मुंबई अहमदाबाद के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलने में अभी भले ही समय हो लेकिन रेल मंत्रालय ने मुंबई-अहमदाबाद के बीच भविष्य में चलने वाली बुलेट ट्रेन के किराए का प्रस्ताव जरूर रख दिया है.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को संसद में बताया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का एसी फर्स्ट क्लास का किराया 2200 रुपए है. इस लिहाज से बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3300 रुपए होगा.एक लिखित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले चरण में भारत में दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. हालांकि इस ट्रेन का संचालन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा.

जापान में टोक्‍यो और ओसाका के बीच का किराया 8500 रुपये है. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 550 किलोमीटर है. वहीं मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी का फासला है. टोक्‍यो-ओसाका बुलेट ट्रेन पर ही भारत में बुलेट ट्रेन का मॉडल तैयार किया गया है. मंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि भारत में बुलेट ट्रेन के पहले चरण में 350 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार होगी. इस पर 320 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

उन्‍होंने कहा,’मंत्रालय को साल 2023 तक रोजाना 36000 यात्रियों की उम्‍मीद है जो कि 2053 तक बढ़कर 186000 हजार हो जाएंगे. यात्रा में स्‍टेशनों के रूकने के समय को जोड़ने पर कुल 2 घंटे और 58 मिनट का समय लगेगा.इस योजना पर लगभग 97636 करोड़ रुपये की लागत आएगी.’

रेल मंत्रालय ने यात्रा के दौरान 12 स्‍टेशन प्रस्‍तावित किए हैं.ये स्‍टेशन- मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसार, वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती होंगे. रेल राज्यमंत्री ने बताया कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन दौडऩे के लिए इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 97,636 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...