शौपिंग सैंटर बिना सोचेसमझे बनाए जा रहे हैं. बिना सोचेसमझे जंगल काट कर कंक्रीट उगाई जा रही है. बिना सोचेसमझे सड़कों पर वाहन ठूंसे जा रहे हैं. सरकारों को दोष देना आसान है पर अपने गरीबान में भी झांकना जरूरी है. आज युवा खासतौर पर एक बढि़या पिज्जा खाने के लिए 20 किलोमीटर दूर जाने को तैयार हैं, क्यों? युवा कालेज चुनते हुए नहीं देखते कि वह घर से कितनी दूर है, क्यों? मातापिता अच्छे स्कूल के नाम पर बच्चों को दूर के स्कूल में दाखिला दिला देते हैं, क्यों?

अगर शहरी लोगों को अपने समय, अपनी जेब, अपनी सेहत का खयाल नहीं है तो सरकार को कोसने से काम नहीं चलेगा और अगर कोई सरकार आप के सुखों पर कड़ा प्रहार कर रही है तो उस पर आपत्ति करने की जगह, उस में खामियां निकालने के, उसे मानना चाहिए. औडईवन फार्मूले से दिल्ली सरकार को कोई लाभ नहीं होगा. यह न सरकार का टैक्स बढ़ाएगा, न सरकारी अफसरों की शक्ति. उलटा अगर यह प्रयास सफल होता है तो सरकार के टैक्स में कमी आएगी, क्योंकि कम पैट्रोलडीजल के खर्च का मतलब है कम सेल टैक्स. सरकार का खर्च तो इस कदम से बढ़ेगा क्योंकि उसे ज्यादा पुलिस, ज्यादा मजिस्ट्रेट, ज्यादा अनुशासित बसें चलवानी होंगी. यह उन थोड़े कामों में से है जिन में सरकारों को जनता का भला करने के लिए गालियां सुननी पड़ती हैं. इस तरह के प्रयोग का स्वागत किया जाना चाहिए.

कंगना-रितिक के बीच अब क्या चल रहा है

गत वर्ष कंगना अपनी फिल्मों के कारण छाई रहीं. मगर नए साल में वे हर किसी से उलझने के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में विशाल भारद्वाज के साथ पंगा ले लिया. कंगना विशाल की फिल्म कर रही हैं पर मैडम ने मूड अच्छा न होने के कारण 3 दिनों के लिए शूटिंग स्थगित कर दी और वह भी नया सैट तैयार होने के ऐन पहले.रितिक के साथ भी उन की जबानी लड़ाई जारी है. जब इस सिलसिले में उन से पूछा गया कि रितिक रोशन ने उन्हें ‘आशिकी-3’ से निकलवाया? तो कंगना ने कहा कि पूर्व प्रेमी ऐसी मूर्खता करते रहते हैं. लेकिन वे सब कुछ भूल चुकी हैं और गड़े मुरदे नहीं उखाड़ती हैं. इस के बाद रितिक ने ट्वीट किया था कि वे पोप से अफेयर कर सकते हैं, लेकिन मीडिया में सुझाई जा रही महिलाओं (कंगना) के साथ अफेयर की संभावना नहीं.

किसी खान के होने से ही फिल्म हिट नहीं होती

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बौलीवुड में ऐंट्री कर चुकी पाकिस्तानी सुंदरी मावरा हुसैन का मानना है कि बौलीवुड में किसी खान के साथ डैब्यू करना आप की फिल्म की सफलता की निशानी नहीं है. पाकिस्तानी वीजे मौडल और टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं मावरा हर्षवर्धन राणे के साथ बौलीवुड में कदम रख रही हैं. वे कहती हैं कि शानदार स्क्रिप्ट की फिल्म सिर्फ इसलिए छोड़ देना कि उस में कोई खान नहीं है, को मैं बेवकूफी समझती हूं.

बौलीवुड में ब्रैकअप का दौर

इन दिनों बौलीवुड में जोडि़यों के टूटने का दौर चल रहा है. गपशप गली के अनुसार, रणबीर-कैटरीना के ब्रैकअप के बाद अनुष्का शर्मा और विराट के बीच भी कुछ सामान्य न होने की खबर आई. फरहान अख्तर और अधुना भी एकदूजे से अलग होने की सोच रहे हैं. अब ताजा खबर यह है कि मलाइका और अरबाज खान का ब्रैकअप होने वाला है. तभी दोनों कई दिनों से साथ नजर नहीं आ रहे हैं. वैसे अरबाज ने ट्वीट किया है कि लोगों को दूसरों के घरों में झांकने से पहले अपना घर देखना चाहिए. मगर जनाब अर्जुन और मलाइका के बीच बढ़ती नजदीकियों से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.

 

सोनी चैनल पर महफिल लगाएंगे कपिल

कपिल के पौपुलर शो के बारे में पहली बार कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने खुलासा किया है कि इस शो के बंद होने का मुख्य कारण कपिल ही हैं, क्योंकि वे अपनी शोहरत को नहीं संभाल पाए. सब अपनी मरजी से चाहते थे. लेकिन यह भूल गए कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में चैनल की कितनी भूमिका रही है. हम लोगों ने इन्हें शो बंद करने के लिए कभी नहीं कहा. वहीं कपिल के सहयोगी गुत्थी सुनील ग्रोवर का कहना है कि हम लोग जल्दी ही अपनी पुरानी टीम के साथ सोनी चैनल पर नया शो नए नाम से लाने वाले हैं.

टीवी शो के सैट पर भी अंधविश्वास हावी

टीवी शोज की कहानियों में तो भूतप्रेत, जादूटोना, पूजापाठ की कहानियां भरी रहती हैं, पर अब टीवी शो के सैट पर भी अंधविश्वास का साया छाया हुआ है. एक नए सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ के इस सीरियल को वास्तुशास्त्र के हिसाब से तैयार करवाया गया है, इतना ही नहीं इस के सफल होने के लिए हवन भी कराया गया. जब सैट तैयार हो गया तब एक वास्तुकार महाशय ने उसे सही नहीं बताया. तब निर्माता ने बनेबनाए सैट को तुड़वा कर उसे वास्तुशास्त्र के अनुसार बनाया ताकि वह शो सुपरहिट बन जाए. अब इन धर्मांधों को कौन समझाए कि सीरियल हवन, वास्तुशास्त्र से नहीं सही कहानी और निर्देशन से चलते हैं.

नेहरा ने साबित कर दिया, उम्र केवल संख्या है: गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उम्रदराज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए उन्हें चालाक गेंदबाज करार दिया जिसने साबित कर दिया है कि उम्र केवल संख्या है. विश्व कप 2011 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे नेहरा ने पिछले महीने लगभग पांच साल बाद वापसी की. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मैच में भारत की 45 रन की जीत में तीन विकेट लिए.

गावस्कर ने कहा कि आशीष नेहरा ने साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है. वह अपनी गेंदों को बहुत अच्छी तरह से मिक्स करते हैं और बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिये वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी तारीफ की जिन्होंने 55 गेंदों पर 83 रन बनाकर भारतीय पारी संवारी. इससे भारत तीन विकेट पर 42 रन से उबरकर छह विकेट पर 166 रन बनाने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि रोहित के पास अपनी पारी अच्छी तरह से संवारने की काबिलियत है. शॉट का उनका चयन शानदार है. जब दूसरे संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया था. रोहित जब 21 रन पर खेल रहे थे तब शाकिब अल हसन ने उनका कैच छोड़ा और गावस्कर ने इसे मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया.

उन्होंने कहा कि मैच का टर्निंग प्वाइंट शाकिब का रोहित का कैच छोड़ना था. आप रोहित जैसे खिलाड़ी का कैच नहीं छोड़ सकते हो और विशेषकर तब जबकि वह इस तरह की फार्म में हो. बांग्लादेश को क्षेत्ररक्षण में अधिक अभ्यास की जरूरत है. गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. टी20 प्रारूप में 150 रन से अधिक का कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता है.

पाक क्रिकेटर सकलैन ने कहा, भज्जी टीम इंडिया के हीरो

वर्ल्ड क्रिकेट में ‘दूसरा’ जैसी बॉल लाने वाले पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ किए जा रहे बर्ताव से दुखी हैं. उनका मानना है कि पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हरभजन को एक में भी खेलने का मौका नहीं देने से इस बॉलर के कॉन्फिडेंस के लिए अच्छा नहीं है.

सकलैन ने कहा कि भज्जी के साथ बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट का बर्ताव अच्छा नहीं है. वह वर्ल्ड लेवल के बॉलर है. अश्विन के अच्छा करने का मतलब यह नहीं है कि भज्जी को बाहर कर दो. उन्हें जब (2001 में) बाहर किया गया तब से उन्होंने 3 बार वापसी की. जिसका मतलब है कि जब आपको उसकी जरूरत पड़ी तो आपने उसे टीम में लिया. जब आपकी जरूरत खत्म हो गई आपने उसे बाहर कर दिया. इसलिए आपने उसके लिए दबाव बना दिया. आपने पहले ही उसकी पिछली अचीवमेंट को नजरअंदाज कर दिया है.

सकलैन ने कहा कि भज्जी पहली पसंद के स्पिनर होने चाहिए थे और अश्विन को उनका साथी. इसके बजाय आपने अब उसे तीसरी या चौथी पसंद का स्पिनर बना दिया है. उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो उसका आत्मविश्वास कम होता है. उसे अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस करने के लिए आत्मविश्वास दिलाने की जरूरत होती है.

सकलैन ने टेस्ट क्रिकेट में 208 और वनडे में 288 विकेट लिए हैं.

 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें