Download App

शोमू मित्रा बनीं अभिनेत्री से प्रोजेक्ट डिजायनर

राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी तथा कई हिंदी व बांग्ला फिल्मों में अभिनय कर चुकी शोमू मित्रा इन दिनों प्रोजेक्ट डिजायनर के रूप में फिल्म ‘‘तेज रफ्तार’’ से जुड़ी हुई हैं. वह बताती हैं- ‘‘यह फिल्म खेल पर आधारित है. मुझे इसमें अभिनय करने का ऑफर मिला था, क्योंकि मै राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रही हूं. इसके अलावा मैंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है. मगर कुछ वजहों से मुझे अभिनय का ऑफर ठुकराना पड़ा. पर विषय वस्तु इतना अच्छा है कि अब मैं इसके साथ प्रोजेक्ट डिजाइनर के रूप में जुड़ी हुई हूं.

5 करोड़ पापड़ बनाते तो 50 करोड़ मिलते

अगले 2 दिन तक भी माहौल ऐसा ही रहेगा कि लोग छोटे बड़े बूढ़े और औरतें सभी  सी एम हाउस की तरफ भागते नजर आएंगे जहां मुख्य मंत्री शिवराज सिंह 5 करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण करा रहे हैं.

धर्म और उससे जुड़े अंधविश्वास किस तरह आर्थिक तरक्की मे अड़ंगा हैं यह भोपाल स्थित मुख्य मंत्री निवास में देखा जा सकता है जहां एक फिजूल का काम हजारों लोग तन मन धन से कर रहे हैं चूंकि वक्त और पैसा इफरात से फूंका जा रहा है.

इसलिए अपनी ग्लानि या नादानी कुछ भी कह लें, को ढ़कने बड़ा लुभावना नाम दे दिया गया है –  विश्व कल्याण और शांति का, इसमें सी एम हाउस की सहप्रायोजक है दद्दा शिष्य मित्र मण्डल नाम की धार्मिक संस्था जिसके ब्रांड एम्बेस्डर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा हैं.

सी एम हाउस का नजारा भी किसी ब्रांडेड मंदिर से कम नहीं जहां लाउड स्पीकर पर भजन कीर्तन और प्रवचन चल रहे हैं चारों तरफ धूप की सुगंध है पूरी लगन से मिट्टी के लोंदे बनाते श्रद्धालु हैं जिनकी केलोरी बनाए रखने चाय नाश्ते के इंतजाम भी हैं अब इतना बड़ा धार्मिक आयोजन बिना भंडारे के तो सम्पन्न हो नहीं सकता लिहाजा वह भी है.

श्रावण मास की इस सरकारी पिकनिक में अंदाजा है 5 करोड़ के लगभग खर्च होगा जो सभी जानते हैं हाथ का मेल है और आता जाता रहता है लेकिन सी एम और आशुतोष राणा जैसे दिग्गजों के सानिध्य मे शिवलिंग बनाने का दुर्लभ मौका फिर शायद ही मिले.

ये 5 करोड़ शिवलिग किसी संग्रहालय में सजाकर नहीं रखे जाएंगे बल्कि तेरा तुझको अर्पण के सिद्धान्त का पालन करते इन्हे विसर्जित कर दिया जाएगा . देश में हर कहीं ऐसे धार्मिक पाखंड फैलाने बाले आयोजन हो रहे हैं लेकिन सी एम हाउस में हों तो बात एतराज की है इसमे जनता का पैसा फुंकता है लोगों का वक्त एक फिजूल के काम में जिससे अंततः किसी को कुछ हासिल नहीं होना उल्टे अंधविश्वास ही फैलना है.

अगर शिवलिंगों के बजाय 5 करोड़ पापड़ ऐसे ही समारोह पूर्वक बनाए जाते तो प्रति पापड़ 10 रु के हिसाब से 50 करोड़ की आमदनी होती जो जरूरतमन्द लोगों मे बांटी जा सकती थी जो एक सार्थकता को ही सिद्ध करती और लोगों में कुछ कर लेने की आत्म संतुष्टि भी रहती. 

5 शॉर्टकट जो हर एंड्रायड यूजर की है जरुरत

एंड्रायड यूजर की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है. आप पहली बार एंड्रायड फोन इस्तेमाल करने वाले हों या पहले से एंड्रायड फोन इस्तेमाल करते हों ऐसे कई शॉर्टकट्स ट्रिक्स हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे. ये शोर्टकट्स हर एंड्रायड यूजर  की जरुरत होती है.

यदि आप भी एंड्रायड यूजर  हैं तो इन शॉर्टकट्स को अच्छे से जान लीजिए. आपको इनकी जरुरत कभी भी भी पड़ सकती है. इन शॉर्टकट्स की बदौलत आपका मिनटों का काम सेकंड्स में पूरा हो जाएगा.

1. बाईपास अनलॉकिंग

इस फीचर के जरिए आपके फोन को पता होगा कि कब फोन का अनलॉक होना सेफ है. साथ ही उस समय यह अनलॉक रहेगा. एक बार जब आप विश्वसनीय स्थान, डिवाइस और वॉईस एड कर लेंगे तब जब भी आपको फोन में कुछ करना हो आप पिन, पैटर्न या पासवर्ड जो स्किप कर पाएंगे.

2. टेक्स्ट से करें कॉल रिजेक्ट

आपका फोन कॉलर्स को खुद बता सकता है कि आप कॉल का जवाब नहीं दे सकते हैं. इसके लिए आप सेटिंग एप में जाकर कॉल पर जाएं, फिर सेट रिजेक्ट मेसेज, क्रिएट, अब टेक्स्ट लिखकर सेव कर दें. अब आप जब भी कॉल रिजेक्ट करना चाहें इस मेसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. 'ओके गूगल'

अब आप ओके गूगल से कहीं भी कुछ भी पूछ सकते हैं. इसके लिए आप गूगल सर्च एप में जाकर ओके गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. कांटेक्ट विजेट

जिन लोगों को आप अधिक कॉल करते हों उनके कांटेक्ट को होम स्क्रीन पर सेव कर लें इससे आपको एड्रेस बुक में उस कांटेक्ट को नहीं ढूंढना होगा.

5. कैमरा

कई बार हमें जल्दी से कोई फोटो लेनी होती है. लेकिन फोन का लॉक अनलॉक कर एप्स में जाकर कैमरा ऑन करने तक में सारा सीन ख़राब हो जाता है. इसलिए अब एंड्रायड फोन में आप तुरंत ही कैमरा ऑन कर सकते हैं. लॉक स्क्रीन होने पर भी आपको कैमरे का ऑप्शन दिखेगा उसे लेफ्ट स्वाइप करें, कैमरा ऑन हो जाएगा. यह विकल्प एंड्रायड फोन अलग अलग हो सकता है.

9 गुना बढ़ा अमेजन का प्रॉफिट

दूसरे क्वार्टर में ऑनलाइन कंपनी अमेजन का प्रॉफिट 9 गुना बढ़ा है. इस दौरान अमेजन का प्रॉफिट 85.7 करोड़ डॉलर (5,742 करोड़ रुपए) रहा. क्लाउड सर्विस के विस्तार के कारण कंपनी के प्रॉफिट में तेजी देखने को मिल रही है. यह कंपनी का अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है.

रेवेन्यू में 31% की बढ़ोतरी

कंपनी के रेवेन्यू भी उम्मीद से बेहतर रहे हैं. दूसरे क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 3,040 करोड़ डॉलर (2 लाख करोड़ रुपए) दर्ज किया गया. कंपनी अपने रिटेल बिजनेस में कम या बिना प्रॉफिट की रणनीति पर काम कर रही है. कंपनी के रेवेन्यू बढ़ने का कारण विडियो और न्यू डिलिवरी सर्विस है इसके अलावा कंपनी अपनी क्लाउड कंप्युटिंग यूनिट को भी बढ़ा रही है.

सीईओ ने भारतीय ग्राहकों की तारीफ की

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने भारत में अपने बढ़ते कारोबार के लिए भारतीय ग्राहकों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हम अपने कारोबार के रेस्पॉन्स के लिए भारतीय ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं. 

दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट शरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह के एल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है.

भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 92 रनों से जीता था. पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की उंगली में शैनन गैब्रियल की उछाल लेती गेंद लग गई थी, और मुरली विजय आउट हो गए थे.

मुरली विजय की चोट गंभीर बताई जा रही है, और उनके आगे के मैचों में भी खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. आज से भारत-वेस्टइंडीज के बीज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. अभ्यास मैच में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

सबीना पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय का चोटिल होना कप्तान विराट के लिए चिंता का कारण बन सकता है.

उल्लेखनीय है कि विजय ने 38 टेस्ट मैचों में 40.56 के औसत के साथ 2637 रन बनाये हैं. उन्होंने छह शतक तथा 12 अर्धशतक जमाए हैं. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है.

स्मार्ट सिटीज को लोन देंगे वर्ल्ड बैंक

स्‍मार्ट सिटीज प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करने के लिए शहरों को वर्ल्‍ड बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लेना मिलेगा. इन बैंकों के माध्‍यम से स्‍मार्ट सिटीज को 100 करोड़ रुपए से बड़े प्रोजेक्‍ट्स के लिए ही लोन मिलेगा. केंद्र सरकार ने सभी स्‍मार्ट सिटीज को इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि वे प्रोजेक्‍ट्स के प्रपोजल्‍स तैयार कर लें.

केंद्र व राज्‍य से मिलेंगे 1000 करोड़ रुपए

स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा हर शहर को 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जबकि इतना ही पैसा राज्‍य सरकार द्वारा दिया जाएगा. केंद्र ने स्‍पष्‍ट किया है कि यह पैसा प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट का केवल एक पार्ट है, प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करने के लिए शहरों को फाइनेंशियल इंस्‍टीट्शंस से डेट फंड या लोन लेना होगा.

दो रूट से मिलेगा लोन

मिनिस्‍ट्री ऑफ अर्बन डेवलपमेंट के मुताबिक वर्ल्‍ड बैंक और एडीबी से लोन लेने के दो रूट हैं. एक, नेशनल फाइनेंसिंग इंस्‍टीट्यूशन (एनएफआई) के माध्‍यम से, जैसे एसबीआई और आईआईएफसीएल. स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट्स के लिए बनी एसपीवी को एसबीआई या आईआईएफसीएल से अप्रोच करना होगा. ये एनएफआई टैक्‍नो–कॉमर्शियल अप्रेजल के बाद सीधे लोन जारी कर सकते हैं. दूसरा – राज्‍य सरकारों को लोन के लिए गारंटी देनी होगी, जिसके बाद स्‍मार्ट सिटीज को अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्‍ट्री के पास प्रपोजल भेजना होगा.

यह बैंक भी देगा लोन

वर्ल्‍ड बैंक और एडीबी के अलावा एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंवेस्‍टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने भी स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट्स को लोन ऑफर किया है. एआईआईबी नया डेवलपमेंट बैंक है, जिसकी स्‍थापना हाल ही में हुई है, जो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स को लॉन्‍ग टर्म कन्‍सेशनल फाइनेंस उपलब्‍ध कराता है. शहरों को इस बैंक से लोन के लिए राज्‍य सरकारों के माध्‍यम से मिनिस्‍ट्री ऑफ अर्बन डेवलपमेंट के पास अपना लोन प्रपोजल भेजना होगा.

बर्थडे विश को और स्पेशल बनायेगा फेसबुक

फेसबुक लगातार नए फीचर लॉन्च कर रहा है. अब सोशल मीडिया जाएंट ने बर्थडे रीकैप विडियो फीचर लॉन्च किया है. इस विडियो में जन्मदिन के अगले दिन आपकी टाइमलाइन पर पोस्ट हुईं सभी बर्थडे विशेज और तस्वीरों का क्रिएटिव मोंटाज बनाता है. यह विडियो आपकी न्यूजफीड में सबसे ऊपर नजर आता है.

'टेकचर्च' की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक खुद ही इस विडियो को तैयार करता है और यूजर्स को इसे शेयर करने का ऑप्शन देता है. वे इसे एडिट कर सकते हैं और मैन्युअली यह तय कर सकते हैं कि किस पोस्ट को हाइलाइट करना चाहते हैं.

विडियो एक केक से शुरू होता है और फिर कुछ ट्रांजिशंस के साथ उन विशेज को दिखाता है, जो जन्मदिन पर टाइमलाइन में पर पोस्ट की गई होती हैं. इस फीचर के लिए यूजर की वॉल पर 3 बर्थडे विशेज का होना जरूरी है.

यहां बिकता है 300 रुपए लीटर पेट्रोल

कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से त्रिपुरा में जरूरी चीजों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पेट्रोल 300 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 150 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है

बारिश से असम-त्रिपुरा नैशनल हाइवे बाधित हो गया, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हो गई. हाइवे पिछले दो महीनों से क्षतिग्रस्त था और लगातार हो रही बारिश के कारण मरम्मत कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इसके कारण लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खराब होने वाले सामान से लदे ट्रक रोड पर फंसे हुए हैं.

लगातार बिगड़ते हालात के बाद अगरतला में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ लोगों ने विरोध में टायर भी जलाए. राज्य में विपक्षी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी विरोध करने वालों के समर्थन में आ गई है. पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए 50 गिरफ्तारियां की हैं. कई स्कूलों ने बसों के लिए फ्यूल ना होने के कारण तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी है.

सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए फ्यूल के लिए ऑड-ईवन नियम लागू कर दिया है. मंत्री भानू लाल शाह ने कहा कि स्थिति में जल्द ही सुधार होगा. उन्होंने बताया कि 180 पेट्रोल के टैंकर और 15 डीजल के टैंकर ने त्रिपुरा आए हैं. हमने इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन से रोजाना 100 टैंकर भेजने के लिए कहा है.

शाह ने इसके लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया. वहीं, बीजेपी ने मुख्यमंत्री माणिक सरकार को स्थिति काबू कर पाने में असफल रहने के लिए इस्तीफा देने के लिए कहा है.

घर में है भूत? अपने फोन से पता करें सच

पैरानॉर्मल सोसायटी के प्रेजिडेंट गैरव तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है. गौरव सर्टिफाइड पैरानॉर्मल रिसर्चर के साथ-साथ UFO से सर्टिफाइड फील्ड रिसर्चर भी थे. इंडिया में 8 से 10 सर्टिफाइड पैरानॉर्मल सोसायटीज हैं जो घोस्ट हंटिंग का काम करती हैं. हम आपको बता रहे हैं घोस्ट हंटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैजेट्स के बारे में. घोस्ट का पता लगाने के लिए यूज होते हैं ये गैजेट्स…

1. मिस्टर घोस्ट (Mr.Ghost)

Mr. Ghost एक EMF (इलेक्ट्रोमैग्नेटिव फोर्स) डिटेक्टर है. इसे स्मार्टफोन के हेडफोन जैक से कनेक्ट घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी का पता लगाया जा सकता है. दरअसल, ये एक डिवाइस है जो ऐप की मदद से रेडिएशन मापता है.

कैसे करता है काम-

इसे यूज करने के लिए iTunes से MrGhost नाम का ऐप डाउनलोड करना पड़ता है. EMF डिटेक्टर को फोन से कनेक्ट करके उस सामान या दिशा में प्वॉइंट करना होता है जहां से अनवॉन्टेड एक्टिविटी होने की शंका हो. ऐप की मदद से ये डिवाइस उस जगह से आ रही रेडिएशन बता देगा. ये आईफोन के साथ कम्पैटिबल है.

2. डिजिटल रिकॉर्डर

डिजिटल रिकॉर्डर को EVP भी कहा जाता है. पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर इसे ऐसी जगहों पर रहस्यमयी आवाजें सुनने के लिए इस्तेमाल करते हैं. कई इन्वेस्टिगेटर्स का मानना है कि इस डिजिटल रिकॉर्डर की आवाज से आत्माओं को फॉलो किया जा सकता है.

3. घोस्ट बॉक्स

घोस्ट बॉक्स या फ्रैंक बॉक्स एक तरह का पोर्टेबल रेडियो है, जिसमें mm और fm बैंड भी कनेक्ट होता है. माना जाता है कि कई रहस्यमयी ताकतें ऑडियो संकेतों की मदद से अपना मैसेज देती हैं. इस डिवाइस को डिजिटल रिकॉर्डर की तरह यूज किया जा सकता है.

4. EMF मीटर

ये डिवाइस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फिल्ड और आत्माओं की एक्टिविटी को ट्रेस करती है. पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स का कहना है कि परालौकिक शक्तियों में मैग्नेटिक फिल्ड को बदलने की ताकत होती है और मैग्नेटिक फिल्ड के बदलते ही ये EMF मीटर इसे ट्रैक कर लेता है. पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स के बीच ये डिवाइस काफी फेमस है.

5. मोशन डिटेक्टर

नॉर्मल आंखों से न दिखाई देने वाली आकृतियों को देखने के लिए कुछ घोस्ट हंटर्स मोशन डिटेक्टर या मोशन सेंसर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा मानना है कि इस डिवाइस से ऐसी शक्तियों का आसानी से पता चल जाता है. मोशन सेंसर्स बहुत सेंसिटिव मूवमेंट्स को भी आसानी से ट्रैक कर लेते हैं.

6. लेजर ग्रिड

ये एक अलग तरह का लेजर है. आस-पास आत्मा या शक्ति होने पर लेजर बीम जलने लगती है. इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही कैमरा और कैम रिकॉर्डर भी लगाया जाता है. मार्केट में कई अलग-अलग फीचर्स वाले लेजर ग्रिड अवेलेबल हैं.

रियो ओलंपिक: रूस की भारोत्तोलन टीम पर बैन

रूसी भारोत्तोलन टीम को डोपिंग के आरोपों की वजह से रियो ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने कहा कि व‌र्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) के लिए तैयार की गई मैकलारेन की इसी महीने पेश रिपोर्ट में कुछ रूसी भारोत्तोलकों के नाम थे.

महासंघ ने कहा कि रूसी खिलाड़ियों की वजह से पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस खेल की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. अत: इस खेल को बचाने के लिए पूरी रूसी टीम को ओलंपिक खेलों में भाग लेने से रोक दिया गया है.

वाडा की रिपोर्ट में रूस में सरकार समर्थित डोपिंग सिस्टम का जिक्र किया गया था. जिसमें रूस के खेल मंत्रालय समेत तीस से ज्यादा खेलों में डोपिंग का जाल फैला होने के प्रमाण दिए गए थे.

वेटलिफ्टर संघ का कहना है कि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी की जांच में रूस के 10 खिलाड़ियों के नाम पॉजेटिव आए हैं, जिसके चलने ओलंपिक में जाने पर पाबंदी लगाई गई है.

17 में से 16 पहलवानों को हरी झंडी

रूस के 17 में से 16 पहलवानों को युनाइटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने रियो ओलंपिक में खेलने की मंजूरी दे दी है. फ्रीस्टाइल पहलवान विक्टर लेबेदेव को एक दशक पहले डोप टेस्ट में नाकाम रहने कारण बाद हरी झंडी नहीं मिल सकी है.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, 'रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी रूसी पहलवानों का टेस्ट मास्को से बाहर वाडा की मान्यता प्राप्त लैब में हुआ था. मैकलारेन रिपोर्ट में किसी पहलवान का नाम नहीं है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के नियमों के तहत विक्टर लेबेदेव को मंजूरी नहीं मिली, जो 2006 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे.'

ओलंपिक मशाल की सुरक्षा की समीक्षा

प्रदर्शनकारियों के ओलंपिक मशाल समारोह में बाधा और उसे जलने से रोकने के बाद रियो के शीर्ष अधिकारियों ने उसकी सुरक्षा की समीक्षा की. रियो के राज्य सुरक्षा सचिव जोस मरिआनो बेल्ट्रेम ने कहा कि मशाल ले जाने के दौरान पुलिस व्यवस्था में सुधार लाए जाने की जरूरत है.

आंग्रा डॉस रीस इलाके में हिंसक झड़पों से अंतिम दौर में चल रही ओलंपिक की तैयारियों को झटका लगा है. ओलंपिक शुरू होने से पहले मशाल को ब्राजील के तीन सौ से ज्यादा शहरों से होकर ले जाया जाएगा. आयोजकों के लिए चिंता का सबब रियो मेट्रो के कर्मचारियों की धमकी भी है. एक दिन पहले उन्होंने बढ़ा हुआ वेतन न दिए जाने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

खेल गांव में तोड़फोड़ का अंदेशा

आयोजकों का कहना है कि ओलंपिक खेल गांव में गैस लीक होने, शौचालयों के बंद होने और इलेक्ट्रिक फॉल्ट होने के पीछे असंतुष्ट कर्मचारियों का हाथ हो सकता है. रियो के प्रवक्ता मारियो अंड्राडा ने कहा, 'हमें लग रहा है कि इसके पीछे अलग-अलग वजह हो सकती हैं, लेकिन तोड़फोड़ के बारे में हमारे पास कहने के लिए पर्याप्त तथ्य नहीं हैं.'

उन्होंने कहा कि गड़बडि़यों के पीछे सबसे बड़ी वजह सांगठनिक समस्याएं हैं. 18000 एथलीटों और स्टॉफ के लिए 31 इमारतें तैयार करवाई जा रही हैं. कुल 3600 कमरों में से चार सौ में कुछ कमियां रह गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें