पूरा हिन्दुस्तान जहां आईपीएल की दीवानगी में मशरूफ है वहीं टीम इंडिया के लिजेंड और क्रिकेट जगत के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड धराशायी होने की कगार पर है. जी हां इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक आने वाली 19 मई को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर 36 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10,000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में 52-52 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था. 10,000 रन पूरे करते समय सचिन की उम्र 31 साल 11 महीने थी. जबकि अगर श्रीलंका खिलाफ कुक 36 रन बना लेते हैं तो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कप्तान कुक सचिन से 5 महीना पहले ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए कुक के पास अक्टूबर तक का समय है.

इसके साथ ही एलिस्टेयर कुक 10,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के पहले और क्रिकेट जगत के 12वें बल्लेबाज़ बन जाएंगे. अपनी बेहतरीन तकनीक के लिए मशहूर कुक ने 46.56 के औसत से 126 टेस्ट मैचों में 9964 रन बनाए हैं.

साल 2006 में भारत के खिलाफ डेब्यू से ही कुक इंग्लैंड टीम की रीढ़ बने हुए हैं. उन्होनें 127 के विध्वंसकारी औसत से 7 पारियों में 766 रन बनाकर साल 2011 में इंग्लैंड एशेज़ जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

इसके साथ ही कप्तानी में भी खुद को साबित करते हुए कुक ने साल 2013 और 2015 में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ में जीत दिलाई वहीं साल 2012 में भारत में अपनी टीम सीरीज़ जितवाई.

सचिन, लारा, संगाकारा और द्रविड़ जैसे लिजेंड्स की लिस्ट में शामिल होना खुद में कुक के लिए गर्व की बात होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...