Download App

पूजा हेगड़े के लिए प्यार यूनिवर्सल है

तीन दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय करने के बाद आशुतोष गोवारीकर की पीरियड फिल्म ‘‘मोहनजो दाड़ो’’ में रोमांटिक किरदार निभा रही अभिनेत्री पूजा हेगड़े के लिए प्यार यूनिवर्सल है.

हाल ही में एक मुलाकात के दौरान जब हमने पूजा हेगड़े से पूछा कि आज का जो प्यार तथा ‘मोहनजो दाड़ो’’ के वक्त के प्यार में क्या अंतर पाया? तो पूजा हेगड़े ने कहा-‘‘मेरा मानना है कि प्यार यूनिवर्सल होता है. समय के साथ या सदियों के साथ प्यार नहीं बदलता. ‘मोहनजो दाड़ो’ के वक्त में जो प्यार था, वही प्यार आज भी है. 15 साल का लड़का हो या 60 साल का पुरूष, सभी एक ही तरह से प्यार करते हैं. पर उस जमाने में सब कुछ साधारण सा था. उस वक्त लड़की से मिलकर कहना पड़ता था कि मुझे आपसे प्यार है. अब तो लोग वाट्सएप और एसएमएस करके ही बात कर लेते हैं. अब तो फेसबुक पर ही सारी चीजें हो जाती हैं. उस वक्त तो यदि आपने किसी लड़की को देखा, तो वह कहां से आयी है, यह पता लगाना मुश्किल हो जाता था. हमारी फिल्म की प्रेम कहानी बहुत साधारण सी है. सरमन दूसरे गांव से मोहनजो दाड़ो आता हैं और उसे चानी से प्यार हो जाता है.’’

क्या आप जानते हैं, यूट्यूब के ये शॉर्टकट्स?

कीबोर्ड शॉर्टकट्स पहले पहले काफी मुश्किल लगते हैं लेकिन एक बार आपका हाथ सेट हो जाए तो ये मुश्किल काम बेहद आसान और मजेदार हो जाता है. साथ ही माउस का झन्झट भी ख़त्म हो जाता है. यदि आप यूट्यूब के शौक़ीन हैं और आपको यूट्यूब शॉर्टकट्स नहीं मालूम तो माउस से काम चलाना काफी परेशान करने वाला है.

यूट्यूब का अधिक इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए आज हम लेकर आए हैं ऐसे 10 शानदार शोर्टकट्स जो आपको बना देंगे माहिर. दरअसल आप पूरे यूट्यूब को अपने कीबोर्ड से ही कंट्रोल कर सकते हैं.

1. टैब से आप यूट्यूब पर किसी फीचर को सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही टैब के जरिए आप अन्य फीचर्स तक भी जा सकते हैं. सेलेक्ट करने के बाद केवल एक इंटर से ही फीचर का उपयोग किया जा सकेगा.

2. यूट्यूब पर वीडियो को प्ले और पॉज करने के लिए आप अब तक स्पेसबार का प्रयोग करते होंगे लेकिन इसके लिए आप K की का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

3. कीबोर्ड में K की के दाएँ और बाँए ओर J व L बटन हैं. इन कीज़ की मदद से आप वीडियो को 10 सेकंड फॉरवर्ड और 10 सेकंड बैकवर्ड कर सकते हैं.

4. कीबोर्ड में दी गई एरो कीज़ से आप वीडियो को 5 सेकंड के लिए आगे पीछे कर कर सकते हैं.

5. कीबोर्ड में न्यूमेरिक कीज़ दी गई होती हैं. इन कीज़ से आप वीडियो को ज्यादा फॉरवर्ड और बैकवर्ड कर सकते हैं. यदि आप 1 की प्रेस करेंगे तो वीडियो 10 प्रतिशत पर चला जाएगा, ऐसे ही 8 प्रेस करेंगे तो 80 प्रतिशत पर.

6. वीडियो की स्पीड बढ़ाने के लिए आप शिफ्ट के साथ > बटन को प्रेस करें. यदि आपको स्पीड कम करनी है तो आप शिफ्ट के साथ < बटन को प्रेस कर सकते हैं.

7. रीस्टार्ट करने के लिए आप न्यूमेरिक कीज़ में से 0 का चयन करें. आपका वीडियो रीस्टार्ट हो जाएगा.

8. एरो कीज़ के इस्तेमाल से आप यूट्यूब पर वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं. यदि वॉल्यूम बढ़ानी हो तो अप एरो और घटानी हो तो डाउन एरो.

9. आप और, कीज़ से यूट्यूब वीडियो को एक फ्रेम आगे पीछे कर सकते हैं. लेकिन यह तभी होगा जब आपका वीडियो पॉज होगा.

10. वीडियो को फुल स्क्रीन में देखने के लिए आप F की को प्रेस करें. फुल स्क्रीन को एग्जिट करने करने के लिए एस्केप प्रेस करें.

वक्त के साथ सोच बदल गई ईलियाना की

वक्त वक्त की बात है. आज ईलियाना डिक्रूजा अभिनेता अक्षय कुमार और निर्माता नीरज पांडे की तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थक रही हैं. जबकि यही ईलियाना डिक्रूजा ने कुछ वर्ष पहले अक्षय कुमार के साथ नीरज पांडे की फिल्म ‘‘स्पेशल  26’’ करने से साफ इंकार कर दिया था.

जी हां! दक्षिण भारत की 11 सफल फिल्में करने के बाद फिल्म ‘बर्फी’ से बौलीवुड में कदम रखने वाली ईलियाना डिक्रूजा फिल्म ‘‘बर्फी’’ को मिली अपार सफलता से हवा में उड़ रही थी. उसी वक्त फिल्मकार नीरज पांडे ने ईलियाना डिक्रूजा को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘‘स्पेशल 26’’ करने का आफर दिया था, लेकिन कहानी सुनने के बाद ईलियाना ने मना कर दिया था. ईलियाना के मना करने के बाद ‘‘स्पेशल 26’’ में अक्षय कुमार के साथ रकाजल अग्रवाल ने अभिनय किया था.

लेकिन जब ईलियाना की फिल्म ‘‘हैप्पी एंडिंग’’ बाक्स आफिस पर असफल हो गयी और ईलियाना के पास कोई काम नही था, तब ईलियाना ने निर्माता नीरज पांडे की नवोदित निर्देशक टीनू सुरेश देसाई की फिल्म ‘रूस्तम’ करने के लिए तैयार हो गयी, जिसमें उनके हीरो अक्षय कुमार हैं. आज की तारीख में वह ‘रूस्तम’ के कारण ही सुर्खियों में हैं.

मगर ईलियाना यह नहीं मानती हैं कि उन्होंने फिल्मों की असफलता के चलते ‘रूस्तम’ अनुबंधित की. वह कहती हैं-‘‘कुछ वर्ष पहले नीरज पांडे ने ही मुझे अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘‘स्पेशल छब्बीस’’ का आफर दिया था. मैने इस फिल्म की कहानी सुनी थी. पर फिल्म में मेरा किरदार न सिर्फ छोटा था, बल्कि उसकी फिल्म की कहानी में कोई अहमियत नहीं थी, इसलिए मैने ‘स्पेशल छब्बीस’’ करने से मना कर दिया था. एक कलाकार के तौर पर मैं स्वार्थी जो ठहरी. मैं कुछ बड़ा करना चाहती थी.

उसके बाद जब नीरज पांडे को लगा कि ‘रूस्तम’ का किरदार मेरी पसंद का हो सकता है, तो उन्होंने मुझे फिर से याद किया. इस बार कहानी व किरदार दोनों ने मुझे प्रभावित किया. सच कह रही हूं मैं बहुत चूजी हूं. मैं महज फिल्म में अभिनय करने के लिए कोई भी फिल्म नहीं कर सकती. मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं कि मैने इंतजार किया. यदि मैं कोई दूसरी फिल्म कर लेती, तो शायद मैं ‘रूस्तम’ का हिस्सा न बन पाती.’’

फिल्म ‘‘रूस्तम’’ के अपने किरदार की चर्चा करते हुए ईलियाना कहती हैं-‘‘फिल्म की कहानी पचास के दशक की है. एक लड़की सिंथिया लंदन से मुंबई आती है, जिसकी शादी रूस्तम से हो जाती है. उसके लिए यह एक बहुत ही अलग संसार होता है. अपनी वैवाहिक जिंदगी में वह कुछ गलत कदम उठा लेती है. मुझे यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण लगा. फिल्म शुरू होने पर दर्शकों को अहसास होगा कि यह किरदार काफी निगेटिव है, पर अंततः वह पाजीटिव होता है. एक ऐसे किरदार को निभाना, जो नकारात्मक से सकारात्मक साबित हो जाए, सबसे बड़ी चुनौती थी.’’

इस सेल सीजन करिए जी भर के शॉपिंग

रक्षाबंधन और 15 अगस्त के मौके पर रेडीमेड गारमेंट ब्रांड हैवी डिस्काउंट दे रहे हैं. इस फेस्टिव सीजन के लिए कंपनियां 40-50% का डिस्काउंट दे रही हैं. ग्लोबस, बीबा, पैंटालून जैसे तमाम बड़े रेडीमेड गारमेंट ब्रांड डिस्काउंट दे रहे हैं. ऐसे में कस्टमर के लिए शॉपिंग करने का बेस्ट मौका है.

ई-कॉमर्स कंपनियों का बढ़ा प्रेशर

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के डिस्काउंट का असर रिटेल सेक्टर पर पड़ रहा है. खासकर, फैशनेबल रेडीमेड गारमेंट सेगमेंट में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के डिस्काउंट देने का असर रिटेल सेल पर पड़ा है. ब्रांड एक्सपर्ट हरीश बिजूर ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अजियो जैसे कंपनियों के डिस्काउंट देने का असर रिटेल सेल पर पड़ रहा है. पहले रिटेलर्स 25-30% का डिस्काउंट देते थे, वह अब 40-50% का डिस्काउंट दे रहे हैं.

रिटेल में सेल बढ़ाने के लिए दे रहे हैं डिस्काउंट

ग्लोबस, पैंटालून, बीबा, मैंगो, कैंटाबिल, वुडलैंड जैसे सभी बड़े ब्रांड 50% तक डिस्काउंट दे रहे हैं. कंपनी ये डिस्काउंट अपनी रिटेल शॉप्स, वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म दोनों जगह दे रही है. उन्होंने कहा कि डिस्काउंट से सेल बढ़ाने में मदद मिली है.

सेल बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा

कई बड़े ब्राड रिटेल के साथ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट बेचने के बाद अपनी शॉपिंग वेबसाइट पर भी रेडीमेड गारमेंट बेच रहे हैं. बीबा, पैंटालून, ब्लैकबेरी जैसे तमाम ब्रांड अपने रेडीमेड गारमेंट अपने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर सेल कर रहे हैं. बीबा के प्रवक्ता ने बताया कि इससे ब्रांड इमेज को बेहतर करने और सेल बढ़ाने में मदद मिली है.

लड़खड़ाई टीम इंडिया, अश्विन बने संकटमोचन

तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी कप्तान विराट कोहली की सेना के टॉप आर्डर ने लोगों को खासा निराश किया.

भारत ने मात्र 100 रन के अंदर अपने कीमती चार विकेट खो दिये थे. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम मात्र सवा-सौ के स्कोर पर पवेलियन लौट जायेगी. लेकिन भारत की इस डूबती नैया को बचाने का काम किया संकटमोचन आर. अश्विन ने.

अश्विन के नाबाद 75 रनों और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के नाबाद 46 रनों के बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 234 रन बना लिया है. आपको बता दें कि अश्विन ने पहले अजिंक्य रहाणे (35) के साथ 23.3 ओवरों की पार्टनरशिप कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और उसके बाद रिद्धिमान साहा के साथ छठे विकेट के लिए 108 रनों की नाबाद पारी खेली और इंडिया को संकट से बाहर निकाला.

ऐसा टूल, जो बताएगा क्रिकेट का सटीक स्कोर

दुनिया की टॉप आईटी कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट ने मौसम से बाधित क्रिकेट मैचों में टारगेट स्कोर्स के अनुमान की ऐक्युरेसी में सुधार के लिए एक नया प्लैटफॉर्म पेश किया है. इससे स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य ऐक्टिविटीज को भी मैनेज किया जा सकता है.

यह प्लैटफॉर्म मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है और इसमें डिवेलपर्स को टारगेट स्कोर का अनुमान लगाने के लिए लने की स्थितियां, मौसम और क्रिकेट ग्राउंड के प्रकार जैसे कई पैरामीटर को शामिल करने की सुविधा मिलती है.

माइक्रोसॉफ्ट के कॉरपोरेट वाइस प्रेजिडेंट, जोसफ सिरोश ने कहा, 'हमारा मानना है कि स्पोर्ट्स में मशीन लर्निंग के लिए काफी संभावनाएं हैं. इनमें मैदान पर खिलाड़ी की स्थिति की निगरानी से लेकर चोटों का अनुमान लगाना और पहले से सतर्क कदम उठाना शामिल हैं.'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने बताया कि मौजूदा सिस्टम में टॉप पोजिशन से बल्लेबाज की ताकत को प्रायरिटी दी जाती है और अगर आप ऑर्डर को उल्टा कर देते हैं तो इससे सिस्टम भ्रमित हो सकता है.

उन्होंने कहा, 'प्रत्येक बल्लेबाज को एक रैंकिंग देकर और उस रैंकिंग को सिस्टम में शामिल करने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. इससे टीम की बल्लेबाजी की वास्तविक ताकत का पता चल सकेगा.' श्रीनाथ अभी इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के मैच रेफरी हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के लिए स्पोर्ट्स के अलावा सरकारी प्रॉजेक्ट्स भी एक अन्य महत्वपूर्ण एरिया है. 

रियो: इस कामदेव से है लड़कियों की खास डिमांड

रियो का रोमांच शुरू हो गया है. ओलंपिक में चीन के 412 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इनमें निंग जेटाओ का नाम भी शामिल है, जिन्हें Elle Men मैगजीन ने कवर पेज पर छापा है. 23 साल का ये स्टार स्विमर चीन ही नहीं, पूरी दुनिया में फेमस हो गया है.

वजह है जबरदस्त बॉडी और गुड लुकिंग चेहरा. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ओलंपिक ओपनिंग के दौरान निंग पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे थे. ढेरों लड़कियों ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया है.

लड़कियों की है ये खास डिमांड…

एक लड़की ने फोटो के साथ ट्वीट किया 'I've fallen over', I need to touch your abs to get up. इसके बाद ब्राजील, चीन और साउथ कोरिया सहित कई देशों की लड़कियों ने इसी लाइन को ट्वीट कर अपनी चाहत जाहिर की.

यही नहीं कुछ ने तो उन्हें कामदेव भी बताया है. लिखा ‘गर्ल्स दिल थामकर बैठो. ब्राजील में आग लगाने के लिए कामदेव (निंग) आ रहे हैं.’

साउथ कोरिया में हैं ज्यादा फेमस

एशियन गेम्स के दौरान साउथ कोरिया में निंग काफी फेमस हुए. उस वक्त उन्होंने 50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीता था.

लड़कियों ने क्या-क्या ट्वीट किया

· कामदेव से कम नहीं हैं निंग. मैं तो उन्हें देखते ही रह गई. मेरा दिल आ गया है उन पर.

· आर मेरे हैंडसम बनने लायक हैं. मैं आपके लिए आपना दैश छोड़ चीन आ सकता हूं.

· निंग मैं भी आपकी तरह क्यूट हूं. क्यों नहीं हम शादी कर लें.

· गर्ल्स घड़ी का अलार्म लगा लो. निंग पानी ही नहीं, हमारे दिल में आग लगा देंगे.

· क्या निंग जेटाओ ने टी शर्ट उतार दी? तो लगाओ कैमरा अब चीन पर.

· निंग जेटाओ ब्राजील में आग लगाने पहुंचे हैं, गर्ल्स इस कामदेव से बचकर रहना.

· मैं तो ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ उन्हें देखना चाहती थी, लेकिन अनलकी रही.

‘चलते-चलते’ राजन ने नहीं बदली ब्याज दरें

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में ब्याज दरों को उम्मीद के मुताबिक जस का तस रहने दिया. राजन ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में महंगाई सिर उठा सकती है. यह रिव्यू इस लिहाज से खास था कि दरों के बारे में किसी आरबीआई गवर्नर के फैसला करने का यह आखिरी मौका था. अब आगे मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी यह काम किया करेगी. 2013 में करेंसी क्राइसिस के दौरान जुटाए गए एफसीएनआरबी डिपॉजिट्स के मैच्योर होने जैसी घटनाओं को देखते हुए मार्केट रेट्स को स्टेबल रखने के लिए राजन ने पर्याप्त नकदी की आपूर्ति का वादा किया. राजन ने फंड्स के मामले में बैंकिंग सिस्टम को आत्मनिर्भर बनाने के अपने वादे की दिशा में भी कदम बढ़ाया.

राजन ने मार्च 2017 तक महंगाई दर के 5% पर रहने और इस फिस्कल ईयर में जीडीपी ग्रोथ 7.6% होने के अपने अनुमान में बदलाव नहीं किया. रेट कट का फायदा कंज्यूमर्स को पूरी तरह न देने की बैंकों की हरकत के बारे में राजन ने दो टूक बात की. राजन ने कहा, 'नकदी की उपलब्धता के बावजूद बैंकों ने रेट कट का कुछ ही फायदा कस्टमर्स को दिया है.' उन्होंने कहा, 'पहले कुछ बैंकर कहते थे कि नकदी की कमी के चलते वे दरें घटा नहीं रहे हैं. अब कुछ लोगों से मैंने सुना है कि एफसीएनआर रिडेम्प्शन के डर से रेट कट से बैंक हिचक रहे हैं. मुझे शक है कि एफसीएनआर का मामला निपट जाने पर कोई नई चिंता सामने रख दी जाएगी.'

राजन ने अपने अंतिम मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में कहा, 'खाने-पीने की चीजों के दाम में हाल में अचानक आई तेजी ने इस साल के बाकी समय के लिए महंगाई दर में तेजी का रुझान बना दिया है.' आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5% और कैश रिजर्व रेशियो को 4% पर रहने दिया. रेपो रेट वह दर है, जिस पर आरबीआई बैंकों को उधार देता है, वहीं सीआरआर बैंकों के डिपॉजिट्स का वह हिस्सा होता है, जो उन्हें आरबीआई के पास रखना होता है. 

बस 399 रुपए में करिए आसमान की सैर

यात्रियों को कम दाम पर सफर कराने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने एक ऑफर पेश किया. इस ऑफर में टिकट का दाम 399 रुपये रखा गया है. हालांकि इसमें टैक्स और सरचार्ज शामिल नहीं हैं. यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा रूटों के लिए ही है. ग्रेट इंडिपेंडेंस सेल नाम का यह ऑफर 9 अगस्त से 11 अगस्त की रात तक खुला रहेगा. जिसमें 18 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक की टिकट बुक की जा सकेंगी.

इस ऑफर में जो रूट शामिल हैं उनमें अहमदाबाद-मुंबई, अमृतसर-श्रीनगर, बेंगलुरु-चेन्नई, बेंगलुरु-कोच्चि, कोयंबटूर-हैदराबाद, जम्मू-श्रीनगर, मुंबई-गोवा, मुंबई-हैदराबाद की टिकट बुक की जा सकती है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा इंटरनैशनल फ्लाइट के किराये की शुरुआत 2999 रुपये से होगी. इसमें भी टैक्स और सरचार्ज अलग से देने होगें. विदेशी फ्लाइट्स वाले ऑफर में दुबई-दिल्ली और दुबई-मुंबई का टिकट बुक किए जा सकते हैं.

इस नई सेल के तहत टिकट बुक करने के लिए स्पाइसजेट की वेबसाइट पर जाना होगा. कंपनी के ऐप से भी टिकट बुक किया जा सकता है. इस ऑफर के तहत बुक की जाने वाले टिकटें रिफंडेबल हैं. टिकटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगीं. हालांकि यह ऑफर ग्रुप बुकिंग या किसी दूसरे ऑफर के साथ काम नहीं करेगा. इसके साथ ही यह ऑफर सिर्फ नॉन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए होगा.

36 साल बाद ओलंपिक के प्ले ऑफ में इंडियन हॉकी टीम

ओलंपिक का चौथा दिन हॉकी, बॉक्सिंग और आर्चरी के लिहाज से भारत के लिए अच्छा रहा. इंडियन हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर 36 साल बाद पहली बार प्ले ऑफ मुकाबलों में एंट्री कर ली.

बॉक्सिंग में विकास यादव ने अमेरिकी बॉक्सर को हरा दूसरे दौर में जगह बनाई. आर्चरी में तीरंदाज अतनु दास तीसरे दौर में पहुंच गए. हालांकि रोइंग और शूटिंग से बुरी खबर आई.

रोइंग में दत्तू भोकानाल सिंगल स्कल्स इवेंट के क्वार्टरफाइनल-4 में चौथे स्थान पर रहकर बाहर हो गए. जबकि शूटिंग में हीना सिद्धू का ओलंपिक सफर भी खत्म हो गया.

हॉकी में शानदार कामयाबी…

हॉकी में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाई. 1980 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम प्ले ऑफ में पहुंची है. भारत के लिए पहला गोल आठवें मिनट में कंगुजम ने किया. इसके बाद दूसरा गोल कोथाजीत खडंगबम ने 35वें मिनट में किया. अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल गोंजालो पिलेट ने 49वें मिनट में किया.

भारत ने सात साल बाद अर्जेंटीना को हराया है. भारत ने आखिरी बार 2009 में अर्जेंटीना को हराया था. भारत का अगला मुकाबला हॉलैंड से होगा.

बॉक्सिंग में भारत की जीत से शुरुआत

विकास कृष्ण ने 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीत लिया. राउंड ऑफ 64 में उन्होंने अमेरिकी बॉक्सर चार्ल्स कॉनवेल को 3-0 से हरा दिया.

मुकाबले का फैसला जजों के दिए रिजल्ट के आधार पर हुआ. जिसमें विकास ने 84 के मुकाबले 87 अंकों से मैच जीत लिया. अब अगले दौर में राउंड ऑफ 32 में विकास का मुकाबला 13 अगस्त को होगा.

आर्चरी में अतनु दास राउंड 16 में पहुंचे

भारतीय तीरंदाज अतनु दास आर्चरी के मेन्स इंडिविजुअल इवेंट में तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने दो घंटे के अंदर लगातार दो राउंड के मैच जीते.राउंड ऑफ 32 में उन्होंने क्यूबा के तीरंदाज एड्रियन प्यूंटेस को 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई.

अतनु ने क्यूबाई तीरंदाज से अपना मुकाबला 28-26, 29-26, 26-27, 27-28, 29-28 से जीता. इससे पहले राउंड ऑफ 64 में उन्होंने नेपाल के बहादुर मुक्तान को 6-0 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई थी. अब प्री-क्वार्टरफाइनल यानी राउंड-16 में अतनु का सामना कोरिया के ली स्युंगयुन से होगा. यह मुकाबला 12 अगस्त को होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें