Download App

श्रद्धा करेंगी नवाज के साथ रोमांस

इन दिनों बौलीवुड में दीपिका पादुकोण के बाद सिर्फ श्रद्धा कपूर का ही डंका बज रहा है़ तभी तो उन की एक फिल्म पूरी नहीं होती कि दूसरी मिल जाती है. खबर है कि वे नवाजउद्दीन सिद्दीकी के साथ रितेश बत्रा की फिल्म ‘आई एम ए फोटोग्राफर’ में दिख सकती हैं. यह फिल्म असली रोमांटिक कहानियों पर आधारित होगी और फिल्म को फिल्म ‘लंचबौक्स’ फेम रितेश बत्रा डायरैक्ट करेंगे.

करोड़ों की ज्वैलरी के साथ प्रियंका का जलवा

88वें औस्कर समारोह के रैड कारपेट पर जब बौलीवुड दीवा प्रियंका चोपड़ा ने कदम रखे तो कैमरों की चमक से नहा गईं. दरअसल, प्रियंका ने जुहैर मुराद के स्ट्रैपलैस व्हाइट गाउन के साथ लगभग 54 करोड़ की लौंरेन स्वार्ज की प्लैटिनम डायमंड की ज्वैलरी पहन रखी थी. उन्होंने 22 करोड़ के 50 कैरेट के डायमंड इयररिंग्स के साथ हाथों में 2 डायमंड की अंगूठियां भी पहनी थीं. रिंग फिंगर में 50 कैरेट डायमंड की रिंग (कीमत क्व23.2 करोड़), तो मिडल फिंगर में 10 और 8 कैरेट डायमंड की रिग्ंस पहनी थीं, जिन की कीमत क्व8 करोड़ बताई जा रही है.

कोहली में दिखती है सचिन तेंदुलकर की झलक: स्टीव वॉ

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि वह जब भी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखते हैं, तो उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद आ जाती है. वॉ ने कहा, इस समय कोहली टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उनका औसत 50 का है. मैं जब भी मैदान में उन्हें देखता हूं तो मुझे उनमें सचिन की झलक दिख जाती है.

वॉ का मानना है कि कोहली भारत को विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, अगर भारत को टी-20 विश्व कप जीतना है तो कोहली को काफी रन बनाने होंगे. एक साक्षात्कार में वॉ ने कहा कि कोहली की आक्रामक शैली उन्हें आस्ट्रेलिया के कई अच्छे खिलाडिय़ों के समक्ष खड़ा करती है.

वॉ ने कहा, कोहली काफी हद तक आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी की तरह हैं. उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है और वह आस्ट्रेलिया की आक्रामक भीड़ को भी पसंद करते हैं. कोहली शानदार खिलाड़ी है. बस सवाल यही बचा है कि क्या वह दबाव के समय अपने आप को शांत रख सकते हैं.

भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 47 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. वॉ का मानना है कि भारत इस हार के बाद वापसी करेगा और बाकी मैचों में शानदार प्रदर्शन करेगा. वॉ ने कहा, अगर आप भारतीय खिलाडिय़ों से पूछेंगे कि क्या उन्हें टर्निंग पिच पर खेलने में दिक्कत होगी, तो वह मना करेंगे क्योंकि वह इसके आदी हैं. मैं इसे हार का कारण नहीं मानता. हो सकता है कि वह न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए हों.

वायरल हुआ कोहली के ‘विराट’ अवतार का ये नया वीडियो

टीम इंडिया के उप-कप्तान और आक्रामक क्रिकेटर विराट कोहली का नया टीवी कमर्शियल आया है और इंटरनेट पर यह वायरल हो गया है. एडिडास के इस टीवी विज्ञापन का संदेश भी कुछ अलग हटकर है.

इस टीवी एड में दिखाया गया है कि इंसान प्यार को महसूस करके और नफरत का इस्तेमाल करके कुछ भी कर सकता है. कोहली का यह टीवी कमर्शियल देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं.

विराट ने इसे अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर भी किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है- 'उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे साल दर साल प्यार दिया है- शुक्रिया… और उन लोगों जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया उन्हें और भी बड़ा शुक्रिया क्योंकि उनकी नफरत से मुझे मोटिवेशन मिला. मैं प्यार को महसूस करता रहूंगा और नफरत का इस्तेमाल करता रहूंगा.' गौर हो कि विराट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है. 

सहवाग का खुलासा, अफरीदी ने दी थी मुझे गालियां

भारत और पाकिस्तान के बीच कई यादगार मैचों का हिस्सा रह चुके पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग का पसंदीदा मुकाबला 2007 ट्वंटी-20 विश्व कप का वो मैच है, जिसका फैसला टाई रहने के बाद बॉल आउट में हुआ था. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने वर्ष 1999 में अपना पहला मैच खेला था, तो शाहिद अफरीदी ने अपशब्दों से उनका स्वागत किया था.

ऐसे ही कुछ अन्य रोचक किस्से सहवाग ने साझा किए. सहवाग ने कहा कि 1999 में अपने पहले मैच में पाक खिलाडि़यों द्वारा की गई छींटाकशी को वे नहीं भुला सकते. उन्होंने कहा, पहले मैच में मैं एक रन पर आउट हो गया था. इस दौरान पहली बार मुझे भारत-पाक मुकाबले के तनाव का अहसास हुआ. मैं सातवें नम्बर पर बल्लेबाजी को उतरा था और इमरान नजीर व शाहिद अफरीदी ने लगातार गालियां देकर मेरा स्वागत किया. शोएब अख्तर ने मुझे आउट किया और उन्होंने भी मुझ पर ताना मारने का मौका नहीं गंवाया क्योंकि मैं उसकी पहली गेंद पर आउट हो गया था.

हालांकि सहवाग ने कहा कि मौका मिलने पर मैंने भी उन पर ताने कसे, लेकिन हमारी भाषा उनसे सभ्य होती है. भारतीय अपशब्द कहने के बजाय खेल पर अधिक ध्यान देते हैं. 2007 ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप मैच को याद करते हुए सहवाग ने कहा, वह मेरा सबसे यादगार मुकाबला है. मैच टाई रहा था और उसका फैसला बॉलआउट से होना था. हमने मुकाबले से पहले इसका अभ्यास किया था, जहां रोबिन उथप्पा, हरभजन सिंह व मैंने सबसे ज्यादा बार स्टंप को हिट किया था. इसलिए मैंने ही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से कहा था कि बॉलआउट में पहली गेंद मैं करूंगा. मुझे खुद पर पूरा भरोसा था. उथप्पा व भज्जी ने भी मौका भुनाया और हम मैच जीत गए वो भी अनोखे अंदाज में.

फिर फंसे दिग्विजय

बुरे दिन क्या और कैसे होते हैं, यह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह से बेहतर कोई नहीं बता सकता. कभी आरएसएस पर गरजते बरसते रहने वाले दिग्विजय को मध्य प्रदेश सरकार यानि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा मे 20 साल पहले की गई फर्जी नियुक्तियों के मामले मे अदालत मे घसीटा, तो दिग्विजय के पास अपनी सफाई मे कहने को रटा रटाया बयान यही था कि उन्हे बदले की भावना से एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

ताजा मामला बेहद दिलचस्प और चर्चित है जिसमे सफाई देने मे उन्हे पसीने आ जाना तय दिख रहा है. अब से कोई तीन साल पहले राज्य के वित्त मंत्री दिग्गज भाजपाई राघव जी अपने नौकर राज़ कुमार के यौन शोषण के मामले मे गिरफ्तार हुये थे, तब दिग्विजय ने चुटकी लेते एक नारा ट्वीट किया था कि बच्चा बच्चा राम का, राघव जी के काम का. इस ट्वीट को धर्म पर आपत्तिजनक बताते मंदसौर के एक भाजपा नेता सुनील बंसल ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राघव जी पर आपत्तिजनक बताते मंदसौर एडीजे कोर्ट मे परिवाद दायर कर दिया. इस पर कोर्ट ने 16 मार्च को सुनवाई करते अगली तरीख 22 अप्रैल तय कर दी है.

दिग्विजय अब अदालत को क्या सफाई देंगे ये तो वह और उनके नामी वकील विवेक तनखा जाने, लेकिन लग ऐसा रहा है कि दिग्विजय के अच्छे दिन वापस नहीं आने वाले, क्योंकि सोनिया-राहुल गांधी भी उन्हे इन दिनों पहले से भाव नहीँ दे रहे, तिस पर अदालतों के चक्कर इस उम्र मे काटना भारी पड़ रहा है. दिलचस्प बात यह भी है कि अदालत मे अभी राघव जी पर अदालत मे आरोप तय नहीं हुये हैं. अब देखना होगा कि बनते बिगड़ते सियासी समीकरणों मे कौन किसके काम आता है.

जीवन की मुसकान

आटो वाले को पैसे दे कर जैसे ही मैं भैयाभाभी के घर की ओर मुड़ी मोटरसाइकिल सवार झपट्टा मार कर मेरा वह नया कीमती हार ले उड़े जिस के मिलने की खुशी शेयर करने के लिए मैं भाभीभैया के घर आई थी. मैं सन्न रह गई. अंधेरे के चलते बाइक का नंबर नहीं पढ़ा जा सका. जैसेतैसे 100 नंबर पर फोन घुमा कर सारा माजरा बता दिया. प्रमोशन की खुशी में दिन में पति महोदय द्वारा अपने हाथों से पहनाए गए खूबसूरत हार से मैं वंचित हो गई.

हार का उपहार देने के बाद पति का डिनर पर बाहर चलने का प्रस्ताव था. किंतु मैं ने इन्हें आज की शाम भैया के घर बिताने के लिए मना लिया था.

भैयाभाभी मुझे समझाबुझा कर दिलासा दे रहे थे. लेकिन मैं तो मानो अपराधबोध से दबी जा रही थी. इन्हें फोन से सूचित किया जा चुका था. मैं इन की प्रतिक्रिया के बारे में तरहतरह के कयास लगा रही थी. तभी ये आ पहुंचे और बोले, ‘‘सब से पहले तो यह बताइए कि झीनाझपटी में चेहरे या गले पर कोई चोटखरोंच तो नहीं आई.’’ मेरे भीतर आश्चर्यमिश्रित खुशी कौंध गई. मैं ने आंखों ही आंखों में इन की यह शंका दूर कर दी तो बोले, ‘‘फिर कोई चिंता नहीं. अफसोस किस बात का? हजार हार कुरबान हैं आप पर. जल्दी ही दूसरा हार आ जाएगा.’’ फिर सब की ओर मुखातिब होते हुए बोले, ‘‘आप हमारे प्रमोशन की खुशी में डिनर पर चलने के लिए तैयार हो जाइए. जल्दी कीजिए.’’ बोझिल वातावरण हलका हो गया. इन की जिंदादिली देख कर मुझे बेइंतहा खुशी हुई जो जीवनभर की मुसकान बन गई है.

अलका माहेश्वरी, जनकपुरी (न.दि.)

*

मेरी बेटी शालिनी बहुत छोटी थी और वह धीरेधीरे चल पाती थी. एक दिन मेरी पत्नी की बहन उस से मिलने आई और वे दोनों ही आपस में बातों में लग गईं. उस समय मैं घर में नहीं था. घर के बाहर का गेट खुला था. मेरी बेटी धीरेधीरे चल कर घर के बाहर चली गई. बाहर पानी का छोटा नाला बह रहा था, बेटी फिसल कर नाले में गिर पड़ी.

पत्नी को इस की भनक नहीं लगी. परंतु पड़ोस के एक लड़के ने बेटी को नाले में गिरता देख लिया और दौड़ कर उस को नाले में से निकाल लिया. वह मेरी रोती हुई बेटी को मेरी पत्नी को सौंप कर वापस चला गया. मैं जब घर आया, पत्नी से इस वाकेआ को सुन कर बड़ा क्रोधित हुआ कि दोनों बहनें बातों में इतना खो गईं कि बच्ची का जरा भी ध्यान नहीं रखा. हम ने उस लड़के को धन्यवाद कहा जिस ने मेरी बच्ची को नया जीवन दिया.

मेठाराम धर्मानी, राजौरी गार्डन (न.दि.)

आज छा जाएगा अंधेरा

आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भारत समेत कई देशों में अंधेरा छा जाएगा, सभी जगह बिजली की लाइटें बंद हो जाएंगी, प्रकृति से प्यार करने वाले प्रकृति को देंगे एक प्यार भरा उपहार, पृथ्वी को मिलेगा बिना तपिश भरा एक घंटा.

घबराइए नहीं, आज अर्थ पावर डे है, इसी के तहत एक घंटे तक बिजली बंद रहेंगी. अर्थ पावर का समय रात के साढ़े आठ बजे से रात के नौ बजे तक होगा. इस दौरान घरों व कार्यस्थलों के गैर जरूरी लाइट्स व उपकरण को बंद रखने की अपील की गई है. राजधानी दिल्ली की बिजली कंपनी बीएसईएस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि जलवायु परिवर्त्तन को ध्यान में रखकर एक घंटा बिजली के सभी उपकरणों को बंद रखें और जलवायु परिवर्त्तन को  रोकने में अपना योगदान दें.

ब्रेकअप के बाद रिवेंज क्यों…?

बौलीवुड अपने ब्रेकअप और पैचअप के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है. यहां अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के रिश्ते बनतेबिगड़ते रहते हैं. किसी का किस्सा शादी पर खत्म होता है तो किसी का ब्रेकअप पर और किसी का ब्रेकअप के बाद भी नहीं.

कंगना रनोट और ऋतिक रौशन का विवादित अफेयर इसी कड़ी का हिस्सा है. इन में गुपचुप प्यार हुआ और गुपचुप ब्रेकअप भी, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच चल रहा विवाद सरेआम सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने अपने रोमांस के दिनों में जिन बातों को दिल की संदूकची में दबा कर रखा था अब चुनचुन कर उन्हीं बातों को एकदूसरे को नीचा दिखाने के लिए हथियार बना रहे हैं.

कंगना और ऋतिक के रिश्तों के बारे में पहली बार तब पता चला जब ऋतिक की बीवी सुजैन ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली तब अफवाह फैली थी कि सुजैन और उन के मित्र अभिनेता अर्जुन रामपाल की नजदीकियों की वजह से सुजैन ऋतिक को तलाक दे रही है. लेकिन मसले की गुत्थी जैसेजैसे खुलती गई सचाई सामने आती गई.

सूत्रों की मानें तो कंगना ऋतिक की प्रेम कहानी फिल्म काइट्स की शूटिंग के दौरान ही शुरू हो गई थी. लेकिन किसी ने भी इस लव स्टोरी पर ध्यान नहीं दिया, खुद ऋतिक भी इस रिलेशनशिप को ले कर सीरियस नहीं थे. कंगना को पहले ही साफ कह चुके थे कि हमारा अफेयर बस अफेयर ही रहेगा, क्योंकि सुजैन को वो कभी भी तलाक देना नहीं चाहते थे. लेकिन कंगना से नजदीकियों की बात जैसे ही सुजैन को पता चली तो उन्होंने ऋतिक के साथ बात तो दूर सोना तक छोड़ दिया. दोनें 6 महीनें तक अलग बेडरूम में सोते रहे. यह बात ऋतिक ने कंगना को बताई भी. सुजैन के साथ विवाद होने के बावजूद ऋतिक ने क्रिष-3 के लिए कंगना को चुना. इस के बाद तो सुजैन ने तय ही कर लिया कि वो तलाक ले कर ही मानेंगी.

2014 में दोनों का तलाक हो भी गयाए लेकिन ऋतिक ने कंगना से अपने प्रेम प्रसंग की बातों को तब भी नहीं कबूला. एक दिन अचानक ही एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या ऋतिक ने उन्हें फिल्म ‘आशिकी-3’ से बाहर करवाया है? इस के जवाब में कंगना ने कहा कि, उन्होंने भी ऐसा ही सुना है. रिपोर्टर उन से दूसरा सवाल करता उस से पहले ही कंगना ने बोल दिया, पता नहीं सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी के लिए ये सब क्यों करते हैं.

कंगना के इसी स्टेटमेंट पर ऋतिक ने ट्विटर पर बिना कंगना का नाम लिए बहुत कुछ कह डाला. अब तक मीडिया और लोगों के सामने यह बात तो साफ हो ही चुकी थी कि कंगना ऋतिक के बीच कुछ तो पक रहा था, लेकिन यह बात अब तक किसी को नहीं पता कि आखिर क्यों कंगना ऋतिक का ब्रेकअप हुआ. हां, बीते दिनों दोनों के विवादित अफेयर ने कानून का दामन थाम लिया है.

ऋतिक ने कंगना के स्टेटमेंट पर उन के ऊपर मानहानि का दावा किया है. इसी कड़ी में यह बात भी सामने आई है कि कंगना ऋतिक को रोज 50-50 ईमेल भेज कर परेशान कर रही थी और अब तक 1400 के ऊपर मेल भेज चुकी है. कंगना के ईमेल्स से तंग आ कर ऋतिक ने कंगना के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है. वहीं कंगना ने भी 21 पन्नों का जवाब देते हुए ऋतिक को लिखा है कि उन्होंने अपने स्टेटमेंट में उन का नाम तक नहीं लिखा तो किस बात की मानहानि का दावा.

वैसे कंगना की बात तो सही है कि उन्होंने ऋतिक से अपने रिश्तों को ले कर कभी किसी से बात नहीं की, बल्कि उन के तलाक के वक्त भी कंगना का नाम आया तब भी वो चुप थीं. कंगना ने तो अपने नोटिस में ऋतिक द्वारा उन को ईमेल भेजने के इलजाम को झूठा साबित कर दिया है. नोटिस के एक पैराग्राफ में उन्होंने लिखा है ‘ऋतिक का मेरे द्वारा रोज उन्हें 50 ईमेल भेजने का दावा गलत है. पूरे घटनाक्रम को 600 दिन से ऊपर हो चुके हैं और 50 के हिसाब  से ईमेल की संख्या 30 हजार के करीब होनी चाहिए. साथ ही कंगना ने यह भी कहा है कि यदि मैं ने मेल किए भी हैं तो उन मेल्स पर ऋतिक की कोई आपत्ति नहीं आई है. इस से साफ है कि मेरे मेल्स उन्हें उन की सहमति से प्राप्त हो रहे थे.’

कंगना ऋतिक का यह विवाद अभी और कितना खिंचेगा. यह कह पाना मुश्किल होगा. इस का नतीजा बताना भी जल्दबाजी ही कहलाएगा लेकिन यह कितना सही है कि रिश्तों को आपसी समझ से सुलझाने की जगह उन्हें कानूनी कठघरों में ला कर खड़ा कर दिया जाए. वो भी टूटे हुए रिश्तों पर कानूनी जंग लड़ने से क्या हल निकलगा.

यदि बौलीवुड से बाहर निकल कर देखा जाए तो आम कपल्स भी कुछ ऐसा ही करते दिख जाएंगे. भले ही उन की लड़ाई कानूनी स्वरूप न लेती हो मगर टूटे रिश्ते की बखिया उधेड़ने में वे भी पीछे नहीं है. खासतौर पर लिव इन रिलेशनशिप के ट्रैंड ने इसे और भी बढ़ावा दिया है. अपने एक्स लवर से रिवेंज लेने में आखिर क्या सुकून मिलता होगा. बल्कि रिवेंज लेने के आइडिया खोजतेखोजते चैन भरी जिंदगी नरक सी बन जाती है. जिन रिश्तों का भविष्य ही नहीं है उन के लिए लड़ कर भी क्या फायदा.

‘बैंजो’ के लिए रितेश देशमुख का सिक्स पैक लुक

इरोज इंटरनेशनल की फिल्म बैंजो में रितेश देशमुख के लुक को देख कर सभी लोग दंग रह गए थे. ​रितेश को खास कर जाना जाता है उनके ब्रिलियंट सेन्स ऑफ़ ह्यूमर , उनकी मस्ती और मस्करा अंदाज के लिए. 

​​कृषिका लूला, एरोस इंटरनेशनल​ हमेशा ही स्ट्रांग कॉन्टेंट से भरी फिल्म पर पैसा लगाते आये है, उन्होंने हाल ही में बैंजो फिल्म की घोषणा की. इस फिल्म के निर्देशक हैं रवि जाधव. हाल ही में रितेश न सेट पर से कुछ हास्य से भरपूर फोटो एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपलोड किये. 

इन फोटोज में एक फोटो ऐसी थी जिसमे रितेश के सिक्स पैक थे, जी हां सिक्स पैक पर वह बिस्किट्स से बने हुए सिक्स पैक एब्स थे, रितेश ने अपने पेट पर 6 बिस्किट रखे और उन्हें मिल गया सिक्स पैक एब लुक. 

कृषिका कहती है "रितेश का सेट पर होना एक मजेदार अनुभव होता है, वे फिल्म इंडस्ट्री में से एक बहुत ही उम्दा अभिनेता है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें