88वें औस्कर समारोह के रैड कारपेट पर जब बौलीवुड दीवा प्रियंका चोपड़ा ने कदम रखे तो कैमरों की चमक से नहा गईं. दरअसल, प्रियंका ने जुहैर मुराद के स्ट्रैपलैस व्हाइट गाउन के साथ लगभग 54 करोड़ की लौंरेन स्वार्ज की प्लैटिनम डायमंड की ज्वैलरी पहन रखी थी. उन्होंने 22 करोड़ के 50 कैरेट के डायमंड इयररिंग्स के साथ हाथों में 2 डायमंड की अंगूठियां भी पहनी थीं. रिंग फिंगर में 50 कैरेट डायमंड की रिंग (कीमत क्व23.2 करोड़), तो मिडल फिंगर में 10 और 8 कैरेट डायमंड की रिग्ंस पहनी थीं, जिन की कीमत क्व8 करोड़ बताई जा रही है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और