Download App

वरुण का गुनाह

सपा और बसपा के बाद उत्तर प्रदेश में अब भाजपा को ही अपनी तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश करना बाकी रह गया है. जनता चूंकि अब चाहने लगी है कि पहले पार्टियां सीएम बताएं, फिर वह तय करेगी कि इसे वोट दिया जाए या नहीं. अब कोई भी पार्टी (कांग्रेस छोड़) पहले की तरह यह कहने की स्थिति में नहीं है कि सीएम विधायक दल तय करेगा या फिर आलाकमान जैसा कहेगा वैसा किया जाएगा.

यों उत्तर प्रदेश में भाजपा के पास कई चेहरे हैं. इलाहाबाद कार्यकारिणी मीटिंग में पोस्टर बांट कर वरुण गांधी के समर्थकों ने दावेदारी जता दी है. यह एक ऐसा युवा नाम है जिस पर ‘न’ कहने की कोई वजह भाजपा के पास नहीं है. अब राजनाथ सिंह को तैयार रहने को कहा जा रहा है. वरुण का गुनाह इतना भर है कि वे गांधी-नेहरू परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

छोटी बचत के लिए अच्छा निर्णय

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इन योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती नहीं करने का निर्णय लिया है. वित्त मंत्रालय का कहना है कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान इन दरों पर कोई कटौती नहीं की जाएगी. इस व्यवस्था के तहत  1 साल की बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर 7.1 प्रतिशत बनी रहेगी. इसी तरह से 2 साल की बचत योजना पर 7.2 प्रतिशत, 3 साल की योजना पर 7.4 प्रतिशत और 5 साल की बचत योजना पर ब्याज दर 7.9 प्रतिशत ही रहेगी. इसी तरह से

सामान्य भविष्य निधि यानी पीपीएफ योजना पर इस अवधि में ब्याज दर 8.1 प्रतिशत, किसान विकासपत्र योजना पर 7.8 फीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 8.6 प्रतिशत रहेगी. सरकार का यह काम सराहनीय है. जनसामान्य आज भी छोटी बचत योजना पर विश्वास करता है. उस के भविष्य में आर्थिक सुरक्षा का यह सब से बेहतर तरीका है. इस तरह की बचत से सामान्य आदमी का बुढ़ापा आसान हो जाता है और वह अपनी सामान्य जरूरतों को भी इस के सहारे पूरा कर सकता है.

दरअसल, सरकार काफी पहले से इन बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर कैंची चलाती रही है. ब्याज दर बढ़ाने के बजाय इन योजनाओं पर लगातार ब्याज दर में कटौती की जाती रही है जिस के कारण लोगों का इन योजनाओं के प्रति विश्वास घटा है. ब्याज दरों में कटौती नहीं करने का यह अच्छा निर्णय है.

अब मुश्किल में फंसे अनिल

बौलीवुड के कलाकार अपनी फिल्म व सीरियल के प्रचार के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. और ऐसा करते समय यह हमेशा कानून की धज्जियां यह सोचकर उड़ाते रहते हैं कि वह तो स्टार हैं, लोग उनके हर कारनामों को यूं ही नजरअंदाज कर देंगे. यही सोचकर अभिनेता अनिल कपूर, जो कि सीरियल निर्माता भी हैं, ने अपने सीरियल ‘‘24’’ के दूसरे सीजन के प्रचार के लिए 14 जुलाई, गुरूवार के दिन मुंबई की लोकल ट्रेन में चर्चगेट स्टेशन से यात्रा करने का स्वांग रचा. और ऐसा करते समय वह मुंबई  की लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर बाहर लटकने का वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.  सोशल  मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही मुंबई  का पश्चिम रेलवे हरकत में आ गया.

ज्ञातव्य है कि मुंबई की लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करना कानूनन अपराध है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान मुंबई  की लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड पर यात्रा करते हुए व ट्रेन से बाहर लटकते समय हजारों यात्रियों की मौतें हो चुकी हैं.

इस तरह की घटनाएं हर दिन काफी हो रही थी. जिसके चलते पिछले दो वर्षों से मुंबई  की पश्चिम रेलवे ने इसके खिलाफ मुहीम चला रखी है. आरपीएफ सचेत रहता है. जो लोग लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करते या ट्रेन से बाहर लटकते हुए पाए जाते हैं, उसे पकड़कर दंडित किया जा रहा है.

सिर्फ एक जुलाई 2016 से 14 जुलाई 2016 के मुंबई पश्चिम रेलवे ने लोकल ट्रेन में इस तरह की हरति करने वाले 2809 यात्रियों को दंडित कर चुका है.

अब यही कारनामा अनिल कपूर ने महज अपने सीरियल के प्रचार के लिए किया और उसका वीडियो वायरल कर दिया. इससे अनिल कपूर ने अपराध करने के साथ साथ दूसरे यात्रियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित भी कर दिया. जिससे रेलवे की मुहिम को तगड़ा झटका लगा है.इसी वजह से पश्चिम रेलवे हरकत में आ गया.

पश्चिम  रेलवे,मुंबई  के प्रवक्ता रवींद्र भास्कर के अनुसार अनिल कपूर की कंपनी की तरफ से 14 जुलाई को चर्चगेट स्टेशन पर अपने सीरियल का प्रोमो फिल्माने की इजाजत मांगी थी, तब उन्हें कई कड़े नियमों व षर्तों के साथ उन्हें इसकी इजाजत दी गयी थी. लेकिन अनिल कपूर ने प्रोमो की शूटिंग करने के बाद सीरियल के प्रचार के लिए लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करने के अलावा ट्रेन के बाहर लटकने का अपराध किया.

यह रेलवे एक्ट 1989 के सेक्शन 156 के तहत बहुत बड़ा अपराध है.इसीलिए इस इंवेट का आयोजन करने वाली उनकी कंपनी ‘‘मार्केट मेन कंजूमर एंड इवेंट्स प्रा.लिमिटेड’’ को कानूनी नोटिस भेजकर सफाई मांगी गयी है.

उधर अनिल कपूर के इस कृत्य को लेकर ‘‘वार अगेंस्ट रेलवे रॉडीज’’ के संस्थापक दीपेश टंक ने भी अनिल कपूर के खिलाफ सख्त काररवाही की मांग की है.

पर इस पूरे प्रकरण पर अनिल कपूर ने चुप्पी साध रखी है.

बुरे फंसे टाइगर श्रॉफ

जैकी श्रॉफ के बेटे और ‘हीरोपंती’ तथा ‘बागी’ फिल्मों के हीरो टाइगर श्रॉफ बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं. मुंबई के फिल्म लेखक व निर्देषक कृति कुमार ने मुंबई में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में टाइगर श्रॉफ पर अपनी फिल्म की पटकथा की चोरी करने का संगीन आरोप लगाया है.

कृति कुमार ने आरोप लगाया है कि कृति कुमार अपनी फिल्म ‘‘एम जे रिटर्न’’ को टाइगर श्रॉफ के साथ बनाना चाहते थे. इसलिए वह टाइगर श्रॉफ से मिले थे और अपनी फिल्म की पटकथा टाइगर श्रॉफ को सुनायी थी.

टाइगर श्रॉफ ने उनकी फिल्म में अभिनय करने लिए हामी भरी थी. उसके बाद वह फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले तैयारी करने के बहाने कृति कुमार से व्हाट्सअप और ‘ईमेल’ के जरिए पूरी जानकारी हासिल करते रहे.

कृति का कहना है कि उन्होंने टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म का हीरो मानते हुए उन पर अंधविष्वास कर अपनी फिल्म की पूरी जानकारी और रिसर्च से संबंधित सामग्री भी दे दी.पर टाइगर श्रॉफ ने उनके साथ धोखाधड़ी की.

टाइगर श्रॉफ ने कृति कुमार की फिल्म ‘‘एम जे रिटर्न’’ की यह सारी जानकारी व पटकथा फिल्म ‘‘बागी’’ व ‘‘हीरोपंती’’ के निर्देषक साबिर खान व निर्माता साजिद नाड़ियादवाला को दे दी.

उसी कहानी पर अब टाइगर श्रॉफ को हीरो लेकर साबिर खान व साजिद नाडियादवाला फिल्म ‘‘मुन्ना एंड माइकल’’ का निर्माण करने जा रहे हैं.

बहरहाल, कृति कुमार ने वर्सोवा पुलिस थाणे में टाइगर श्रॉफ, साबिर खान, साजिद नाडियादवाला और विक्की रजानी पर मुकदमा दर्ज कराया है.

ज्ञातब्य है कि साबिर खान व साजिद नाडियादवाला पर फिल्म ‘‘बागी’’ को विदेशी फिल्म ‘‘द रेड रिडेप्षन’’ को चुराकर बनाने का आरोप पहले ही लग चुका है. यह मामला अदालत में विचाराधीन हैं.

उधर सूत्र बता रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ अपनी गलती या हार मानने को तैयार नहीं है.उनका दावा है कि उन्होंने अपने वकील से राय ले ली है और अब वह कृति कुमार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने वाले हैं.

मगर जानकार सूत्रों की माने तो इस बार टाइगर श्रॉफ, साबिर खान, साजिद नाडियावाला और विक्की रजानी बुरी तरह से फंस सकते हैं.क्योंकि कृति कुमार के पास व्हाट्सअप और ईमेल सहित कई सबूत हैं जो कि टाइगर श्रॉफ को कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी हैं.

कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ पैसे की ताकत के बल पर कृति कुमार को धमकी दे रहे हैं.

किस बात को लेकर असमंजस में हैं जॉन अब्राहम

अभिनेता से निर्माता बने जॉन अब्राहम की समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें? जॉन अब्राहम ने 2012 में बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म ‘‘विक्की डोनर’’ की सफलता के बाद ही मशहूर कुश्तीबाज गामा पहलवान हवा सिंह और फुटबाल पर फिल्में बनाने की घोषणा की थी. गामा पहलवान हवा सिंह की जिंदगी पर बनने वाली इस फिल्म की पटकथा परमीत सेठी ने लिखी थी और वही इसे निर्देशित करने वाले थे. फिल्म में शीर्ष भूमिका जॉन अब्राहम ही निभाने वाले थे. पर कुछ वजहों से फिल्म शुरू नहीं हो पायी.

इस बीच कुश्ती पर ही आमिर खान की फिल्म ‘‘दंगल’’ तथा बाद में सलमान खान की फिल्म ‘‘सुल्तान’’ शुरू हो गयी. ‘सुल्तान’ के सुपर हिट होने के बाद हवा सिंह की जीवनी पर बनने वाली इस फिल्म का जॉन अब्राहम के साथ सह निर्माण कर रहे सैम फर्नाडिस चाहते हैं कि इस फिल्म का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो जाए.

मगर खुद जॉन अब्राहम दुविधा में हैं. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा-‘‘यह सच है कि मैं कुश्ती पर फिल्म बनाने वाला था. मैं गामा पहलवान हवा सिंह के परिवार से भी मिला था. मगर मेरी फिल्म शुरू होने से पहले ही आमिर खान व सलमान खान की फिल्में शुरू हो गयीं. तो मैने अपनी फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. अब सैम चाहते हैं कि हम अपनी फिल्म शुरू कर दें. पर मुझे लगता है कि खेल पर आधारित और वह भी कुश्ती पर ही आधारित दो फिल्में ‘सुल्तान’ के बाद ‘दंगल’ एक साल के अंदर ही आ रही हैं. ऐसे में दर्शक कुश्ती पर तीसरी फिल्म देखना चाहेगा या नहीं, इस पर मुझे विचार करना है.

मुझे लगता है कि हमें अब थोड़ा इंतजार कर यह फिल्म शुरू करनी चाहिए. आमिर खान व सलमान खान दोनो सुपर स्टार है. इनकी फिल्में आने के बाद क्या दर्शक तीसरी फिल्म देखना चाहेंगे, यह सवाल मेरे सामने है. वैसे मैं बाक्सिंग पर फिल्में देखना पसंद करता हूं. मैं बाक्सिंग के अलावा फुटबाल पर फिल्में बनाना चाहता हूं. बहरहाल, अभी तक गामा पहलवान हवा सिंह की फिल्म को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा हूं. पर यदि मैंने इस फिल्म में अभिनय किया, तो इसका सह निर्माण भी मैं करुंगा.’’

कोई उपाय बताएं, जिस से मेरे पति को मेरे अवैध संबंधों के बारे में पता न चले.

सवाल

मैं 23 वर्षीय अविवाहित युवती हूं. एक लड़के से प्यार करती थी पर पारिवारिक समस्या के चलते साल भर पहले हम दोनों अलग हो गए. अब मेरी कहीं और सगाई हो गई है और 6 महीने बाद शादी है. समस्या यह है कि मेरे अपने बौयफ्रैंड के साथ काफी दिनों तक शारीरिक संबंध रहे थे. अब भयभीत हूं कि विवाह के बाद मेरे पति पर यह बात जाहिर न हो जाए कि मैं विवाहपूर्व किसी से संबंध बना चुकी हूं. यदि ऐसा हुआ, तो मेरा क्या होगा. कोई उपाय बताएं, जिस से मेरे पति को मेरे अवैध संबंधों के बारे में पता न चले?

जवाब

आप अपने पति को अपने असफल प्रेम संबंध के बारे में न बताएं, वरना उन्हें आप के अवैध संबंधों के बारे में अंदेशा हो जाएगा. जब तक आप स्वयं नहीं बताएंगी वे नहीं जान पाएंगे कि आप के किसी से विवाहपूर्व शारीरिक संबंध रहे हैं. 

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

 

 

पाकिस्तान की हॉट मॉडल कंदील बलोच की हत्या, चर्चा में रहे थे ये 3 विवादित वीडियो

कुछ दिनों पहले ही अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियों में आई पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या कर दी गई है. खबरों के मुताबिक कंदील के छोटे भाई ने ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है. कंदील का भाई चाहता था कि वो मॉडलिंग छोड़ दें. कुछ दिनों पहले ही कंदील अपना शहर छोड़कर कहीं और चली गई थीं और बताया था कि उन्हें जान का खतरा है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पले कंदील उस समय खबरों में छा गई थी, जब  पाकिस्तान के जाने-माने इस्लामी स्कॉलर मुफ्ती अब्दुल कवी की एक उनकी सेल्फी इंटरनेट पर देखी गई. इस सेल्फी को देखने के बाद हर तरफ बवाल मच गया था.

इसके बाद मुफ्ती को सफाई देनी पड़ी और उन्होंने कहा था कि मैं पीटीआई उलेमा विंग का अध्यक्ष हूं, मुलाकात के लिए उसने मुझ से ख्वाहिश जाहिर की, जिसपर मैंने उनको होटल में बुलाया. होटल की लॉबी में ही हमने इफ्तार भी की. उसने कहा कि मैं आपके साथ कुछ तस्वीरें लेना चाहती हूं. मैंने उसकी इजाजत दे दी. इसके बाद मुफ्ती को उलेमा विंग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

दूसरी तरफ अभिनेत्री और मॉडल कंदील बलोच ने इन बातों को झूठ करार देते हुए कहा था कि मुफ्ती से उनपर तस्वीर लेने का दबाव डाला. कंदील बलोच का कहना है कि मुफ्ती ने उन्हें दवाब डालकर होटल में बुलाया. कंदील ने कहा था कि मुफ्ती ने कहा कि मैं रमजान के चांद से पहले आपको देखना चाहता हूं. मैंने उनकी ख्वाहिश पर उनसे मुलाकात की. मैंने उनसे कहा कि आप मुफ्तियों के कंदील बलोच हैं, जिसका उन्होंने बुरा नहीं माना.

ऐसी खबरें थीं कि कंट्रोवर्शियल टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी कंदील बलोच नजर आने वाली थीं. एक हफ्ते पहले इस मॉडल का एक म्यूजिक वीडियो BAN इंटरनेट पर रिलीज हुआ था. इसी वीडियो को लेकर कंदील इन दिनों हर तरफ छाई हुई थीं.

इतना ही नहीं, विश्व टी-20 कप मैच के दौरान भी कंदील बलोच ने पाकिस्तानी टीम और कप्तान शाहिद आफरीदी से अपील की थी कि वो किसी भी हालत में टी-20 के मुकाबले में भारत को हराएं. कंदील ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी टीम ने भारत को हरा दिया तो वो पूरे मुल्क के लिए स्ट्रिप डांस करेगी यानी न्यूड डांस करेगी.

कंदील बलोच की हिम्मत इतनी थी कि वो भारतीय प्रधानमंत्री को चायवाला, ‘डार्लिंग’ बोलते हुए धमकी दे चुकी थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि मोदी जी आपका चाय का बिजनेस कैसा चल रहा है? आपका जो चाय का ढाबा है रेलवे स्टेशन के साथ मुझे उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा चल रहा होगा. माफ कीजिए मैं नरेंद्र मोदी की बात कर रही हूं, भारत के प्रधानमंत्री. मोदी जी चायवाला…

मोदी जी मेरे पास आपके लिए एक संदेश है. देखो हम पाकिस्तानी बहुत प्यार करने वाले हैं, बहुत मोहब्बत वाले लोग हैं. हम लोग नफरतों पर विश्वास नहीं करते. तो डार्लिंग मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम इंसान के बच्चे बनकर रहो और हमें गुस्सा मत दिलाओ. मैं तुम्हें बता रही हूं जिस दिन हमें गुस्सा आ गया उस दिन कोई नहीं बचेगा. उस दिन ना आप बचोगे ना कोई और बचेगा. ये मेरी बात लिख लो और डरो हमसे. चलो… अब तुम चाय पियो और लोगों को चाय पिलाओ.’

पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अपने प्यार का इजहार भी किया था. बलोच ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर उनसे एक अपील की थी. बलोच ने कोहली से कहा कि वह इस पाकिस्तानी महिला (बलोच) के लिए अनुष्का को छोड़ दें…!

वीडियो में बलोच ने कहा, 'ओह माय गॉड, विराट कोहली बेहद मोहक हैं. प्लीज कोहली मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो…' 

मुफ्त कौल वाले मोबाइल ऐप से हड़कंप

मोबाइल सेवा का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है लेकिन मोबाइल सेवाप्रदाता कंपनियां हड़कंप मचा रही हैं. मोबाइल सेवाधारकों के लिए नैनू नाम से एक ऐप विकसित की गई है जिस के इस्तेमाल से मोबाइल नंबर से अपने लैंडलाइन कनैक्शन के जरिए देशविदेश में निशुल्क कौल की जा सकती है. नैनू ऐप से प्रतिदिन उपभोक्ता राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीमित कौल निशुल्क कर सकते हैं. ये कौल देश में उन मोबाइल नंबर अथवा लैंडलाइन नंबर पर भी मुफ्त में की जा सकती हैं जिन में यह ऐप डाउनलोड नहीं की गई है.

नैनू इस के लिए सेवाप्रदाता कंपनी को भुगतान करता है. इस के बावजूद निजी क्षेत्र की मोबाइल सेवाप्रदाता कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई से उस की शिकायत की है और कहा कि यह भारतीय टैलीग्राफ अधिनियम का उल्लंघन है.

कंपनियों का कहना है कि ऐप के लिए टैलीकौम लाइसैंस के इस्तेमाल की जरूरत नहीं, इसलिए किसी भी कनैक्शन से इस के जरिए फोनकौल करने अथवा इंटरनैट सेवा लेना सुरक्षा के लिहाज से भी अच्छा नहीं है. सैलुलर औपरेटर्स एसोसिएशन औफ इंडिया ने इस की शिकायत ट्राई के साथ ही दूरसंचार मंत्रालय से भी की है. ट्राई तो पहले ही नैट निरपेक्षता यानी नैट न्यूट्रैलिटी के तहत इस तरह के ऐप के बारे में विचारविमर्श कर चुका है और इस के लिए दिशानिर्देश तय करने जैसे बिंदु पर सलाहमशवरा मांग रहा है. सेवाप्रदाता कंपनियों को उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधा से परेशान नहीं होना चाहिए. इस ऐप को ले कर परेशानी सरकारी क्षेत्र नहीं, सिर्फ निजी क्षेत्र के औपरेटरों को हो रही है. निजी क्षेत्र के सेवाप्रदाताओं द्वारा उपभोक्ताओं को लूटने की खबरें आएदिन आती हैं. देश के करीब 80 करोड़ लोगों द्वारा मोबाइल सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है और ज्यादातर उपभोक्ता निजी क्षेत्र के सेवाप्रदाताओं से परेशान हैं.

एसबीआई की नई उड़ान

देश का सब से बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक दुनिया के प्रमुख 50 बैंकों में शामिल होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैंकों में सुधार करने के सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए एसबीआई के 5 सहयोगी बैंकों के उस में विलय करने के निर्णय के बाद एसबीआई की दुनिया के प्रमुख बैंक में शुमार होने की राह आसान हो रही है. सरकार ने स्टेट बैंक औफ बीकानेर ऐंड जयपुर, स्टेट बैंक औफ हैदराबाद, स्टेट बैंक औफ मैसूर, स्टेट बैंक औफ त्रावणकोर तथा स्टेट बैंक औफ पटियाला का विलय एसबीआई में कर दिया है. इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है और अगले वर्ष मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एसबीआई की कुल परिसंपत्ति 37 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी जिस की बदौलत वह दुनिया के

50 प्रमुख बैंकों की श्रेणी में आ जाएगा. इस श्रेणी में दुनिया का सब से बड़ा बैंक चीन का औद्योगिक और वाणिज्य बैंक है. इस की कुल परिसंपत्ति 238 लाख करोड़ रुपए है. एसबीआई इस सूची में किस स्तर पर होगा, इस का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि कौमनवैल्थ बैंक औफ आस्ट्रेलिया अपनी 44 लाख करोड़ रुपए की परिसंपत्ति के साथ सूची में 40वें स्थान पर है.

अब तक के आकलन के अनुसार, एसबीआई 45वें स्थान पर हो सकता है. बैंक की परिसंपत्ति से ज्यादा महत्त्वपूर्ण यह है कि इस विलय से एक ही शहर में एसबीआई और उस के सहयोगी बैंकों के बीच की प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी और अनावश्यकरूप से बैंक की विभाजित पूंजी एकल स्वरूप में आ जाएगी. बड़ा फायदा यह भी है कि एसबीआई दुनिया के प्रमुख बैंकों में शुमार हो जाएगा. इस से दुनिया में भारत की साख बढ़ेगी और कारोबारियों के लिए कारोबार करना आसान होगा. सरकार का बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए यह पहला कदम है. मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही इस क्षेत्र में सुधार की जरूरत पर बल दिया था और अब इस काम को तेजी से किए जाने की आवश्यकता है. महिला बैंक का भी विलय किया जाना है.

राजन और ब्रिटेन के कारण शेयर बाजार में भूचाल

शेयर बाजार में इस बार कई कारणों से झटकेदरझटके आते रहे हैं जिस के कारण बौंबे स्टौक एक्सचेंज यानी बीएसई का सूचकांक तेजी से ढहता रहा. पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरी पारी से बाहर होने की घोषणा का बाजार पर नकारात्मक रुख दिखा.

उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यकाल पूरा होने के बाद वे पद छोड़ देंगे. इस से बाजार ढह गए लेकिन इसी बीच, देश के सब से बड़े स्टेट बैंक औफ इंडिया यानी एसबीआई के साथ उस के 5 सहयोगी बैंकों के विलय की खबर से सूचकांक फिर मजबूती पकड़ने लगा तो तभी ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के समर्थन में जनमत संग्रह का परिणाम सामने आ गया. इस के कारण न सिर्फ बीएसई सूचकांक धराशाई हुआ बल्कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया. चारों तरफ शेयर बाजारों में महामारी जैसी स्थिति बन गई.

इस महामारी को तब और झटका लगा जब ईयू के कुछ अन्य मुल्कों से भी ब्रिटेन की तरह जनमत संग्रह की अनुगूंज सुनाई देने लगी. संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटेन के मामले में अब कोई विचार नहीं किया जाएगा और उसे जल्द से जल्द अलग होने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. हालांकि इस प्रक्रिया को पूरा होने में 2 वर्षों  का वक्त लग सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें