Download App

अब विद्या ने किया कंगना का सपोर्ट

अब तक कंगना रनोट और रितिक रोशन की लड़ाई में फिल्म इंडस्ट्री ने चुप्पी साध रखी थी. लेकिन हाल ही में जब विद्या बालन से ये सवाल पूछा गया कि कंगना और रितिक की लड़ाई के मामले वह क्या कहना चाहती हैं तो उन्होंने इसका जवाब बहुत बेबाकी से दिया.

विद्या ने कहा, 'कौन सही है और कौन गलत ये तय करने वाली मैं कौन होती हूं लेकिन कंगना की तारीफ करना चाहूंगी क्योंकि वो अपने हक के लिए खड़ी हुई हैं.' विद्या ने ये भी कहा, 'अक्सर महिलाएं अपने परिवार, अपने बच्चों के हक के लिए खड़ी हो जाती हैं मगर जब बात खुद की होती है तो वो चुप रहती हैं इसलिए मैं कंगना के जज्बे को सलाम करती हूं और अपनी शुभकामनायें देती हूं.

वहीं जब अमिताभ बच्चन से भी कंगना-रितिक विवाद के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, 'मुझे इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ‘हालांकि अमिताभ ने ये जरूर कहा कि महिलाओं को समाज में शक्ति मिलनी चाहिए.’ अमिताभ और विद्या बालन से यह बातचीत उनकी आने वाली फिल्म TE3N के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुई. अकसर स्टार्स फिल्म प्रमोशन के दौरान किसी दूसरे मुद्दे पर बात करने से कतराते हैं. लेकिन फिर भी विद्या बालन ने कंगना के पक्ष में बात कर ये साबित कर दिया कि उनका अंदाज सबसे जुदा है.

फिल्म TE3N में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है.

सोने के आयात में भारी गिरावट

देश में सोने का आयात अप्रैल माह में 67.33% गिरकर 19.6 टन रह गया. सोना आयात में आई इस भारी गिरावट के लिये आभूषण विक्रेताओं की लंबी चली हड़ताल को मुख्य वजह माना जा रहा है.

गौरतलब है कि गैर-चांदी आभूषणों पर बजट में 1% उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विरोध में आभूषण विक्रेताओं एवं निर्माताओं की हड़ताल एक महीने से भी अधिक समय तक चली. सोने और चांदी का शोधन करने वाली कंपनी एमएमटीसी पैंप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मांग में कमी के चलते अप्रैल 2016 में सोने का आयात 19.6 टन तक गिर गया जबकि एक साल पहले इसी माह के दौरान 60 टन सोने का आयात किया गया.’

उन्होंने बताया कि कुल आयात में इस साल अप्रैल में सर्राफा का आयात (निर्यात के लिए) 13.14 टन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 54 टन था. अधिकारी ने बताया कि आभूषण निर्माताओं की हड़ताल के चलते मांग कमजोर रही जिसकी वजह से कम आयात हुआ. इसके अलावा जनवरी और फरवरी में सोने का जो आयात हुआ था उसका ही इस्तेमाल किया गया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गैर चांदी आभूषणों पर बजट में 1% उत्पाद शुल्क लगाने के बाद आभूषण निर्माताओं ने 2 मार्च से प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. 42 दिन लंबी चली हड़ताल वित्त मंत्री द्वारा उत्पाद शुल्क अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित नहीं किए जाने का आश्वासन देने के बाद खत्म हुई.

एमएमटीसी पैंप, सरकारी कंपनी एमएमटीसी और स्विट्जरलैंड की पैंप के बीच एक संयुक्त उद्यम है. कंपनी के अनुसार 2015-16 में अनुमानित तौर पर 750 टन सोने का आयात हुआ जबकि इससे पिछले साल 971 टन सोना आयात किया गया था. इसमें वह आयात शामिल नहीं है जो निर्यात के लिए आयातित था. भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है जो हर साल 800-900 टन सोने का आयात करता

 

 

सिर्फ 3300 रुपए में कर सकेंगे बुलेट ट्रेन की सवारी

मुंबई अहमदाबाद के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलने में अभी भले ही समय हो लेकिन रेल मंत्रालय ने मुंबई-अहमदाबाद के बीच भविष्य में चलने वाली बुलेट ट्रेन के किराए का प्रस्ताव जरूर रख दिया है.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को संसद में बताया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का एसी फर्स्ट क्लास का किराया 2200 रुपए है. इस लिहाज से बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3300 रुपए होगा.एक लिखित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले चरण में भारत में दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. हालांकि इस ट्रेन का संचालन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा.

जापान में टोक्‍यो और ओसाका के बीच का किराया 8500 रुपये है. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 550 किलोमीटर है. वहीं मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी का फासला है. टोक्‍यो-ओसाका बुलेट ट्रेन पर ही भारत में बुलेट ट्रेन का मॉडल तैयार किया गया है. मंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि भारत में बुलेट ट्रेन के पहले चरण में 350 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार होगी. इस पर 320 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

उन्‍होंने कहा,’मंत्रालय को साल 2023 तक रोजाना 36000 यात्रियों की उम्‍मीद है जो कि 2053 तक बढ़कर 186000 हजार हो जाएंगे. यात्रा में स्‍टेशनों के रूकने के समय को जोड़ने पर कुल 2 घंटे और 58 मिनट का समय लगेगा.इस योजना पर लगभग 97636 करोड़ रुपये की लागत आएगी.’

रेल मंत्रालय ने यात्रा के दौरान 12 स्‍टेशन प्रस्‍तावित किए हैं.ये स्‍टेशन- मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसार, वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती होंगे. रेल राज्यमंत्री ने बताया कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन दौडऩे के लिए इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 97,636 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

 

 

कैसे गलेगी केन्द्र सरकार की दाल राज्यों में?

एक बार फिर 200 रुपये प्रति किलो की उंचाई पर पहुंचते दालों के दाम पर अंकुश लगाने के लिये केन्द्र ने प्रयास तेज कर दिये हैं. चार राज्यों को तुअर और उड़द की 10,400 टन दालों की खेप जारी की गई है ताकि ये राज्य 120 रुपये किलो की सस्ती दर पर इनकी बिक्री कर सकें. केन्द्र सरकार ने दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु को अपने बफर स्टॉक से यह दाल जारी किया है. केन्द्र ने घरेलू स्तर पर दालों की खरीदारी कर 50 हजार टन दालों का बफर स्टॉक तैयार किया है. चालू रबी मौसम के दौरान सरकार का इरादा एक लाख टन चना और मसूर दालों की खरीदारी करने का है.

खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘अपने बफर स्टॉक से हमने दिल्ली में केन्द्रीय भंडार और सफल बिक्री केन्द्रों पर 400 टन तुअर और उड़द दाल की आपूर्ति की है. हमने उन्हें यह दाल 120 रूपये प्रति किलो के दर पर बेचने को कहा है.’ उन्होंने कहा कि केन्द्रीय भंडार और मदर डेयरी की खुदरा श्रृंखला सफल ने कहा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में तुअर और उड़द दाल की सस्ते दाम पर कल से बिक्री करेंगे.

पासवान ने कहा कि केन्द्र ने आंध्र प्रदेश को 8,000 टन की उनकी मांग के मुकाबले 2,000 टन तुअर दाल जारी की है. तेलंगाना को भी 15,000 टन की उनकी मांग के मुकाबले 2,000 टन तुअर दाल जारी की गई है. तमिलनाडू ने 10,000 टन दाल की मांग की थी उसे 5,000 टन उड़द दाल दी गई. जबकि 1,000 टन तुअर की आपूर्ति की गई.

राम विलास पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 30,000 टन तुअर और उड़द की मांग की है. इस पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा बाजार में उड़द 195 रुपये किलो, तुअर यानी अरहर 170 रपये, मूंग दाल 121 रुपये, मसूर दाल 105 रुपये और चना दाल 85 रुपये किलो के भार पर उपलब्ध है.

कृषि मंत्रालय के दूसरे अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2015-16 (जुलाई से जून) के दौरान दलहन उत्पादन 1.73 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो कि पिछले साल के 1.71 करोड़ टन के मुकाबले मामूली अधिक है. भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है लेकिन उसकी मांग उत्पादन के मुकाबले अधिक है. ऐसे में उत्पादन और मांग के बीच के अंतर को आयात के जरिये पूरा किया जाता है.

 

रणदीप हुड्डा को लगी हथकड़ियां, जाना पड़ा जेल

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कई फिल्मों में काम किया है. हाईवे, बॉम्बे टॉकीज, साहब, बीवी और गैंगस्टर में उनके अभिनए को काफी पसंद किया गया. अब रणदीप को उमंग कुमार की आगामी रिलीज फिल्म 'सरबजीत' में मुख्य किरदार में देखा जाएगा.

इस फिल्म में वह पाकिस्तान के जेल में बंद भारतीय किसान सरबजीत की भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दोनों हाथों पर ढाई-ढाई किलो की हथकड़ियां भी पहनी हैं.

'सरबजीत' सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है, जो पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोष सिद्ध होने के बाद जेल में बंद थे. इस फिल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में देखा जाएगा और ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.

उमंग कुमार ने बयान में कहा, 'इस किरदार के लिए रणदीप ने अपार समर्पण दिखाया है और कड़ी मेहनत की है. वह अपने अभिनय के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस फिल्म के लिए अभिनेता ने जी-जान लगाकर काम किया है. फिल्म की रिलीज के बाद इस किरदार के लिए की गई उनकी मेहनत सभी को नजर आएगी.'

फिल्म सरबजीत 20 मई को रिलीज होने वाली है.

 

इंडियन नहीं ‘इंजर्ड प्रीमियर लीग’ है ये IPL 9

IPL-9 में खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना जारी है. अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और अब तक 11 प्लेयर्स चोट के कारण टूर्नामेंट से आउट हो चुके हैं. वहीं, कुछ अभी भी चोटिल हैं तो कुछ चोट से उबर कर वापसी कर चुके हैं. प्लेयर्स की इंजरी के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल में हैं धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स.

इंजर्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पुणे के खिलाड़ी…

सबसे ज्यादा खिलाड़ी पुणे टीम से बाहर हुए हैं. इसमें फॉफ डु प्लेसिस, केविन पीटरसन, मिशेल मार्श और लेटेस्ट नाम स्टीवन स्मिथ का है. खराब फॉर्म से जूझ रही पुणे को बहुत सारे मैच में हार का सामना करना परा है. दूसरी टीमों के फॉर्म को देखते हुए उसका सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल लगता है.

वहीं, स्टीवन स्मिथ हों या मिशेल स्टार्क या फिर जोएल पेरिस और जॉन हैस्टिंग्स, चोटिल होकर स्वदेश लौट चुके हैं. लौटने वालों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ज्यादा हैं.

बता दें कि मई के अंत में ऑस्ट्रेलिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इसलिए वो अपने खिलाड़ियों को लेकर ज्यादा रिस्क नहीं ले रही है.

 IPL-9 में अब तक इंजरी के कारण बाहर हुए 11 खिलाड़ियों की लिस्ट

   क्रमांक

  खिलाड़ी का        नाम

   टीम का नाम

     मैच

     इंजरी टाइप

     रन

    विकेट

      1

  जोएल पेरिस

  दिल्ली                   डेयरडेविल्स

      0

  टखने के नीचे          चोट

 

 

      2

  स्टीवन स्मिथ

    राइजिंग पुणे         सुपरजाइंट्स

      8

    कलाई में चोट

    270

 

      3

   केविन           पीटरसन

    राइजिंग पुणे         सुपरजाइंट्स

      4

  पैर की मांसपेशियों में  खिंचाव

     73

 

      4

    फॉफ डु         प्लेसिस

    राइजिंग पुणे         सुपरजाइंट्स

      6

   उंगली में चोट

 

    206

 

      5

  लसिथ मलिंगा

   मुंबई इंडियंस

      0

    घुटने में चोट

 

 

      6

   जॉन हैस्टिंग

  कोलकता            नाइटराइडर्स

      2

    एड़ी में चोट

 

      2

      7

  लेंडल सिमंस

   मुंबई इंडियंस

      1

 लोअर बैक में चोट

      8

 

      8

   मिशेल मार्श

     राइजिंग पुणे       सुपरजाइंट्स

      3

     साइड स्ट्रेन

 

       4

      9

  मिशेल स्टार्क

    रॉयल चैलेंजर्स            बंगलुरु

      0

     एड़ी में चोट

 

 

      10

  सैमुअल बद्री

    रॉयल चैलेंजर्स           बंगलुरु

      0

      कंधे में चोट

 

 

      11

   शॉन मार्श

    किंग्स इलेवन             पंजाब

      6

  पीठ में दर्द ऐर            खिंचाव

   159

 

 

जुलाई में आएगी सानिया की आत्मकथा, ’ACE against ODDS’

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इसके अलावा उनकी लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी भी कम नहीं रही हैं. सानिया महिला डबल्स में नंबर एक खिलाड़ी बनने तक के अपने सफर पर आत्मकथा लिख रही हैं, जो जुलाई में बाजार में आ जाएगी.

कभी तिरंगे के अपमान का आरोप लगा तो कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी. सानिया ने इन सब का जवाब सिर्फ अपने खेल से दिया और महिला डबल्स में नंबर एक रैंकिंग तक का सफर तय किया. इतना ही नहीं उन्होंने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

प्रकाशक हार्पर कोलिंस ने बताया कि 'एस अगेंस्ट ऑड्स' शीर्षक से आत्मकथा सानिया और उनके पिता इमरान मिर्जा ने लिखी है. हार्पर कोलिंस के मुख्य संपादक और प्रकाशक वी के कार्तिक ने कहा, 'सानिया की उपलब्धियां असाधारण हैं और उनकी आत्मकथा भी बेहतरीन और प्रेरक है.'

विम्बलडन जूनियर युगल खिताब जीतकर 16 बरस की उम्र में सुर्खियों में आई सानिया डबल्स रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि अगली पीढ़ी के भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए यह किताब काफी उपयोगी होगी. अगर मेरी कहानी से एक युवा भी प्रेरित होकर ग्रैंडस्लैम जीतता है तो मुझे खुशी होगी.'

आत्मकथा में उनके शीर्ष तक पहुंचने के सफर,  राह में आई बाधाएं, करियर के उतार चढ़ाव को बताया गया है. इसमें उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई पहलुओं को भी शामिल किया गया है.

सानिया ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि अगली पीढ़ी के भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए यह किताब काफी उपयोगी होगी. यदि मेरी कहानी से एक युवा भी प्रेरित होकर ग्रैंडस्लैम जीतता है तो मुझे खुशी होगी.'

मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है यह खिलाड़ी

पूरा हिन्दुस्तान जहां आईपीएल की दीवानगी में मशरूफ है वहीं टीम इंडिया के लिजेंड और क्रिकेट जगत के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड धराशायी होने की कगार पर है. जी हां इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक आने वाली 19 मई को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर 36 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10,000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में 52-52 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था. 10,000 रन पूरे करते समय सचिन की उम्र 31 साल 11 महीने थी. जबकि अगर श्रीलंका खिलाफ कुक 36 रन बना लेते हैं तो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कप्तान कुक सचिन से 5 महीना पहले ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए कुक के पास अक्टूबर तक का समय है.

इसके साथ ही एलिस्टेयर कुक 10,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के पहले और क्रिकेट जगत के 12वें बल्लेबाज़ बन जाएंगे. अपनी बेहतरीन तकनीक के लिए मशहूर कुक ने 46.56 के औसत से 126 टेस्ट मैचों में 9964 रन बनाए हैं.

साल 2006 में भारत के खिलाफ डेब्यू से ही कुक इंग्लैंड टीम की रीढ़ बने हुए हैं. उन्होनें 127 के विध्वंसकारी औसत से 7 पारियों में 766 रन बनाकर साल 2011 में इंग्लैंड एशेज़ जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

इसके साथ ही कप्तानी में भी खुद को साबित करते हुए कुक ने साल 2013 और 2015 में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ में जीत दिलाई वहीं साल 2012 में भारत में अपनी टीम सीरीज़ जितवाई.

सचिन, लारा, संगाकारा और द्रविड़ जैसे लिजेंड्स की लिस्ट में शामिल होना खुद में कुक के लिए गर्व की बात होगी.

‘राज-सिमरन’ का जलवा बरकरार

बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान बना चुकी शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के नाम के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सदाबहार रोमांटिक फिल्म मानी गई है.

सर्वे में लोगों ने डीडीएलजे को बताया एवरग्रीन

बॉलीवुड फिल्मों में हर उम्र और वर्ग की पसंद 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को एक सर्वे के मुताबिक भारत की सदाबहार रोमांटिक फिल्म माना गया है. ऑनलाइन और मार्केट पर सर्वे करने वाली 'सोगोसर्वे' ने आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी राज और सिमरन की इस प्रेम कहानी को बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्म करार दिया है. मुंबई, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद आदि जगहों पर 4100 लोगों के बीच हुए इस सर्वे में 47.33 प्रतिशत लोगों ने 'डीडीएलजे' को एवरग्रीन फिल्म बताया, जिसे वो कभी भी देखना पसंद करते हैं.

मराठा मंदिर में 20 साल से अधिक चलती रही डीडीएलजे

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 19 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म न सिर्फ सुपरहिट हुई बल्कि आजतक दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. इस फिल्म ने मुंबई के थिएटर मराठा मंदिर में लगातार 20 साल से भी ज्यादा प्रदर्शित होने का भी रिकॉर्ड बनाया है.

फिल्म की कहानी और इसके किरदार आज भी लोकप्रिय हैं. न सिर्फ शाहरुख, काजोल या निर्देशक आदित्य चोपड़ा के लिए, बल्कि ये फिल्म बॉलीवुड के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई है.

 

जुकरबर्ग ने दिया बच्चे को 10 हजार डॉलर इनाम

इंस्टाग्राम को हैक कर दिखाने वाले 10 साल के एक छोटे से बच्चे पर फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इतने खुश हुए कि उन्होंने उसको 10000 डॉलर बतौर इनाम दिया.

इस कारनामे को देख इस सोशल मीडिया के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग काफी प्रभावित हुए. गौरतलब हो कि इंस्टाग्राम फेसबुक का ही फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है.

फोर्ब्स के मुताबिक जैनी नाम के इस बच्चे ने सिक्योरिटी बग निकालने पर फेसबुक से 10000 डॉलर प्राप्त किए. जैनी ने इंस्टाग्राम में बड़ी कमी को निकालते हुए बताया कि कैसे एक साधारण सी कोडिंग का इस्तेमाल कर इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कंटेंट डिलीट किया जा सकता है.

जैनी लेना चाहता है, बाइक, फुटबॉल गियर और नया कंप्यूटर

एक इंटरव्यू में जैनी ने बताया कि वह इनाम की इस राशि से नई बाइक, फुटबाल गियर और अपने भाई के लिए एक नया कंप्यूटर लेना चाहता है. जैनी से पहले 13 साल के एक बच्चे ने यह करिश्मा कर दिखाया था.

800 रिसर्चर को इनाम दे चुका है फेसबुक

2011 में फेसबुक ने इस तरह की प्रतियोगिता शुरू की थी, जिसमें लोगों से फेसबुक में बग तलाशने को कहा जाता है. तब से लेकर अब तक कंपनी 4.3 मिलियन डॉलर बतौर इनाम 800 लोगों को दे चुकी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें