पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उम्रदराज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए उन्हें चालाक गेंदबाज करार दिया जिसने साबित कर दिया है कि उम्र केवल संख्या है. विश्व कप 2011 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे नेहरा ने पिछले महीने लगभग पांच साल बाद वापसी की. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मैच में भारत की 45 रन की जीत में तीन विकेट लिए.

गावस्कर ने कहा कि आशीष नेहरा ने साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है. वह अपनी गेंदों को बहुत अच्छी तरह से मिक्स करते हैं और बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिये वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी तारीफ की जिन्होंने 55 गेंदों पर 83 रन बनाकर भारतीय पारी संवारी. इससे भारत तीन विकेट पर 42 रन से उबरकर छह विकेट पर 166 रन बनाने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि रोहित के पास अपनी पारी अच्छी तरह से संवारने की काबिलियत है. शॉट का उनका चयन शानदार है. जब दूसरे संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया था. रोहित जब 21 रन पर खेल रहे थे तब शाकिब अल हसन ने उनका कैच छोड़ा और गावस्कर ने इसे मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया.

उन्होंने कहा कि मैच का टर्निंग प्वाइंट शाकिब का रोहित का कैच छोड़ना था. आप रोहित जैसे खिलाड़ी का कैच नहीं छोड़ सकते हो और विशेषकर तब जबकि वह इस तरह की फार्म में हो. बांग्लादेश को क्षेत्ररक्षण में अधिक अभ्यास की जरूरत है. गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. टी20 प्रारूप में 150 रन से अधिक का कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...