इन दिनों बौलीवुड में दीपिका पादुकोण के बाद सिर्फ श्रद्धा कपूर का ही डंका बज रहा है़ तभी तो उन की एक फिल्म पूरी नहीं होती कि दूसरी मिल जाती है. खबर है कि वे नवाजउद्दीन सिद्दीकी के साथ रितेश बत्रा की फिल्म ‘आई एम ए फोटोग्राफर’ में दिख सकती हैं. यह फिल्म असली रोमांटिक कहानियों पर आधारित होगी और फिल्म को फिल्म ‘लंचबौक्स’ फेम रितेश बत्रा डायरैक्ट करेंगे.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और