टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट शरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह के एल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 92 रनों से जीता था. पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की उंगली में शैनन गैब्रियल की उछाल लेती गेंद लग गई थी, और मुरली विजय आउट हो गए थे.
मुरली विजय की चोट गंभीर बताई जा रही है, और उनके आगे के मैचों में भी खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. आज से भारत-वेस्टइंडीज के बीज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. अभ्यास मैच में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
सबीना पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय का चोटिल होना कप्तान विराट के लिए चिंता का कारण बन सकता है.
उल्लेखनीय है कि विजय ने 38 टेस्ट मैचों में 40.56 के औसत के साथ 2637 रन बनाये हैं. उन्होंने छह शतक तथा 12 अर्धशतक जमाए हैं. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है.