कुछ दिनों पहले ही अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियों में आई पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या कर दी गई है. खबरों के मुताबिक कंदील के छोटे भाई ने ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है. कंदील का भाई चाहता था कि वो मॉडलिंग छोड़ दें. कुछ दिनों पहले ही कंदील अपना शहर छोड़कर कहीं और चली गई थीं और बताया था कि उन्हें जान का खतरा है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पले कंदील उस समय खबरों में छा गई थी, जब  पाकिस्तान के जाने-माने इस्लामी स्कॉलर मुफ्ती अब्दुल कवी की एक उनकी सेल्फी इंटरनेट पर देखी गई. इस सेल्फी को देखने के बाद हर तरफ बवाल मच गया था.

इसके बाद मुफ्ती को सफाई देनी पड़ी और उन्होंने कहा था कि मैं पीटीआई उलेमा विंग का अध्यक्ष हूं, मुलाकात के लिए उसने मुझ से ख्वाहिश जाहिर की, जिसपर मैंने उनको होटल में बुलाया. होटल की लॉबी में ही हमने इफ्तार भी की. उसने कहा कि मैं आपके साथ कुछ तस्वीरें लेना चाहती हूं. मैंने उसकी इजाजत दे दी. इसके बाद मुफ्ती को उलेमा विंग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

दूसरी तरफ अभिनेत्री और मॉडल कंदील बलोच ने इन बातों को झूठ करार देते हुए कहा था कि मुफ्ती से उनपर तस्वीर लेने का दबाव डाला. कंदील बलोच का कहना है कि मुफ्ती ने उन्हें दवाब डालकर होटल में बुलाया. कंदील ने कहा था कि मुफ्ती ने कहा कि मैं रमजान के चांद से पहले आपको देखना चाहता हूं. मैंने उनकी ख्वाहिश पर उनसे मुलाकात की. मैंने उनसे कहा कि आप मुफ्तियों के कंदील बलोच हैं, जिसका उन्होंने बुरा नहीं माना.

ऐसी खबरें थीं कि कंट्रोवर्शियल टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी कंदील बलोच नजर आने वाली थीं. एक हफ्ते पहले इस मॉडल का एक म्यूजिक वीडियो BAN इंटरनेट पर रिलीज हुआ था. इसी वीडियो को लेकर कंदील इन दिनों हर तरफ छाई हुई थीं.

इतना ही नहीं, विश्व टी-20 कप मैच के दौरान भी कंदील बलोच ने पाकिस्तानी टीम और कप्तान शाहिद आफरीदी से अपील की थी कि वो किसी भी हालत में टी-20 के मुकाबले में भारत को हराएं. कंदील ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी टीम ने भारत को हरा दिया तो वो पूरे मुल्क के लिए स्ट्रिप डांस करेगी यानी न्यूड डांस करेगी.

कंदील बलोच की हिम्मत इतनी थी कि वो भारतीय प्रधानमंत्री को चायवाला, ‘डार्लिंग’ बोलते हुए धमकी दे चुकी थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि मोदी जी आपका चाय का बिजनेस कैसा चल रहा है? आपका जो चाय का ढाबा है रेलवे स्टेशन के साथ मुझे उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा चल रहा होगा. माफ कीजिए मैं नरेंद्र मोदी की बात कर रही हूं, भारत के प्रधानमंत्री. मोदी जी चायवाला…

मोदी जी मेरे पास आपके लिए एक संदेश है. देखो हम पाकिस्तानी बहुत प्यार करने वाले हैं, बहुत मोहब्बत वाले लोग हैं. हम लोग नफरतों पर विश्वास नहीं करते. तो डार्लिंग मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम इंसान के बच्चे बनकर रहो और हमें गुस्सा मत दिलाओ. मैं तुम्हें बता रही हूं जिस दिन हमें गुस्सा आ गया उस दिन कोई नहीं बचेगा. उस दिन ना आप बचोगे ना कोई और बचेगा. ये मेरी बात लिख लो और डरो हमसे. चलो… अब तुम चाय पियो और लोगों को चाय पिलाओ.’

पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अपने प्यार का इजहार भी किया था. बलोच ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर उनसे एक अपील की थी. बलोच ने कोहली से कहा कि वह इस पाकिस्तानी महिला (बलोच) के लिए अनुष्का को छोड़ दें…!

वीडियो में बलोच ने कहा, 'ओह माय गॉड, विराट कोहली बेहद मोहक हैं. प्लीज कोहली मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो…' 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...