Download App

एंड्रॉयड में सर्च करना हुआ और भी आसान

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने एक नया फीचर शुरू किया है. इसके तहत स्मार्टफोन के एप्प में से आप किसी कंटेंट को आसानी से सर्च कर सकते हैं. फिलहाल एप्प में सर्च करना आसान नहीं होता और अगर होता है, तो भी आपको अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते.

इस नये फीचर In Apps के जरिये दूसरे एप्प जैसे कॉन्टैक्ट्स, फोटो और वीडियो में किसी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे एप्प जैसे जीमेल, स्पोटीफाइ और व्हाॅट्एसप्प में भी काम करेगा.

यह ऑफलाइन काम करता है यानी आपको इसके लिए मोबाइल इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है. गूगल के मुताबिक, आनेवाले दिनों में इसमें और भी एप्प का सपोर्ट दिया जायेगा.

यानी इस फीचर के बाद फेसबुक मैसेंजर, लिंक्ड इन और स्नैपचैट्स में सर्च कर सकते हैं. इस फीचर को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ गूगल एप्प को अपडेट करना है. इसके बाद सर्च बार में आपको In Apps का ऑप्शन दिखेगा. आपको सिर्फ करना है और बाकी का काम गूगल का यह नया फीचर कर देगा.

कहीं आप भी तो स्मार्टफोन गलत तरीके से चार्ज नहीं करते?

आपके स्मार्टफोन की बैट्री बहुत ज्यादा यानी अधिक दिनों तक क्यों नहीं चल पाती है? चाहे आपने नया फोन ही क्यों न खरीदा हो और उसकी चार्जिंग 100% करते हों. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि बैट्री की लाइफ जल्द खत्म हो जाती है.

स्मार्टफोन चार्ज करने के सही तरीके

– जब आपके स्मार्टफोन की बैट्री फुल चार्ज हो जाय तो चार्जर से फोन को अलग कर दें, क्योंकि 100% चार्ज होने के बाद भी चार्ज होते रहने पर बैट्री की लाइफ जल्द खत्म हो जाती है यानी बैट्री ज्यादा दिन नहीं चलती है.

– स्मार्टफोन की बैट्री को 100% चार्ज करने का प्रयास न करें. हाई वोल्टेज बैट्री पर प्रेशर डालता है. इससे बैट्री की लाइफ लंबी नहीं होती है. बैट्री फट भी सकती है इसलिए फुल चार्ज होने से पहले फोन को चार्जर से अलग कर दें.

– फोन को कूल रखें. स्मार्टफोन के जैकेट पर भी ध्यान रखें ताकि फोन गर्म न हो सके. अगर आप गर्मी या धूप में निकलते हैं तो फोन को कवर में रखें. इससे फोन की बैट्री की उम्र बढ़ेगी.

फॉफ डु प्लेसिस ने रचा नया इतिहास

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन-डे के दौरान एक दुर्लभ कीर्तिमान बनाते हुए इतिहास रच दिया है. वे एक ही स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.

प्लेसिस के शतक (111) की मदद से द. अफ्रीका ने जोहानसबर्ग के वाण्डरर्स स्टेडियम में दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 142 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. वे इससे पहले इसी मैदान पर टेस्ट और टी-20 मैच में भी शतक लगा चुके हैं.

प्लेसिस ने दिसंबर 2013 में भारत के खिलाफ जोहानसबर्ग के वाण्डरर्स स्टेडियम पर खेले गए टेस्ट मैच में शतक (134) जड़ा था. उन्होंने 11 जनवरी 2015 को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में शतक (119) लगाया था.

अभी तक दुनिया के सिर्फ 12 खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगा पाए है और इसमें एक ही मैदान पर यह उपलब्धि हासिल करना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

रिलायंस जियो में अब फ्री इंटरनेशनल कॉल ऑफर!

सामान्य जनता के लिए रिलायंस जियो की सेवा 1 सितंबर से उपलब्ध कराई गई थी. तभी यह भी कहा गया था कि जियो का 90 दिनों के लिए वैलिड प्रीव्यू ऑफर अब वेलकम ऑफर में बदला जाएगा, जिसकी मुफ्त सेवाओं का लाभ यूजर्स 31 दिसंबर तक उठा पाएंगे.

अब रिलायंस जियो के इसी मुफ्त ऑफर को लेकर एक अन्य खबर आ रही है. जिसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो जल्द ही यूजर्स को फ्री इंटरनेशनल कॉल की सेवा भी देने वाला है.

इंटरनेशनल रोमिंग पैक

ऑफिशियल प्लान के अनुसार आपको अन्य देशों में कॉलिंग के समय 358 रुपए/एमबी के हिसाब से चार्ज होगा. लेकिन यदि आप बाकी टेलिकॉम कंपनियों के पैक से तुलना करें तो यह थोड़ा अजीब है. क्योंकि अन्य कंपनियां इससे बेहतर प्लान देती हैं.

इनकमिंग इंटरनेशनल रोमिंग कॉल कॉस्ट रेंज

बांग्लादेश से आने वाली इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल के लिए आपको 19 रुपए कॉल लगेगी जबकि कई यूएस कंपनियों की कॉल आपको 49 रुपए पड़ेगी. वहीं कुछ देशों की कॉल के लिए आपको 190 रुपए भी चुकाने पड़ेंगे.    

आउटगोइंग कॉल इनकमिंग से सस्ती

आउटगोइंग कॉल की इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल से तुलना करें तो यह सस्ती है. आप किसी भी देश में कॉल करें यह 11 रुपए से शुरू होती है. अलग अलग देशों के लिए कॉल रेट अलग हैं.

आउटगोइंग एसएमएस

भारत की लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां 5 रुपए प्रति इंटरनेशनल आउटगोइंग एसएमएस के दर से चार्ज करती है. लेकिन ऐसा रिलायंस जियो के साथ नहीं है. क्योंकि जियो के मैसेज कई देशों के लिए 11 रुपए से शुरू होते हैं, जो कि 48 रुपए तक हो सकते हैं.

इंटरनेशनल रोमिंग सेवा कैसे करें एक्टिवेट?

फिलहाल आप जियो से कोई भी इंटरनेशनल कॉल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह सेवा अभी टेस्टिंग फेज में है. उम्मीद है कि यह 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी.

‘पॉड टैक्सी’ पर खर्च होंगे 800 करोड़

महत्वाकांक्षी 'पॉड टैक्सी' परियोजना तेजी से आगे बढ़ने को तैयार है, और पायलट परियोजना के तहत इसे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ (एम्बिएंस मॉल के समीप) पर दिल्ली-हरियाणा राजमार्ग पर चलाया जाएगा.

इसे राजीव चौक, इफको और सोहना रोड होते हुए बादशाहपुर तक ले जाया जाएगा, और इस पर करीब 800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

वैश्विक स्तर पर अपनी ही तरह की इस परियोजना को 'पर्सनल रैपिड ट्रांज़िट' या 'मेट्रिनो' के नाम से जाना जाता है, और सरकार ने इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के तहत क्रियान्वित करने का फैसला किया है. शुरुआती बोली में चार वैश्विक कंपनियां इसके लिए पात्र पाई गई हैं.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''हम एनएचएआई के तहत 800 करोड़ रुपये की पायलट परियोजना को क्रियान्वित करने जा रहे हैं. मेरी शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात हुई है और अंतत: हमने फैसला किया कि हम इसे एनएचएआई कानून के तहत क्रियान्वित कर सकते हैं. पूर्व में इस बात पर गौर किया गया था कि इसे ट्रामवे कानून के तहत क्रियान्वित किया जाए या एनएचएआई कानून के अंतर्गत.''

मंत्री ने बताया कि चार शुरुआती निविदाएं मिली हैं और सरकार जल्दी ही मेट्रिनो परियोजना के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करेगी. इसके तहत यात्री राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिना चालक वाले रस्सी के सहारे चलने वाले 'पॉड' के जरिये यात्रा कर सकेंगे. पायलट परियोजना के तहत इसे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ (दिल्ली-हरियाणा राजमार्ग) पर 12.3 किलोमीटर तक चलाया जाएगा.

फर्जी मैसेज भेजने वाले फेसबुक वायरस से पाएं छुटकारा

इन दिनों कई लोग फेसबुक पर फर्जी मैसेज भेजने वाले वायरस के आतंक से प्रभावित हैं. इस वायरस से प्रभावित फेसबुक अकाउंट से दोस्तों को मैसेज भेजकर एक वीडियो लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. यह पहली बार नहीं है, जब फेसबुक किसी वायरस के चपेट में आया है. हालांकि कुछ बेहद सरल उपायों के जरिए इस वायरस से छुटकारा पाया जा सकता है.

इसलिए खतरनाक है वायरस

यह वायरस यूजर की जानकारी के बगैर ही उसके फेसबुक अकाउंट से दूसरे यूजर के इनबॉक्स में मैसेज भेज देता है. इस मैजेस के साथ यूजर के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो नजर आती है. सामने वाला यूजर इस फोटो को देखने के लिए जैसे ही मैसेज पर क्लिक करता है, वायरस उसके अकाउंट में प्रवेश कर जाता है. इसके बाद वह यूजर उस कंप्यूटर पर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-आउट नहीं कर पाता है. यही नहीं, उसके अकाउंट से फर्जी मैसेज दोस्तों के इन-बॉक्स और टाइमलाइन पर भी जाने लगता है.

कंप्यूटर को प्रभावित करता है

यह वायरस यूजर के निजी फेसबुक अकाउंट के साथ-साथ उस कंप्यूटर को भी प्रभावित करता है, जिस पर साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यही वजह है कि लोग उस कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड नहीं बदल पाते हैं. यह एक खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन के तौर पर काम करता है. ‘क्रोम एक्सटेंशन’ स्मार्टफोन एप की तरह होते हैं, जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर पर किया जाता है. साइट पर दोस्तों के अकाउंट से आने वाले फर्जी मैसेज पर जो भी व्यक्ति क्लिक करता है, उसके सामने एक नया वेब पेज खुलता है. इस वेब पेज पर वीडियो की जगह एक खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन मौजूद होता है.

हैकर ऐसे एक्सटेंशन बनाकर चुपके से क्रोम वेबस्टोर पर अपलोड कर देते हैं. इन पर क्लिक करते ही ये बिना अनुमति के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर के कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाते हैं.

ऐसे करें बचाव

कंप्यूटर पर खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन की पहचान मुश्किल नहीं है. इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम की ‘सेटिंग्स’ में जाएं. यहां स्क्रीन पर बाईं ओर ऊपर की तरफ ‘हिस्ट्री’ के नीचे ‘एक्सटेंशन’ का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने पर कंप्यूटर में मौजूद सभी एक्सटेंशन की सूची आ जाएगी. अगर कोई ऐसा एक्सटेंशन नजर आ रहा है, जो आपने इंस्टॉल नहीं किया है तो उसके सामने दिए गए ‘डिलीट’ बटन पर क्लिक करें. संदिग्ध क्रोम एक्सटेंशन हटाने के बाद आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा. इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड जरूर बदल दें.

एप से भी बचाव करें

यूजर फेसबुक सेटिंग खोलकर यह देख सकते हैं कि किस एप ने उनके अकाउंट से लॉग-इन कर रखा है. इन्हें हटाने के लिए ‘फेसबुक सेटिंग्स’ में जाएं. यहां नीचे की ओर ‘एप्स’ का विकल्प मिलेगा. यहां हर एप के सामने दिए गए ‘क्रॉस’ के चिह्न पर क्लिक कर उन्हें हटा दें.

कबड्डी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ‘नो एंट्री’

टीम की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के कारण आयोजकों ने छह बार के उप विजेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष और पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलुका ने कहा, 'भारतीस सेना के नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमला करने के बाद राज्य में स्थिति को देखते हुए 3 से 17 नंवबर तक होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित करना सही नहीं होगा.'

कबड्डी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 'नो एंट्री'

भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों को कबड्डी के मैदान पर भारत और पाकिस्ता के बीच भिड़ंत देखने को नहीं मिलेगी. उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. जिसके चलते वर्ल्ड कप के आयोजकों ने पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट नहीं बुलाने का फैसला लिया है. ये टूर्नामेंट में पंजाब में तीन नवंबर से शुरू होगा.

टूर्नामेंट में 11 टीमें हिस्सा लेंगी

पाकिस्तान की 'नो एंट्री' के बाद टूर्नामेंट में अब 12 की जगह 11 टीमें हिस्सा लेंगी. मेजबान भारत के अलावा जो दूसरे देश इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं.

पीएफ गिरवी रख घर खरीद सकेंगे एंप्लॉयीज

देश के करीब 4 करोड़ ईपीएफओ खाताधारक अगले साल से अपने पीएफ की रकम को गिरवी रखकर घर खरीद सकेंगे. यही नहीं पीएफ खाताधारकों के पास यह सुविधा भी होगी मासिक किस्त चुकाने के लिए भी इस खाते का इस्तेमाल कर सकें. ईपीएफओ के सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर वीपी जॉय ने कहा, 'हम एक ईपीएफओ सदस्यों के लिए हाउसिंग स्कीम पर काम कर रहे हैं. पीएफ निकासी के क्लेम की ऑनलाइन सेटलिंग के लिए ऑनलाइन सर्विस की लॉन्चिंग के बाद हम इस स्कीम को लॉन्च करेंगे.'

जॉय ने कहा कि इस स्कीम के तहत सब्स्क्राइबर अपनी पीएफ के पैसे को गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे और उसके पैसे से ही लोन की मासिक किस्त का भुगतान कर सकेंगे. इस स्कीम के तहत ईपीएफओ सुविधा प्रदाता के तौर पर काम करेगा और सदस्यों को अफोर्डेबल होम लेने में मदद करेगा. इससे एंप्लॉयीज अपनी नौकरी के दौरान ही घर खरीद सकेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ईपीएफओ की जमीन खरीदने और सदस्यों के लिए घर तैयार करने की योजना नहीं है.

इससे पहले ईपीएफओ की ओर से नियुक्त किए गए पैनल ने भी एंप्लॉयीज के लिए इस तरह की स्कीम शुरू किए जाने का सुझाव दिया था. प्रस्तावित स्कीम के तहत ईपीएफओ मेंबर, बैंक या हाउसिंग एजेंसी और ईपीएफओ के बीच करार होगा. इसके तहत वह पीएफ की राशि को गिरवी रख सकेंगे.

गोल्फर भुल्लर ने जीता शिनहान डंगी ओपन खिताब

रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला के युवा गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने कोरिया के इंचियोन में चल रहे एशियन टूर गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान शिनहान डंगी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.

एशियाई टूर में छठी बार चैंपियन बने भारत के गगनजीत भुल्लर की प्रारंभिक प्रशिक्षण आरसीएफ में हुई है. जिन्होंने रेडिका कोच ज्ञान चंद से गोल्फ की बारीकियां सीखी और अपने पिता एचएस भुल्लर के मार्गदर्शन से बड़ा मुकाम हासिल किया है.

गगनजीत भुल्लर ने कोरिया के इंचियोन में चल रहे एशियन टूर गोल्फ चैंपियनशिप के चौथे व अंतिम दौर पर चार अंडर 67 का स्कोर बनाकर शिनहान डंगी ओपन का खिताब जीता और एशियाई टूर में छठी बार चैंपियन बने.

भुल्लर ने चार दौर में 68, 66, 68 और 67 कार्ड खेले. वह तीसरे दौर के बाद कल संयुक्त चौथे स्थान पर थे, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में उनका कुल योग 15 अंडर 269 रहा और उन्होंने इस दस लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में जिम्बाब्वे के स्काट विन्सेंट और कोरियाई गोल्फर ताइवू किम पर एक शॉट से जीत अर्जित करते हुए खिताब भारत की झोली में डाल दिया.

कलाई की चोट से जूझ रहे भुल्लर गत दो सालों से अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे थे. वे 2013 में एशियाई टूर का खिताब हासिल किए थे, लेकिन आरसीएफ के 28 वर्षीय गोल्फर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की और सातवां अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिया.

एशियाई टूर चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए गगनजीत भुल्लर ने कहा कि चोट के कारण वह पिछले दो साल से संघर्ष कर रहा था, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए अपनी मां सर्बजीत कौर और पिता एचएस भुल्लर को खिताब का तोहफा देने में कामयाब रहे.

बेटे की कामयाबी पर बेहद गदगद उनकी मां सर्बजीत कौर जो स्वंय एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट रही हैं, उन्होंने बताया कि परमात्मा ने आज उनकी मन्नत पूरी की है.

गगनजीत भुल्लर ने बताया कि यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है. पिछले दो सत्र से मैं अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजरा रहा था. कलाई की चोट से परेशान होने की वजह से मैंने अपना यूरोपियन टूर कार्ड गंवा दिया और एशियाई टूर में भी जीत दर्ज नहीं कर पाया.

इस जीत से अब मेरा आत्म विश्वास फिर से लौटा है. भुल्लर के पिता एचएस भुल्लर ने अपनी खुशी व्यकत करते हुए बताया कि चोट की वजह से जूझ रहे गगन एक साल से बेहद सख्त मेहनत कर रहे थे और काफी लंबे अंतराल के बाद उनके एशियाई टूर में चैंपियन बनने पर उनके पहली बार चैंपियन बनने से भी ज्यादा खुशी महसूस हो रही है.

आरसीएफ खेल संघ के महासचिव जीएस हीरा ने भी गगनजीत भुल्लर व उनके परिवार को बधाई देते हुए बताया कि गगन के खेल से आज आरसीएफ का नाम पूरी दुनिया में चमक रहा है.

बिना एडमिन के भी व्हाट्सएप ग्रुप में हो सकेंगे शामिल

इंस्टेट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है. अगर कोई व्हाट्सएप यूज करता है तो जाहिर है कि वो किसी न किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ होगा. क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने दोस्त को किसी व्हाट्सएप ग्रुप में एड करना चाहते हैं और आपके पास एडमिन राइट नहीं है. अगर हां, तो व्हाट्सएप आपके लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है. कंपनी ने एंड्रायड और आईओएस में एक अपडेट जारी किया है. जिसके तहत पब्लिक ग्रुप का इनवाइट लिंक अपने दोस्त को (जिसे आप ग्रुप में एड करना चाहते हैं) भेजने से ही वो बिना एडमिन परमीशन के ग्रुप में एड हो जाएगा.

1. इसके लिए आपको व्हाट्सएप का बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा.

2. इसके बाद आपको अपना अकाउंट ओपन करना है. आपको अपने दोस्त को इनवाइट लिंक भेजना है.

3. जब आप उस लिंक को सेंड कर देंगे तो आपके दोस्त के पास एक नोटिफिकेशन जाएगा जिसमें लिखा होगा कि क्या आप 'ABC' ग्रुप ज्वाइन करना चाहते हैं? ये ग्रुप XYZ द्वारा बनाया गया है और इसमें BCD participants हैं. इसमें join group का ऑप्शन दिया होगा जिसपर उसे क्लिक करना होगा.

4. जैसे ही आपका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करेगा एक वेरिफिकेशन शुरु हो जाएगी. जैसे ही वेरिफिकेशन पूरी होगी आपका दोस्त बिना एडमिन परमीशन के ग्रुप में शामिल हो जाएगा.

अगर आपको नए व्हाट्सएप में इनवाइट लिंक का ऑप्शन न मिले तो आप इनवाइट लिंक भेजने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपने पुराने व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना होगा और GB whatsapp की एपीके फाइल को डाउनलोड करना होगा. एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद आप इसे अनइंस्टॉल कर गूगल प्ले स्टोर से दोबारा व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे भेजें इनवाइट लिंक?

1. इसके लिए आपको सबसे पहले GB whatsapp की एपीके फाइल को डाउनलोड करना होगा.

2. GB whatsapp से आप अपना अकाउंट खोलें.

3. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर ग्रुप इंफो पर क्लिक करें.

4. यहां एड मेंबर पर टैप करें. फिर जिसे आपको एड करना है उसके नाम पर क्लिक करें.

5. यहां आप इनवाइट ग्रुप लिंक पर टैप करें.

6. कुछ ही समय में व्हाट्सएप ग्रुप लिंक बन जाएगा आप उसे भेज सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें