Download App

अब आपकी आवाज बन सकती है पासवर्ड

बायोमेट्रिक तकनीक तेजी से लोकप्रिय हो रही है, जो मौजूद वक्त में फिंगरप्रिंट स्कैनर और चेहरे की पहचान के तौर पर हमारी जिंगदी में शामिल हो चुकी है. अब वैज्ञानिकों का यह विशेष ग्रुप खोपड़ी की अंदरूनी हरकतों का इस्तेमाल लॉग-इन-पासवर्ड के लिए करना चाहता है.

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेटअप बनाया है, जो मूल रूप से एक मोडिफाई गूगल ग्लास हेडसेट है जिसका इस्तेमाल ध्वनि उत्पन्न करने के लिए किया जाता है, ऐसी आवाज जिस स्पेक्ट्रम पर इंसान को यह सुनाई नहीं देती, लेकिन डिवाइस का माइक्रोफोन इसको ‌डिटेक्ट कर सकता है.

गौरतलब है कि इस रीसर्च को स्टुटगार्ट यूनिवर्सिटी, सारलैंड यूनिवर्सिटी और इंफॉरमैटिक मैक्स प्लैंक इंस्टिट्यूट के रीसर्चर द्वारा की गई टेस्टिंग में यह उपकरण 97% यूजर्स को सही तरह से पहचानने में समर्थ रहा.

यह अनोखी डिवाइस ऐसे करेगी काम 

1.यह ध्वनि हड्डी के आयोजन स्पीकर के माध्यम से उत्पन्न होती है, यह एक ऑडियो हस्ताक्षर के रूप में जेनरेट होकर मानव खोपड़ी के माध्यम से गुजरती है.

2.यह आवाज हड्डी को आयोजित करके स्पीकर के द्वारा पैदा होती है और फिर एक ऑडियो सिग्नेचर के रूप में उत्पन्न होकर मनुष्य की खोपड़ी से गुजरती है.

3.प्रत्येक इंसान का सिर एकदम अलग होता है, इसलिए रिजल्ट के रूप में फाइनल आवाज निकलती है.

वैसे रिसर्चर शुरूआत में एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहते थे अगर कोई दूसरा डिवाइस को हाथ लगाएं तो वह लॉक हो जाए लेकिन बाद में सुझाव दिया गया कि ऑडियो सिग्नेचर की वैल्यू फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह यूनिक हो सकती है और डिजिटल वर्ल्ड में सिक्योरिटी के लिए यह एक बेहतर आप्शन होगा.

इस डिवाइस पर अभी और रिसर्च होनी बाकी है और सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पहचान की दर अभी भी काफी कम है और इस पर अभी और विचार होना बाकी है.

बता दें कि गूगल ग्लास को भी अभी मार्केट में आना बाकी है क्योंकि जनवरी 2015 में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये नए वर्जन के साथ आएगा.

‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का बन सकता है सीक्वल

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' अगर आपको पसंद आई थी तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. करण इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं.

करण ने साल 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हिनया' बनाई थी. आलिया और वरुण हाल ही में करण जौहर के ऑफिस के बाहर देखे गए. इन दिनों कई कलाकार देर रात करण के घर और ऑफिस में उनसे मिलने पहुंचे रहे हैं.

इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करण अपनी नई फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. पिछले दो महीने में ये दूसरी बार है जब वरुण और आलिया को करण के ऑफिस में जाते हुए देखा गया है.

चर्चा है कि करण अपनी अगली फिल्म में वरुण और आलिया को कास्ट कर रहे हैं. करण फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और वरुण मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं.

फरहान और शाहिद करेंगे आईफा अवॉर्ड्स होस्ट

हिन्दी फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर और शाहिद कपूर इस साल के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा) अवार्डस की मेजबानी करेंगे. दोनों इससे पहले भी 2014 में समारोह की मेजबानी कर चुके हैं. फरहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी और शाहिद के बीच काफी बनती है और वह 25 जून को स्पेन के मैड्रिड में होने वाले 17वें आईफा पुरस्कार समारोह में उनके साथ मंच साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर उत्साहित हूं. मेजबानी में काफी समय लगता है, इसलिए मैं प्रस्तुति नहीं दूंगा. बहुत सारा काम करना है और रिहर्सल में हिस्सा लेना है. शाहिद और मैं लोगों के लिए इसे मनोरंजन से भरपूर अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.’’ इस साल के समारोह में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, रितिक रोशन और सोनाक्षी सिन्हा सहित अन्य फिल्मी हस्तियां प्रस्तुतियां देंगी. इस मौके पर अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि इस बार का समारोह अब तक का सबसे बड़ा समारोह होगा.

आईफा का अयोजन करने वाले संगठन विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के निदेशक एस जोसेफ ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य भारतीय सिनेमा का जादू ना केवल स्पेन बल्कि लातिन अमेरिका में भी बिखेरना है. मेड्रिड में 23 से 26 जून के बीच आईएफा समारोह का आयोजन किया जाएगा.’’

अब बिना सिम के करें कॉल!

अब कॉल करने के लिए सिम की जरुरत नहीं है. यह सब मुमकिन है स्मार्टफोन एप 'टेक्स्ट मी' से. आपको यह एप डाउनलोड करना है. उसके बाद आप किसी को भी कॉल अथवा मैसेज कर सकते हैं.

इस एप के जरिए कॉल करने से आपको किसी को अपना असली नंबर बताने की भी जरुरत नहीं है. इस एप से आपको जो नंबर मिलेंगे आप उनसे कॉल कर पाएंगे. जानिए इसके फायदे और फीचर्स-

एप से मिलेंगे नंबर

इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि आप टेक्सट मी अकाउंट से अनेक फोन नंबरों को रख सकते हैं व उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं. यह एप यूजर द्वारा उपयोग किए जाने वाले नंबर को उसके नाम से कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर दिखाता है, जो कि यूरोप अथवा अमरीका के कोड के साथ होता.

डाउनलोड करें ये एप

अपने स्मार्टफोन में टेक्सट मी एप को डाउनलोड करके यदि आप एक मोबाइल नंबर ही यूज करते हैं तो उसका कोई चार्ज नहीं है.

देखेने पड़ेंगे विज्ञापन

कुछ विज्ञापन देखने की शर्त पर इस एप से आप कितने ही नंबरों पर कॉल अथवा एसएमएस कर सकते इस एप द्वारा यदि आप एक से अधिक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए न्यूनतम 60 रुपए प्रत्येक माह चुकाने होंगे.

नहीं देना पड़ेगा अपना नंबर

एप उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो कि अपना फोन नंबर दिए बिना ही किसी से बात करना चाहते हैं.

सिम लेने की भी जरूरत नहीं

साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि आप घर पर छुट्टी पर हैं और ऑफिस के लोग आपको परेशान कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि उस नंबर की जगह एक नया नंबर ले लिया जाए तो यह एप बहुत काम आएगा. यानि इस एप से आपको अब दूसरी सिम लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

बैटरी जिसे कभी नहीं करना होगा चार्ज

आमतौर पर लोग अपने स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने से परेशान रहते हैं. थोड़ी देर फोन यूज करने के बाद उसे चार्ज करने की जरुरत पड़ ही जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये बैटरी आपके लिए ही इजाद की गई है. दरअसल, इरविन में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया के शोधकर्ताओं ने खेल-खेल में एक ऐसी तकनीक खोज निकाली है जिससे एक बेहतर बैटरी तैयार की जा सकेगी जो ताउम्र आपका साथ देगी.

इस यूनिवर्सिटी की पीएचडी की छात्रा म्या ली थाई ने बताया कि उनकी टीम ने एक सुचालक नैनोवायर (जो कि इंसान के बाल से हजार गुना पतला होता है) का प्रयोग किया है, जिसकी सतह इलेक्ट्रॉन्स के स्टोरेज और ट्रांसफर को सपॉर्ट करती है. ये नैनोवायर बेहद ही नाजुक होता है. इसी के चलते टीम ने इस पर एक गोल्ड नैनोवायर को मैगनीज डाइऑक्साइड शेल का कोट चढ़ाया है.

यही नहीं, इसकी प्रोटेक्शन के लिए इसे प्लेक्सिग्लैस जैसे जेल कोट से कवर किया गया है. यूनिवर्सिटी के रसायन विज्ञान विभाग के चेयरमैन रेजनल्ड पेनर ने बताया कि इस बैटरी को 3 महीने तक 2 लाख से ज्यादा बार टेस्ट किया गया ताकि इसकी क्षमता का पता लगाया जा सके. टेस्ट के बाद इस बैटरी की क्षमता जस की तस ही रही. अमूमन इस तरह की चीजें 7000 साइकल्स के बाद खराब हो जाती है, लेकिन इस बैटरी ने एक अद्भूत कारनामा कर दिखाया है.

ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बैटरी को हकीकत में तब्दील किया जा सकता है. अगर ये बैटरी मार्केट में आती है तो लोगों को कभी भी अपने फोन की बैटरी चार्ज नहीं करनी पड़ेगी.

आखिर कौन है सलमान का लेटेस्ट प्यार..

सलमान खान का लेटेस्ट प्यार कोई और नहीं बल्कि फास्ट एक्शन फिल्में हैं तभी तो सूरज बड़जात्या से भी उन्होंने एक्शन फिल्म बनाने की ही डिमांड कर दी है. इसीलिए आजकल सलमान खान धूम 4 और रेस 3 में काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं.

सलमान खान और करण जौहर एक साथ एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ को रिप्लेस कर जैकलीन फर्नांडीज़ और सुशांत सिंह राजपूत को फाइनल कर लिया गया है. इस फिल्म को तरूण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये पूरी तरह से एक्शन फिल्म होगी. इतना ही नहीं, फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की तर्ज पर बनेगी और पूरी सीरीज़ होगी.

खैर, अब सलमान खान प्रोडक्शन्स और करण जौहर प्रोडक्शन्स मिलकर क्या धूम सीरिज़ को टक्कर दे पाएगा ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि ज़ाहिर सी बात है कि अगर फिल्म धूम के टक्कर की होगी, तो कलेक्शन भी उसी हिसाब से होगा. वैसे धूम 4 में लगभग सबकुछ फाइनल है .

नए विलेन सलमान

पहले पार्ट में जॉन अब्राहम की अपार सफलता के बाद यशराज ने इस विलेन ही लीड वाले कॉन्सेप्ट पर काम किया और इसके बाद ऋतिक रोशन और आमिर खान ने धूम 2 और धूम 3 से कमाल कर दिया.

कास्ट है फाइनल :

परिणीति चोपड़ा

हालांकि जब परिणीति ने अपना मेकओवर किया तभी से खबरें थीं कि ये किसी काफी बड़े प्रोजेक्ट के लिए है और इस अफवाह के सच होने के बाद फिल्म से जुड़ी बाकी अफवाहें भी सच होने के आसार हैं.

ऋतिक रोशन

फाइनल धूम 4 के लिए ऋतिक रोशन फाइनल हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने अपनी कृष 4 को भी आगे बढ़ा दी है. इसलिए कारण एक ही माना जा रहा है – धूम 4. ऋतिक रोशन यशराज फिल्म्स के साथ ठग भी कर रहे थे लेकिन सूत्रों की मानें तो ऋतिक एक साथ इतनी एक्शन फिल्में नहीं करना चाह रहे थे. इसके बाद ठग का पूरा कॉन्सेप्ट बदल दिया गया!

अमिताभ बच्चन

काफी समय से बिग बी का नाम इस फिल्म से जोड़ा जा रहा है और अगर उन्होंने इस अफवाह को हामी नहीं भरी है तो इसे नकारा भी नहीं है. वैसे भी बिग बी को यशराज ने एक प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है.

प्रभास

बाहुबली फिल्म के लिए बाहुबली स्टार प्रभास को भी अप्रोच किया गया है और माना जा रहा है कि वो इस यशराज फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

दो विलेन इस बार धूम 4 में दो विलेन होंगे और दोनों ही लीड में होंगे. फिल्म को विजय राज कृष्णा आचार्य ही डायरेक्ट करेंगे और फिल्म के लिए सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

 

 

अब दबंग गर्ल बनेंगी पाक पत्रकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 2015 में 'तेवर' के बाद से ही बड़े पर्दे पर एक्टिंग करती हुई नजर नहीं आई हैं. लेकिन 2016 में उनकी फिल्मों की लाइन लगेगी. इसके अलावा वो एक फिल्म में पाकिस्तानी पत्रकार के किरदार में भी नजर आ सकती हैं.

सोनाक्षी इन दिनों 'अकीरा' और 'फोर्स-2' जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं, जिनमें वह फैन्स को अपने दमदार एक्शन अवतार से चौंकाने को तैयार हैं. सोनाक्षी काफी समय से अपूर्व लखिया की फिल्म 'हसीना' में दाउद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाने को लेकर भी चर्चाओं में हैं और अब वह एक और पाकिस्तान से जुड़ा किरदार निभाने को लेकर चर्चा में है.

खबरे हैं कि सोनाक्षी, सबा इम्तियाज के पॉपुलर नॉवेल 'कराची, यू आर किलिंग मी!' पर बनने वाली फिल्म में काम करने को तैयार हैं. 'नूर' टाइटल से बनने जा रही इस फिल्म में सोनाक्षी कराची की एक पत्रकार का किरदार निभाने वाली हैं.

कहा जा रहा है कि यह फिल्म सुनहिल सिप्पी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी, जिसे अगले साल रिलीज करने की तैयारी है. सबा इम्तियाज के नॉवेल 'कराची, यू आर किलिंग मी!' की कहानी एक महिला पत्रकार आयशा और उसके काम के संघर्ष के इद-गिर्द घूमती है.

 

अब विदेशी टुरिस्ट दिलायेंगे टैक्स में छूट

घर पर सैलानियों को ठहराने वालों को केन्द्र सरकार टैक्स में छूट का तोहफा दे सकती है. इससे अपने घर में पर्यटकों की आवभगत करने वालों की मोटी कमाई भी हो सकेगी. सरकार विदेशी पावणों को घर पर ठहराने को स्टार्ट अप का दर्जा देना चाहत है. इसी के तहत ये सभी छूट मिलने वाली हैं. पर्यटन मंत्रालय ने एक नई गाइडलाइन बनाई है, जिसके तहत घरों में पर्यटकों को ठहराने पर पहले से चली आ रही नीति में बदलाव किए गए हैं.

पीएम को दिया था प्रजेन्टेशन

जनवरी में सचिवों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में एक प्रेजेंटेशन दिया था. उसमें कहा गया था कि स्टार्ट-अप इंडिया की मूल भावना के अनुसार रोजगार के मौके बनाने और देश में होटल के 1.9 लाख कमरों की कमी को दूर करने में होम स्टे का सिस्टम बड़ा योगदान कर सकता है. इसे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले कदम के रूप में देखा जाना चाहिए.

होम स्टे के बारे में सचिवों की समिति ने प्रस्ताव दिया है कि यह सेवा देने वालों से कोई सर्विस टैक्स या दूसरे वाणिज्यिक टैक्स न लिए जाएं और उनकी लाइसेंसिंग प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाए.

 

 

महंगाई डायन खाए जात है…!

खाने की चीजों के दाम चढ़ने से सरकार परेशान है. महंगाई की फिक्र कर रही सरकार ने समय से पहले राज्यों के खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रियों की बैठक बुलाई है. सरकार दाल (विशेषकर अरहर) और चीनी के दाम बढ़ने से परेशान है. वो चाहती है कि राज्य सरकारें अपनी मशीनरी को कसें और कालाबाजारी को रोकने जैसे अन्य कदम उठाए जाएं.

 सरकार ने 51 हजार मीट्रिक टन दाल बाजार से और 26 हजार मीट्रिक टन दाल विदेश से मंगाई है. लिहाजा वह जानती है कि दाल की कमी नहीं है, इसलिए राज्य अपने यहां दाल की कमी नहीं होने दें. अरहर पर सरकार राज्यों को विशेष रियायत भी दे रही है.

दिलचस्प बात यह है कि सरकार के पास पर्याप्त दाल होने के बावजूद राज्य दाल की डिमांड नहीं कर रहे हैं. बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के अलावा किसी राज्य ने सरकार से दाल नहीं मांगी है. सरकार इस बात की भी फिक्र कर रही है कि उसके कहने के बावजूद पश्चिम बंगाल और केरल जैसे कई राज्यों ने दाल की स्टॉक सीमा तय नहीं की है.

पिछले साल भी विदेश से मंगाई दाल को बमुश्किल सरकार दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्यों में खपा सकी थी. सरकार इस बात को समझ रही है कि दाल को गरीब की थाली से जोड़कर देखा जाता है और अगर बाजार में दाल महंगी बिकती है तो सरकार की बड़ी आलोचना होती है. पिछले साल विभिन्न मंत्रालयों के बीच दाल को लेकर तालमेल की कमी थी, लेकिन इस बार सरकार ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होने देना चाहती.

चीनी की मिठास में कमी सरकार को अभी से अखर रही है. यही वजह है कि उसने चीनी की स्टॉक लिमिट तय कर दी है और सब्सिडी पर भी रोक लगा दी है.सरकार का रुख यही है कि चीनी के दाम 40 रुपए से नीचे रखने के लिए जो भी बन पड़ेगा वो किया जाएगा, भले ही इसके लिए चीनी के कारखानों के साथ कड़ाई ही क्यों न दिखानी पड़े.

 

विश्व बैंक ने की ‘आधार’ की सराहना

भारत की विशिष्ट पहचान पत्र वाली ‘आधार’ योजना की सफलता से विश्व बैंक काफी प्रभावित है. वह इसके अनुभवों का लाभ अफ्रीकी महाद्वीप सहित अन्य देशों में पहुंचाने के विकल्प तलाश रहा है. यह जानकारी विश्व बैंक में भारत के एक शीर्ष अधिकारी ने दी.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ अजय भूषण पांडे ने कहा , ‘यहां लोग (विश्व बैंक में) आधार के बड़े प्रशंसक हैं. वे ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं कि अन्य देशों को उनकी रणनीतियां बनाने में आधार के अनुभवों के उपयोग करने की सलाह दे सकें.’ पांडे यहां विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ बैठकें करने के लिए आए थे.

इन बैठकों में उन्होंने आधार के संबंध में अपनी बातें रखीं. इसके अलावा उन्होंने उन देशों के प्रतिनिधियों से भी विमर्श किया जो ‘आधार’ को अपने यहां लागू करना चाहते हैं.

एक आधार कार्ड का खर्च एक डॉलर से भी कम

अपनी प्रस्तुति में उन्होंने बताया कि कैसे आधार का प्रयोग विभिन्न तरह के सब्सिडी कार्यक्रमों के लिए किया जा रहा है और इससे सरकार के धन की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि आधार के तहत अब एक अरब से भी ज्यादा लोगों की ऑनलाइन पहचान है. इसके अलावा एक आधार कार्ड को जारी करने का खर्च एक डॉलर से भी कम है.

इसके अलावा इसका प्रयोग कभी भी, कहीं भी बिना किसी टोकन के किया जा सकता है. इसके ढेर सारे प्रयोग हैं. इसके अलावा आधार से दरवाजे तक बैंकिंग व्यवस्था पहुंची है, सब्सिडियों का सीधा हस्तांतरण संभव हुआ है जिससे सरकार की अरबों डॉलर की बचत हुई है.

उन्होंने बताया कि कई अफ्रीकी देशों के लिए यह काफी आकर्षक है. वह भी ऐसी ही व्यवस्था को अपनाकर अपने नागरिकों को एक पहचान पत्र जारी करना चाहते हैं. इस तरह से वह काफी धन बचाने में सक्षम हो सकेंगे साथ ही अपने सब्सिडी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू कर सकेंगे.  

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें