देश के करीब 4 करोड़ ईपीएफओ खाताधारक अगले साल से अपने पीएफ की रकम को गिरवी रखकर घर खरीद सकेंगे. यही नहीं पीएफ खाताधारकों के पास यह सुविधा भी होगी मासिक किस्त चुकाने के लिए भी इस खाते का इस्तेमाल कर सकें. ईपीएफओ के सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर वीपी जॉय ने कहा, 'हम एक ईपीएफओ सदस्यों के लिए हाउसिंग स्कीम पर काम कर रहे हैं. पीएफ निकासी के क्लेम की ऑनलाइन सेटलिंग के लिए ऑनलाइन सर्विस की लॉन्चिंग के बाद हम इस स्कीम को लॉन्च करेंगे.'

जॉय ने कहा कि इस स्कीम के तहत सब्स्क्राइबर अपनी पीएफ के पैसे को गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे और उसके पैसे से ही लोन की मासिक किस्त का भुगतान कर सकेंगे. इस स्कीम के तहत ईपीएफओ सुविधा प्रदाता के तौर पर काम करेगा और सदस्यों को अफोर्डेबल होम लेने में मदद करेगा. इससे एंप्लॉयीज अपनी नौकरी के दौरान ही घर खरीद सकेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ईपीएफओ की जमीन खरीदने और सदस्यों के लिए घर तैयार करने की योजना नहीं है.

इससे पहले ईपीएफओ की ओर से नियुक्त किए गए पैनल ने भी एंप्लॉयीज के लिए इस तरह की स्कीम शुरू किए जाने का सुझाव दिया था. प्रस्तावित स्कीम के तहत ईपीएफओ मेंबर, बैंक या हाउसिंग एजेंसी और ईपीएफओ के बीच करार होगा. इसके तहत वह पीएफ की राशि को गिरवी रख सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...